Heavy Snowfall Blankets Kashmir Valley: जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी जारी है। जम्मू–कश्मीर के गुलमर्ग, सोनमर्ग, डोडा, पुलवामा, गांदेरबल सहित चिनाब घाटी के इलाकों में तेज बर्फबारी का मजा पर्यटक ले रहे हैं। यहां का तापमान बर्फबारी के बाद माइनस में चला गया है।
गुलमर्ग और श्रीनगर सहित जम्मू-कश्मीर में ठंड बढ़ गई है। पहाड़ों में बर्फबारी होने के बाद से नजारा काफी खूबसूरत हो गया है। पहाड़ों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। जिसका आनंद यहां घूमने आए टूरिस्टों के अलावा स्थानीय लोग भी ले रहे हैं।
Heavy Snowfall Blankets Kashmir Valley: बर्फ की चादर से ढका कश्मीर, हो रही है भयंकर बर्फ़बारी !!
आवागमन हुआ ठप
भारी बर्फबारी के बीच कई जगहों पर सड़क और रेल मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है। इसका असर यहां आने वाले टूरिस्टों पर पड़ा है। कई जगहों पर सड़क मार्ग के बंद होने से टूरिस्ट बीच में ही फंस गए हैं। वहीं बर्फबारी से रेल मार्ग को भी बंद करना पड़ा था।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार श्रीनगर हवाई अड्डे के रनवे को भी भारी बर्फबारी के बाद बंद करना पड़ा। जिसका असर यहां की नियमित उड़ानों पर पड़ा है।
Heavy snowfall disrupts life in Jammu and Kashmir; flights and rail services suspended@nazir_masoodi reports#Snowfall #JammuandKashmir pic.twitter.com/JdCP9xznhJ
— NDTV (@ndtv) December 28, 2024
कई फीट तक जमी बर्फ
कश्मीर घाटी में हो रही बर्फबारी से जहां पर्यटकों में हर्ष और उल्लास है तो वहीं जम्मू–कश्मीर के मुख्य शहरों में कई फीट तक बर्फ जम गई है। इनमें कुलगाम, अनंतनाग, शोपियां, कांजीगुड़, गुलमर्ग और श्रीनगर जैसे प्रमुख शहर हैं। इन शहरों में करीब 2 से 3 फीट बर्फ जम चुकी है। इससे इन रास्तों से जा रहे वाहन फंसे हुए हैं।
View this post on Instagram
गुलमर्ग में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन
भारी बर्फबारी के चलते गुलमर्ग के रास्ते में कई टूरिस्ट फंस गए थे। 65 से ज्यादा टूरिस्टों को भारतीय सेना ने रेस्क्यू करके बचा लिया है। सेना ने बताया कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन को इंडियन आर्मी की चिनार कोर ने अंजाम दिया है। (Heavy Snowfall Blankets Kashmir Valley)
#ChinarWarriors to the Rescue.
Chinar Warriors responded to a distress call from civil administration to evacuate tourists stranded due to unprecedented heavy snowfall in tourist destination of Gulmarg and the subsequent closure of the road to Tanmarg. Providing assistance in… pic.twitter.com/cgy0bBylX0
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) December 28, 2024
रास्तों में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। इसके अलावा चिनार वॉरियर्स अभी भी उस क्षेत्र में तैनात है और बर्फ के बीच फंसे टूरिस्टों और स्थानीय लोगों को बाहर निकालने का काम कर रही है।
वायरल हो रहे कई वीडियो
भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाने वाला कश्मीर वास्तव में किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इस बर्फबारी के मौसम में यहां का नजारा बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रहा है।
Locals in #Ganderbal open their hearts & homes tobthe tourists stranded on roads due to heavy snowfall. This is the kind of humanity & hospitality Kashmir is known for…
Tourists sharing their heartfelt experiences in #BadaltaKashmir.
pic.twitter.com/IXRcfa9F1q— Umi Rasheed (@rasheed_umi) December 28, 2024
Heavy Snowfall Blankets Kashmir Valley: जहां लोग बर्फबारी का मजा ले रहे हैं तो वही स्थानीय लोग बीच रास्ते में फंसे सैलानियों को अपने घरों और मस्जिदों में आमंत्रित भी कर रहे हैं। वे टूरिस्टों के लिए रहने और खाने का इंतजाम भी कर रहे हैं। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं।
VIDEO | Jammu and Kashmir: Locals provide food, water to passengers stranded due to heavy snowfall in Kullan, Ganderbal. #JammuandKashmir #Snowfall pic.twitter.com/StrILr7MuS
— Press Trust of India (@PTI_News) December 28, 2024
अभी होगी बर्फबारी
आईएमडी की मानें तो अभी कुछ दिनों तक कश्मीर घाटी में बर्फबारी जारी रहेगी। बर्फबारी के कारण जम्मू–कश्मीर का तापमान और भी नीचे जा सकता है। वहीं यहां पर होने वाली बर्फबारी का असर कुछ दिनों के बाद उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है। इसके लिए IMD ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड का अलर्ट जारी किया हुआ है।
इमेज सोर्स: Twitter
खून बढ़ाने के लिए खाएं ये 4 चीजें
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।