Google New Android 15 Features: Google ने अपने नए और बेहतरीन एंड्रॉयड 15 के बीटा वर्जन को लांच कर दिया है। अभी यह बीटा वर्जन गूगल के पिक्सेल और कुछ गिने चुने स्मार्टफोन के लिए ही उपलब्ध है।
परन्तु कुछ और टेस्टिंग के बाद इसे अधिकतर स्मार्टफोन के लिए अवेलेबल करा दिया जायेगा। Android 15 की लॉन्चिंग इसलिए भी ख़ास है क्यूकि इसमें Google ने कुछ नए और बेहतरीन फीचर्स को ऐड किया है। ये फीचर्स सिक्योरिटी और यूजर एक्सपीरियंस के लिए बहुत ही अच्छे माने जा रहे हैं।
Google New Android 15 Features: गूगल ने लांच किया एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन
कब किया लांच
गूगल ने अपने फरवरी 2024 में एंड्राइड 15 का डेवलपर वर्जन लांच किया था और टेस्टिंग के दौरान इसमें कई बदलाव करने पड़े और अप्रैल 2024 में पहली बार Android 15 का बीटा वर्जन लांच किया था। मई में गूगल के डेवलपर कॉन्फ्रेंस में इसके दूसरे बीटा वर्जन को लांच किया गया।
गूगल ऑफिसियल की माने तो Android 15 के 4 बीटा वर्जन की टेस्टिंग होनी है। इस टेस्टिंग में इस एंड्रॉयड की सिक्योरिटी और दूसरी कमियों को दूर करके जुलाई या अगस्त 2024 तक इसका फाइनल वर्जन लांच कर दिया जायेगा।
Google के अनुसार इस साल अक्टूबर तक यह सभी लेटेस्ट स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध हो जायेगा। अक्टूबर 2024 के बाद से आप अपने स्मार्टफोन को लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 में अपग्रेड करके इसके ख़ास फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं।
गूगल और एंड्रॉयड वर्जन
Google लगभग हर 6 से 9 महीने के बीच में अपने एंड्रॉयड के फीचर्स को अपडेट करता रहता है। अगर गूगल के एंड्रॉयड वर्जन को देखें तो गूगल ने अपने एंड्रॉयड वर्जन का नाम किसी ना किसी मिठाई के कोडनेम पर ही रखा है। इनमें कुछ एंड्रॉयड वर्जन जैसे – एंड्रॉयड डोनट, एंड्रॉयड जिंजरब्रेड, एंड्रॉयड जेली बीन, एंड्रॉयड किटकैट, एंड्रॉयड लॉलीपॉप, एंड्रॉयड मार्शमेलो और एंड्रॉयड पाई प्रमुख हैं।
एंड्रॉयड 10 के लांच के बाद ऐसा लगने लगा कि अब गूगल सिर्फ नंबर का ही इस्तेमाल करेगा परन्तु एंड्रॉयड 15 को भी गूगल ने एक कोडनेम दिया है। सोर्स की मानें तो एंड्रॉयड 15 को वेनिला आइसक्रीम नाम दिया गया है।
इस पोस्ट में हम एंड्रॉयड 15 के कुछ मुख्य फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। हालांकि अभी भी यह टेस्टिंग फेज में ही है। इसके सभी फीचर्स फाइनल रिलीज़ के बाद ही पता चलेंगे। फिर भी कुछ मुख्य फीचर्स को जानते हैं जो एंड्रॉयड 15 में मौजूद रहने वाले हैं।
ऐप स्केलिंग
नए एंड्रॉयड 15 के इस बेहतरीन फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन के ऐप्स ऑटोमेटिकली पूरी स्क्रीन पर आ जायेंगे। इसके लिए कोई सेटिंग नहीं करनी पड़ेगी। सिर्फ आपका फ़ोन लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन पर अपडेट होना चाहिए। Google ने इस फीचर को ख़ास तौर पर नेत्रहीनों के लिए बनाया है।
ब्रेल लिपि सपोर्ट
गूगल के इस एंड्रॉयड अपडेट में नेत्रहीनों के लिए मददगार ब्रेल लिपि को अपग्रेड किया गया है। इससे उन्हें स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने में आसानी होगी। इसमें डिस्प्ले के अलावा कई ऐसे ऑप्शन मौजूद हैं जो ब्रेल लिपि के उपयोग को बढ़ावा देते हैं।
इसे भी पढ़ें: कड़ी धुप और गर्मी में अपने कार को कूल रखने के लिए अपनाये ये आसान टिप्स
नेटवर्क की सिक्योरिटी
इस नए अपडेट में एक ऐसी सेटिंग्स सामने आ रही है जिसमें यूजर अपने नेटवर्क की सिक्योरिटी को और भी मजबूत कर सकता है। इसमें एन्क्रिप्शन सेटिंग्स और नेटवर्क शेयरिंग पर कण्ट्रोल शामिल हैं।
मल्टीटास्किंग
गूगल ने अपने Android 15 में मल्टीटास्किंग में बहुत सुधार किया है। इसमें पहले से मौजूद स्प्लिट-स्क्रीन को और भी यूजर फ्रेंडली किया है। आप इसमें एक साथ कई ऐप को चला सकते हैं और इन ऐप को टास्कबार में पिन भी कर सकते हैं।
सिक्योर फोल्डर
गूगल ने अपने एंड्रॉयड के नए वर्जन में सिक्योरिटी पर विशेष ध्यान दिया है। इसमें सबसे प्रमुख फीचर यह है कि जब आप अपने फ़ोन का एक्सेस किसी काम से दूसरे को देते हैं तो वह यूजर आपके सभी फ़ोल्डर्स को देख सकता था।
परन्तु एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन में एक सिक्योर फोल्डर बन जाता है ,इसमें आप जो भी डाटा रखते हैं उनको कोई और नहीं देख सकता है। एक तरह से यह आपके फ़ोन की प्राइवेट फाइल्स को छुपाने का काम करता है। सैमसंग के कुछ स्मार्टफोन में ये फीचर्स अभी भी आते हैं।
सैटेलाइट कनेक्टिविटी
अपने इस नए अपडेट में गूगल ने मोबाइल डाटा या वाई फाई के अलावा सैटेलाइट से इंटरनेट के इस्तेमाल पर फोकस किया है। और उम्मीद है कि अपने आने वाले कुछ अपडेट में गूगल स्मार्टफोन में आईफोन की तरह, सैटेलाइट मैसेजिंग के फीचर को अपग्रेड कर सकता है।
Google के लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 में ये कुछ अपडेट्स आपको देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा और भी लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए आप Androidauthority या गूगल के एंड्रॉयड पेज को विजिट कर सकते हैं।
इमेज सोर्स: Pixabay & Unsplash
इसे भी पढ़ें: दुनिया की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला के बारे में कुछ रोचक तथ्य
लेटेस्ट पोस्ट: अपनायें बुद्ध के इन नियमों को और बनाये अपनी जिंदगी आसान
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।