Henley Passport Ranking 2025- पासपोर्ट का इस्तेमाल हममें से ज्यादा लोग यात्रा के समय ही करते हैं। किसी भी देश का पासपोर्ट सिर्फ ट्रैवल करने का माध्यम नहीं होता बल्कि पासपोर्ट से किसी भी देश की इकोनॉमी और मजबूती का भी पता चलता है।
यह सब हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की रैंकिंग से पता चलता है। वर्ष 2024 की तरह ही इस साल भी हेनले की पासपोर्ट रैंकिंग लिस्ट जारी हो चुकी है। इस पासपोर्ट रैंकिंग में कुछ देशों की रैंकिंग पहले की तरह ही है तो कुछ देशों की रैंकिंग में सुधार भी हुआ है।
Henley Passport Ranking 2025- हेनले पासपोर्ट इंडेक्स रैंकिंग से जानें किस देश का पासपोर्ट है कितना पॉवरफुल
सिंगापुर का पासपोर्ट है सबसे पावरफुल
पिछले साल की तरह साल 2025 में भी सिंगापुर के पासपोर्ट को सबसे ज्यादा पावरफुल माना गया है। इसका सीधा मतलब है कि आप सिंगापुर के पासपोर्ट को लेकर पूरी दुनिया के 195 देशों में बिना वीजा के ट्रैवल कर सकते हैं। इसके अलावा सबसे पावरफुल पासपोर्ट के कई और भी फायदे मिलते हैं।
जापान दूसरे नंबर पर
अपने डिसिप्लिन के लिए पूरी दुनिया में जाना जाने वाला जापान हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। जापान के पासपोर्ट के साथ 193 देशों में बिना वीजा के यात्रा की जा सकती है।
तीसरे नंबर पर है कई देश
हेनले की इस रैंकिंग के अनुसार तीसरे नंबर पर यूरोप के कई देशों के अलावा साउथ कोरिया का पासपोर्ट भी शामिल है। रैंकिंग में फिनलैंड, जर्मनी, फ्रांस, साउथ कोरिया, स्पेन के अलावा इटली को भी शामिल किया गया है। इन देशों के पासपोर्ट को लेकर 192 देशों में वीजा फ्री ट्रैवल किया जा सकता है। साथ ही कई अन्य सुविधाओं का भी लाभ इन देशों के नागरिकों को मिलता है।
View this post on Instagram
भारत की क्या है रैंकिंग
पिछले साल जहां भारत के पासपोर्ट को लेकर 58 देशों में घूम सकते थे तो इस साल 2025 में भारत की हेनले पासपोर्ट रैंकिंग में गिरावट हुई है। जिसकी वजह से भारत का पासपोर्ट सिर्फ 57 देशों के लिए ही वीजा फ्री है।
भारत के पड़ोसी देशों की क्या है स्थिति
हेनले की पासपोर्ट इंडेक्स रैंकिंग में भारत के पड़ोसी देशों की रैंकिंग काफी नीचे है। इस रैंकिंग में जहां श्रीलंका 96 नंबर पर है तो बांग्लादेश की रैंकिंग पाकिस्तान से भी बेहतर है। श्रीलंका का पासपोर्ट 44 देशों के लिए वीजा फ्री है। बांग्लादेश को हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में 100 नंबर की पोजीशन मिली है और इसका पासपोर्ट सिर्फ 40 देशों में ही वीजा फ्री है।
View this post on Instagram
पाकिस्तान का पासपोर्ट है बेहद कमजोर
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की रैंकिंग के अनुसार भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की रैंकिंग इस इंडेक्स में काफी गिर गई है। इससे वहां के कठिन हालातों का पता चलता है। इस रैंकिंग के अनुसार पाकिस्तान की रैंकिंग नेपाल से भी नीचे 103 नंबर पर है। पाकिस्तान का पासपोर्ट 33 विकासशील देशों के लिए हो वीजा फ्री है।
अमेरिका और यूएई भी है टॉप 10 में
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की रैंकिंग के अनुसार अमेरिकी पासपोर्ट 9वें नंबर पर और यूएई के पासपोर्ट को 10वाँ नंबर मिला है। जहां अमेरिकी पासपोर्ट 186 देशों में वीजा फ्री है तो यूएई के पासपोर्ट को लेकर आप बिना वीजा के 185 देशों में घूम सकते हैं।
View this post on Instagram
चीन है 60वें नंबर पर
कोविड जैसी भयंकर महामारी के बाद से ही चीन के पासपोर्ट रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है। कोविड में लोग चीन की यात्रा करने से भी कतराते थे तो अब हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की रैंकिंग में चीन ने अपने पासपोर्ट को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। इस रैंकिंग में चीन का पासपोर्ट 60वें नंबर पर है। चीन के पासपोर्ट को लेकर 85 देशों में बिना वीजा के ट्रैवल किया जा सकता है।
पासपोर्ट रैंकिंग में जहां कनाडा की रैंकिंग पिछले साल की तरह ही 7वीं है तो इजराइल और रूस की स्थिति बेहतर हुई है। इस रैंकिंग में इजरायल 19वें नंबर पर है तो वहीं रूस की रैंकिंग 46वीं बताई गई है। रूस के पासपोर्ट में पिछले साल की तुलना में 5 अंकों का सुधार हुआ है।
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की रैंकिंग उन सभी ट्रैवल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर लेकर आती है जो बिना वीजा के अलग अलग देशों में घूमना चाहते हैं। इससे जिन देशों की रैंकिंग में सुधार का पता चलता है वे देश यात्रा करने के लिए बेहतर माने जाते हैं।
इमेज क्रेडिट: Twitter & हेनले ग्लोबल
पुत्रदा एकादशी पर लगाएं ये भोग आएगी घर में सुख समृद्धि
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।