Happy Teacher’s Day 2024: जीवन में सफलता पाने के लिए शिक्षक का बहुत ही ज्यादा महत्व है, शिक्षक देश के भविष्य और युवाओं की जीवन को बनाने और उसे आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्राचीन काल से ही गुरुओं का हमारे जीवन में बहुत ही ज्यादा योगदान रहा है, गुरुओं के द्वारा प्राप्त ज्ञान से ही हम सफलता के शिखर तक पहुंचते हैं।
यही वजह है कि हमारे देश में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बहुत ही ज्यादा उत्साह के साथ मनाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिक्षक दिवस 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है? तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि शिक्षक दिवस 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है और हमारे जीवन में शिक्षक की क्या भूमिका होती है?
Happy Teacher’s Day 2024: हमारे जीवन में शिक्षक की क्या भूमिका होती है?
शिक्षक ज्ञान और बुद्धि के सच्चे प्रतिरूप होते हैं जो विद्यार्थी को जागरूकता और शिक्षा के द्वारा जीवन जीने की सही दिशा बताते हैं। शिक्षक हमारे जीवन में प्रकाश के स्रोत होते हैं और हमारे जीवन में सफलता के पीछे हमारे शिक्षकों का ही महत्वपूर्ण योगदान होता है।
एक शिक्षक विद्यार्थी के जीवन में ज्ञान कौशल स्तर, आत्मविश्वास बढ़ाने और सफलता प्राप्त करने के लिए सही रास्ता चुनने में हमारी मदद करते हैं। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी का यह कर्तव्य है कि शिक्षकों के अमूल्य योग दान के लिए पूरे साल में कम से कम 1 दिन उनका धन्यवाद अवश्य करें इसीलिए कहते हैं-
।। गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरः ।।
।। गुरुर्साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः ।।
जानिए 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस?
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक दार्शनिक और महान शिक्षक थे जिनका शिक्षा में काफी लगाव था, आपको बता दे वह स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति तथा दूसरे राष्ट्रपति थे। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का कहना था कि “जब कभी भी कहीं से भी कुछ सीखने को मिले, तो उसे तभी अपने जीवन में उतार लेना चाहिए।”
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन अपने छात्रों को पढ़ाते वक्त उनके बौद्धिक विकास पर बहुत ज्यादा ध्यान देते थे जिस वजह से वे छात्रों के बीच बहुत ही लोकप्रिय शिक्षक थे।
एक बार शिष्यों ने मिलकर उनका जन्मदिन मनाने को सोचे और इसके लिए जब छात्र उनसे अनुमति लेने गए तब डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा कि “यदि मेरा जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा तो मुझे गर्व होगा।”
तब से लेकर आज तक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में उनके जन्मदिवस 5-सितंबर को, शिक्षक दिवस के रूप में पूरे भारत में मनाया जाने लगा।
लेटेस्ट पोस्ट: मात्र 9.99 लाख रुपए की कीमत पर ढेर सारे फीचर्स के साथ, टाटा कर्व पेट्रोल और डीजल भारत में हुई लॉन्च
इसे भी पढ़ें: ब्रुनेई और सिंगापुर की यात्रा पर पीएम मोदी, होंगे कई महत्वपूर्ण समझौते
Image: Freepik
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।