Gautam Adani Bribery Case in US: जाने मानें बिजनेसमैन गौतम अडानी को आज पूरा विश्व जानता है। भारतीय शेयर बाजार में अडानी ग्रुप के शेयर अपनी अलग पकड़ बनाए हुए हैं। ऐसे में शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए आज एक बुरी खबर मिल रही है।
दरअसल अमेरिका की कोर्ट में गौतम अडानी को एक प्रोजेक्ट के लिए अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगा है। इससे स्टॉक मार्केट के साथ साथ अडानी ग्रुप के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है।
Gautam Adani Bribery Case in US: गौतम अडानी पर फ्रॉड के आरोप के चलते क्रैश हुआ स्टॉक मार्केट
क्या है आरोप
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमेरिका की फेडरल कोर्ट ने एक अमेरिकी कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी पर अरेस्ट वारंट जारी किया है। गौतम अडानी और उनके साथ के कुछ लोगों को अमेरिका में सोलर एनर्जी से जुड़े एक प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए अधिकारियों को लगभग 250 मिलियन डॉलर यानि दो हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा की रिश्वत देने का आरोप लगा है।
कोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप के कई सदस्यों ने मिलकर पूरी प्लानिंग से इस प्रोजेक्ट से जुड़े भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर अरबों डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट को हासिल करने की योजना बनाई थी।
जाने उत्पन्ना एकादशी की सही तिथि, पूजा विधि और पारण समय
शेयर मार्केट में गिरे अडानी के स्टॉक
अमेरिका से आई इस खबर के बाद आज सुबह से ही अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर 20% से भी ज्यादा नीचे गिर गए। इन कंपनियों ने अडानी गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी, एसीसी सीमेंट, अडानी पोर्ट्स के अलावा अडानी विल्मर के शेयर शामिल हैं। अडानी ग्रुप के शेयरों के नीचे लुढ़कने से स्टॉक मार्केट में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट आने वाले दिनों में भी बनी रह सकती है।
कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
अमेरिकी कोर्ट के आदेश की खबर मिलते ही विपक्षी पार्टी कांग्रेस के कई नेताओं ने पीएम मोदी सहित गौतम अडानी के ऊपर गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए।
LIVE: Press Conference | AICC HQ, New Delhi https://t.co/mHekba8CL4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 21, 2024
राहुल गांधी ने जहां गौतम अडानी को गिरफ्तार करने की मांग के साथ साथ इस पूरे मामले की जांच जेपीसी ( Joint Parliamentary Committee ) से कराने की मांग भी की। वहीं कुछ अन्य नेताओं ने इस पूरे मामले में पीएम मोदी के शामिल होने की बात को माना।
अरबपतियों की सूची से भी हुए बाहर
अमेरिकी फेडरल कोर्ट द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद जहां गौतम अडानी की नेट वर्थ में कमी आई है। इससे गौतम अडानी अरबपति लोगो की टॉप 20 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं।
आने वाले दिनों में इस मामले को लेकर गौतम अडानी की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं।
इमेज क्रेडिट: Twitter
चार गुना तक बढ़ जाएगी चेहरे की रौनक सर्दियों के मौसम में, जरूर करें ये काम
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।