Girija Devi Temple Fire Accident: उत्तराखंड के रामनगर में आज दोपहर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी जिसने पूरे रामनगर शहर को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया। दरअसल यहाँ के प्रसिद्ध गिरिजा देवी मंदिर में आज दोपहर को 1 और 2 बजे के बीच में एक छोटी से गलती से आग लग गयी।
इसमें यहाँ पर अस्थायी रूप से बनी लगभग 15 दुकानों में रखा हुआ सामान जलकर ख़ाक हो गया।
Girija Devi Temple Fire Accident: उत्तराखंड के गिरिजा देवी मंदिर में हुआ बड़ा हादसा
कैसे लगी आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर के समय मंदिर परिसर में से एक जलती हुई धूप बत्ती मंदिर से नीचे बनी दुकान के ऊपर गिरी और उसके बाद दुकान के ऊपर एक चुन्नी में आग सुलगने लगी। तेज हवा के चलने के कारण जब तक दुकानदार कुछ समझ पाते छोटी सी चिंगारी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया।
इससे मंदिर परिसर के नीचे प्रसाद और चाय-नाश्ते के लिए बनी दुकानों में कपड़ों में आग फ़ैल गयी और देखते ही देखते पूरे मंदिर परिसर में भाग-दौड़ होने लगी। इससे सबसे ज्यादा नुकसान उन सभी छोटे दुकानदारों का हुआ जो अपनी आजीविका के लिए इन दुकानों पर ही निर्भर थे।
भक्तों की समझदारी
चैत्र नवरात्र के ठीक एक दिन पहले दर्शन के लिए आए भक्तों ने इस परिस्थिति में सूझबूझ का परिचय देते हुए आग के बीच में आने वाली एक दूकान को तोड़ दिया। इसके कारण आग बहुत दूर तक नहीं फ़ैल पायी। लोगों द्वारा मौके पर फायर ब्रिग्रेड को बुलाया गया। जिससे आग को काबू में किया जा सका।
सूचना पाकर रामनगर जिले के मुख्य अग्रिशमन अधिकारी गौरव किरार, सीओ बीएस भंडारी और अन्य अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
कहाँ है गिरिजा देवी मंदिर
गिरिजा देवी मंदिर एक प्राचीन हिंदू देवी मंदिर है। यह कॉर्बेट नेशनल पार्क के समीप ही उत्तराखंड के रामनगर में गर्जिया गांव में स्थित है। देवी के पवित्र शक्ति मंदिर के रूप में इसकी गिनती होती है। कोसी नदी के किनारे एक बड़ी चट्टान के ऊपर यह मंदिर बना है।
प्रत्येक कार्तिक पूर्णिमा के दौरान यहाँ पर हजारों भक्त दर्शन के लिए आते हैं। इसके अलावा नवरात्रि के दिनों यहाँ भक्तों की भीड़ देखने जाएगी।
इमेज क्रेडिट: https://localkhabar.buzz/
इसे भी पढ़ें: 700 किलोमीटर नीचे वैज्ञानिकों द्वारा विशाल महासागर की खोज
लेटेस्ट पोस्ट: जानें सूर्य ग्रहण कब लगेगा और इस दिन सूतक लगेगा या नहीं
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।