Central Government Ended The No Detention Policy: केंद्र सरकार ने आज शिक्षा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इसके अनुसार अभी तक लागू की जा रही नो डिटेंशन पॉलिसी को केंद्र सरकार ने खत्म करने का निर्णय लिया है। यह पॉलिसी कक्षा 5 और कक्षा 8 के स्टूडेंट को प्रमोट करने के लिए बनाई गई थी।
Central Government Ended The No Detention Policy: केंद्र का बड़ा फैसला, नो डिटेंशन पॉलिसी को किया खत्म
नहीं लागू होगी नो डिटेंशन पॉलिसी
केंद्र सरकार ने अहम फैसला लेते हुए बताया कि अब से किसी भी क्लास के स्टूडेंट के लिए इस पॉलिसी को लागू नहीं किया जा सकेगा। अभी तक इस पॉलिसी को आधार बनाकर कक्षा 5 और कक्षा 8 के स्टूडेंट को फेल होने पर भी अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता था। इससे कमजोर स्टूडेंट भी पास हो जाते थे।
The Union Education Ministry has taken a big decision and abolished the ‘No Detention Policy’.
Students who fail the annual examination in classes 5 and 8 will be failed. Failed students will have a chance to retake the test within two months, but if they fail again, they will… pic.twitter.com/MK8MC1iJ0a
— DD News (@DDNewslive) December 23, 2024
देनी होगी दुबारा परीक्षा
पॉलिसी के खत्म होने के बाद अब यदि कोई स्टूडेंट कक्षा 5 या कक्षा 8 में वार्षिक एग्जाम में फेल होता है तो स्कूल की तरफ से उसे अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा। ऐसे छात्रों को 2 महीने का समय दिया जायेगा जिससे वे परीक्षा की तैयारी करके फिर से एग्जाम दे सकें और पास हो सकें। फेल होने वाले सभी स्टूडेंट्स पर यह नियम लागू होगा।
कई राज्यों में लागू नहीं होती पॉलिसी
वर्ष 2019 में आरटीई में जब संशोधन हुआ उसके बाद से ही भारत के 15 से अधिक राज्यों ने अपने यहां इस पॉलिसी को खत्म कर दिया था। अब केंद्र सरकार के फैसले के बाद “नो डिटेंशन पॉलिसी “ को पूरे देश से समाप्त कर दिया गया है।
No Detention Policy: सरकार ने क्यों खत्म की नो डिटेंशन पॉलिसी. #NoDetentionPolicy #EducationMinister #School #KhabarTohSamjhiye pic.twitter.com/bygF7e5L8T
— News18 Bihar (@News18Bihar) December 23, 2024
स्किल डेवलपमेंट पर है जोर
केंद्र सरकार ने यह महत्वपूर्ण फैसला छात्रों के हित और वर्तमान में पढ़ने वाले स्टूडेंट की स्किल डेवलेपमेंट को बढ़ावा देने के लिए लिया है। इस पॉलिसी के खत्म होने के बाद स्टूडेंट को पढ़ाई करके कक्षा में पास होने का ही विकल्प बच गया है। अब आगे से कोई भी छात्र फेल होने पर अगली कक्षा में प्रमोट नहीं हो सकेगा।
एक दिन में नहीं लिया गया फैसला
इस पॉलिसी को पूरे देश से खत्म करने का निर्णय एक दिन में अचानक नहीं लिया गया। इसके लिए केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने पहले एक कमेटी बनाई। इस कमेटी ने पूरे देश में शिक्षा की गुणवत्ता की जांच करने के बाद “ नो डिटेंशन पॉलिसी “ को खत्म करने का सुझाव दिया। कमेटी के अनुसार अधिकतर स्कूलों में इस पॉलिसी का गलत इस्तेमाल हो रहा था।
@EduMinOfIndia @directorbasicup @SarvendraEdu @thisissanjubjp @basicshiksha_up@BasicshikshakC@Info_4Education
Good decision by Govt
No Detention Policy is now changed .
It will bring glory to system. pic.twitter.com/skZen5UBWv— BasicMadhyamikMERGER (@BasicMerger) December 23, 2024
स्टूडेंट कक्षा 5 और कक्षा 8 में ही अपनी पढ़ाई को लेकर बहुत लापरवाह हो रहे हैं और उनकी स्किल को डेवलप करने के लिए इस तरह की पॉलिसी को खत्म करना बेहद जरूरी है।
अखरोट खाने के 10 कमाल के फायदे, जान कर हो जायेंगे हैरान !!
सभी सरकारी स्कूलों पर लागू होगा नया नियम
केंद्र सरकार के इस फैसले को सभी सरकारी स्कूलों को मानना अनिवार्य होगा। इसमें केंद्रीय स्कूल, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल के अलावा केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी सरकारी स्कूल शामिल हैं।
पॉलिसी खत्म होने पर पेरेंट्स ने जताई खुशी
जब से इस नो डिटेंशन पॉलिसी को लागू किया गया था, तभी से इस पर सवाल उठाए गए थे। कई स्कूलों के अलावा बोर्ड और पेरेंट्स ने भी इस पर आपत्ति जताई थी। सभी का मानना था कि फेल होने पर दूसरी कक्षा में प्रमोट करने से छात्रों के भविष्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता था।
अब जब इस पॉलिसी को खत्म कर दिया गया है तो बच्चों के पेरेंट्स सरकार के इस फैसले से काफी खुश नजर आए। उन्होंने सरकार के इस फैसले को छात्रों के हित के लिए बेहद जरूरी बताया।
इमेज क्रेडिट: Freepik & Twitter
बारिश और ठंड से लोगों का हुआ बुरा हाल, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट माइनस में जा सकता है पारा
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।