Ground Zero Special Screening For BSF- धरती का स्वर्ग और भारत का स्विट्ज़रलैंड कहा जाने वाला कश्मीर भारतीयों के साथ साथ विदेशी सैलानियों के बीच भी काफी लोकप्रिय है। हर साल यहां लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं। जम्मू और कश्मीर वैसे तो घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है, लेकिन आए दिन यहां आतंकवादी हमले भी होते रहते हैं। जिसकी वजह से जम्मू कश्मीर के कई उद्योगों पर असर भी पड़ा है।
पिछले कई दशकों के दौरान यहां कई बड़ी आतंकवादी घटनाएं हो चुकी हैं और अभी भी छोटी मोटी हिंसा होती रहती है, जिसे कंट्रोल करने के लिए पूरे राज्य में केंद्र सरकार की तरफ से मिलिट्री फोर्सेज की तैनाती भी की गई है। इस बीच जम्मू के लोगों के साथ साथ हम सभी के लिए एक खुशखबरी मिल रही है।
1980 – 90 के दौरान होने वाली फिल्मों की शूटिंग को जम्मू में फिर से शुरू किया गया है। इसकी शुरुआत इमरान हाशमी ने अपनी फिल्म Ground Zero से की है। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग बीएसएफ के जवानों के लिए श्रीनगर में रखी गई थी, जिसमें जवानों की धमाकेदार एंट्री हुई।
Ground Zero Special Screening For BSF- श्रीनगर में फिल्म ग्राउंड जीरो का हुआ स्पेशल प्रीमियर
सेना के जवानों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग
कश्मीर के हालातों पर ही बनी फिल्म Ground Zero की स्पेशल स्क्रीनिंग बीएसएफ के जवानों के लिए की गई। श्रीनगर में लगभग 38 सालों के बाद किसी फिल्म की शूटिंग और स्क्रीनिंग की गई है। इससे साफ जाहिर है कि घाटी में माहौल बदल रहा है और लोग आगे बढ़ने और अपने भविष्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं। श्रीनगर में पीवीआर में आयोजित इस स्क्रीनिंग में अभिनेता इमरान हाशमी के साथ BSF के जवानों की शानदार एंट्री हुई।
#GroundZero breaks ground, becomes Kashmir Valley’s first high profile #Bollywood movie premiere in four decades; special invitees of the screening include BSF jawans and officers. @MirFareed2 tells us more in this report. #ReporterDiary pic.twitter.com/wYpdXM0VO8
— IndiaToday (@IndiaToday) April 19, 2025
क्या है फिल्म की कहानी
एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो (Ground Zero Special Screening For BSF) की बात की जाय तो यह फिल्म संसद हमले के आरोपी जैश–ए–मोहम्मद के कमांडर के ऊपर चले अभियान पर केंद्रित है। इस अभियान में आर्मी ने संसद हमले के आरोपी को मार गिराया था। फिल्म में मुख्य भूमिका इमरान हाशमी ने निभाई है।
BSF ने किया फुल सपोर्ट
View this post on Instagram
तीन दशकों के बाद कश्मीर में हो रही शूटिंग के अपने अनुभव को बताते हुए फिल्म के को–प्रोड्यूसर अभिषेक कुमार ने कहा कि वैसे तो कश्मीर में शूटिंग बहुत ही चैलेंजिंग है। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग (Ground Zero Release Date) के दौरान BSF ने हमें बहुत सपोर्ट किया।
पहले हमें डर लग रहा था, लेकिन बीएसएफ की मदद और सपोर्ट की वजह से ही हम सभी ने फिल्म की शूटिंग को समय से पूरा किया। इस दौरान BSF ने हमारी पूरी यूनिट का अच्छे से ख्याल भी रखा। शूटिंग के बाद ही यह अहसास हुआ कि कश्मीर में भी बदलाव आया है और यहां के लोग भी आतंक को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहते हैं और अपने भविष्य को संवारना चाहते हैं।
सरकार कर रही पूरी मदद
View this post on Instagram
फिल्म ग्राउंड जीरो की शूटिंग और स्क्रीनिंग के दौरान मिल रही सुविधाओं से यह पता चल रहा है कि जम्मू कश्मीर में माहौल को बेहतर बनाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। अब यहां डल झील के किनारे रामकथा का भी आयोजन किया जा रहा है। रोड डेवलेपमेंट के साथ घाटी में कन्वेंशन सेंटर और स्टेडियम बनाए जा रहे हैं, जिससे यहां के होनहार बच्चे अपना भविष्य बेहतर कर सकें।
आगे भी होगी अन्य फिल्मों की शूटिंग
View this post on Instagram
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में कई बेहद खूबसूरत लोकेशन हैं जहां फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है। लोगों के अंदर बैठे डर को खत्म करने के बाद ही यहां अन्य फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है। बेहतर व्यवस्था की वजह से आने वाले समय में यहां कई बड़ी बजट की फिल्मों की शूटिंग (Ground Zero Release Date) हो सकती है। इससे कश्मीर के लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही, इस राज्य की इकोनॉमी भी सुधरेगी।
कश्मीरवासियों में दिखा जोश
एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म Ground Zero की स्पेशल स्क्रीनिंग को लेकर कश्मीरवासियों में एक अलग ही जोश और उत्साह दिखाई दिया। 38 सालों के लंबे इंतजार के बाद किसी फिल्म की स्क्रीनिंग से आम नागरिक बेहद खुश नजर आए।
फिल्म ग्राउंड जीरो सिनेमाघरों में 25 अप्रैल को रिलीज (Ground Zero Release Date) होने वाली है। आज ही अपने नजदीकी थिएटर में फिल्म की एडवांस टिकट बुक कराएं और परिवार के साथ फिल्म का मजा लें।
इमेज क्रेडिट: Twitter
दिल्ली के मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत गिरी, 4 की मौत, कई घायल
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।