Ranya Rao Gold Smuggling News- कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरू एयरपोर्ट पर सोने की स्मगलिंग करते हुए गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 15 किलो सोना बरामद किया गया है, जो उन्होंने स्पेशल तरीके से बनाए गए जैकेट में छुपाया था। प्राप्त सोने की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
Ranya Rao Gold Smuggling News- करोड़ों की गोल्ड स्मगलिंग में अरेस्ट हुई एक्ट्रेस रान्या राव
दुबई से ला रही थीं सोना
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस रान्या राव पिछले कुछ सालों से लगातार दुबई की यात्रा कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने अधिकतर बार एयरपोर्ट की सिक्योरिटी को चकमा दे कर सोने की तस्करी भी की है।
इस बार भी एक पुलिस कांस्टेबल की मदद से सिक्योरिटी चेक से बचने की कोशिश करने पर डीआरआई (DRI) की टीम ने उन्हें एयरपोर्ट से सोने के साथ पकड़ लिया। DRI की टीम को पहले से सूचना मिली थी कि एक्ट्रेस रान्या राव के पास सोना मौजूद हो सकता है।
कहां छुपाया था सोना
रान्या राव ने सोने की तस्करी के लिए जैकेट और बेल्ट को स्पेशल टाइप से डिजाइन करवाया था। मॉडिफाइड जैकेट और बेल्ट में वह सोने की छड़ों को छिपाती थीं और एयरपोर्ट से बाहर निकलने में खास लोगों की मदद लेती थीं। इस तरह बिना सिक्योरिटी चेक के वह बहुत ही आराम से सोने की तस्करी कर रही थीं।
Shockwaves in the film industry! Actress Ranya Rao was caught sm*ggl!ng 14.8kg gold worth ₹12.5 crore at Bengaluru airport. The DRI intercepted her after multiple Dubai trips, and she allegedly posed as a top cop’s daughter to evade checks.#localtak #ranyarao #bengaluruairport pic.twitter.com/vEociQa2IN
— LocalTak™ (@localtak) March 6, 2025
साल में 25 से ज्यादा बार की है दुबई की यात्रा
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुई रान्या राव पिछले एक साल में 25 से ज्यादा बार दुबई जा चुकी हैं। खुफिया एजेंसियों को उन पर तब शक हुआ जब एक्ट्रेस ने 15 दिनों के अंदर ही दुबई की चार बार यात्रा की। इसके बाद उन पर नजर रखी जाने लगी और अंततः डीआरआई की स्पेशल टीम ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही सोने के साथ पकड़ लिया।
Gold smuggling case: Kannada actor Ranya Rao went to Dubai 27 times this year; agencies cite national security concerns#NewsToday | @SardesaiRajdeep pic.twitter.com/n5Oz6kp7mZ
— IndiaToday (@IndiaToday) March 6, 2025
पिता है एक आईपीएस अधिकारी
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के पिता रामचंद्र राव कर्नाटक के सीनियर आईपीएस ऑफिसर हैं। अपनी बेटी के गोल्ड स्मगलिंग में पकड़े जाने पर वह खुद हैरान हैं।
#BreakingNews: Ranya Rao’s DGP father, Ramchandra Rao speaks to #TimesNetwork over gold smuggling case
Says, “She is not my biological daughter.. learnt about her arrest from media”@NehaHebbs shares more details | @aayeshavarma pic.twitter.com/QRekT9I1SK
— Mirror Now (@MirrorNow) March 6, 2025
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक आईपीएस अधिकारी के रूप में काम करते हुए उन्हें कई साल बीत चुके हैं लेकिन आज तक उनके करियर पर किसी भी तरह का कोई इल्जाम नहीं लगा है। अब वह अपनी बेटी की इस करतूत से बहुत ही हैरान और परेशान हैं।
नारियल तेल में विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर लगाने के फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान !!
सौतेली बेटी है रान्या राव
Maanikya Actress Ranya Rao’s Gold Smuggling Case: ಬಗೆದಷ್ಟು ಬಯಲು ರನ್ಯಾ ಚಿನ್ನದ ಸೀಕ್ರೆಟ್! | Karnataka
WATCH #RepublicKannada LIVE: https://t.co/c4LtlT5DRW#ranyarao #gold #dubai #smuggling #kempegowdainternationalairport #kempegowadaairport #republickannada #kannadanews… pic.twitter.com/rp4w0iIRhZ
— Republic Kannada (@KannadaRepublic) March 6, 2025
रान्या राव पिता रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। पहली पत्नी की मृत्यु के बाद पिता रामचंद्र ने जब दूसरी शादी की तो दूसरी पत्नी के दो बच्चों में से एक रान्या हैं। पिता के अनुसार पिछले कुछ सालों से वह उनके साथ नहीं रह रही थी। अपने पति जतिन के साथ अलग फ्लैट में रह कर उन्होंने इस तस्करी को अंजाम दिया है।
कौन हैं पति जतिन
रान्या राव के पति जतिन हुक्केरी एक प्रोफेशनल आर्किटेक्ट हैं। जतिन का आर्किटेक्ट का बिजनेस भारत के साथ साथ लंदन में भी फैला हुआ है। इससे ही वे अच्छा पैसा कमाते हैं।
जांच एजेंसियां अभी यह पता लगा रही हैं कि गोल्ड स्मगलिंग में रान्या राव के साथ जतिन भी शामिल हैं या नहीं। कहीं ऐसा तो नहीं कि उन्होंने अपने कॉन्टैक्ट के जरिए दुबई से सोने की तस्करी करवाई है।
अधिकारियों के मुताबिक गोल्ड स्मगलिंग में भारत सहित विदेशों के कई बड़े और नामी लोग भी शामिल हो सकते हैं। रान्या राव किसी बड़े नेटवर्क का एक छोटा सा हिस्सा हो सकती हैं। यह बात अब जांच के बाद ही सामने आ पाएगी। फिलहाल रान्या राव हिरासत में है। उनकी जमानत याचिका को कोर्ट ने नामंजूर कर दिया है।
इमेज सोर्स: Twitter
वोल्वो ने किया नई XC90 को भारत में लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ हुई पेश

ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।