Samsung Galaxy S25 Edge Launched: सैमसंग ने अपने बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। यह फोन अपने अल्ट्रा-स्लिम डिज़ाइन, दमदार कैमरा सेटअप और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ स्मार्टफोन की दुनिया में एक नया बेंचमार्क स्थापित करता है। Galaxy S25 Edge को खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों में समझौता नहीं करना चाहते।
Samsung Galaxy S25 Edge Launched: सैमसंग का सबसे पतला स्मार्टफोन, Galaxy S25 Edge हुआ लॉन्च!
Galaxy S25 Edge की सबसे बड़ी खासियत इसका डिज़ाइन है। यह फोन केवल 5.8 मिमी मोटा है, जो इसे अब तक का सबसे पतला Galaxy फोन बनाता है। वजन की बात करें तो यह मात्र 163 ग्राम है, जिससे यह न केवल हल्का बल्कि हाथ में पकड़ने में भी बेहद आरामदायक है।
Felix of Stray Kids in an ad for Samsung Galaxy S25 Edge.pic.twitter.com/2PvqYd2Zew
— Viral Takes (@viraltakes) May 13, 2025
डिवाइस में 6.7 इंच का QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और Vision Booster तकनीक के साथ आता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Ceramic 2 का इस्तेमाल किया गया है।
कैमरा और परफॉर्मेंस
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए दमदार सेटअप दिया गया है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। बेहतर इमेज प्रोसेसिंग के लिए इसमें AI बेस्ड ProVisual इंजन का सपोर्ट भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Samsung Galaxy S25 Edge is here
12/256GB : Rs 1,09,999/-
12/512GB : Rs 1,29,999/-#Snapdragon8Elite is a powerhouse for Ai. Lets see how it performs on this Edge#samsunggalaxys25edge #BeyondSlim @SamsungIndia pic.twitter.com/JhcUaPPIFR— Vivek Panwar (Tech Dekhoji ❤️ Media) (@TechDekhoji) May 13, 2025
परफॉर्मेंस की बात करें तो Galaxy S25 Edge में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 12GB LPDDR5X रैम दी गई है। यह डिवाइस लेटेस्ट Android 15 पर आधारित One UI 7 इंटरफेस पर काम करता है।
बैटरी और चार्जिंग
Galaxy S25 Edge में 3,900mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग फीचर्स के साथ आती है। यह डिवाइस 25W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Galaxy S25 Edge 👀
• 6.7″ QHD+ 120hz Dynamic Amoled Display
• Gorilla Glass Ceramic 2
• Snapdragon 8 Elite for Galaxy
• 200mp main & 12mp Ultrawide
• 2x Optical Quality Zoom
• Titanium Frame
• 3900mah battery
• 12gb ram & 256/512gb storage
• Stereo Speakers
• 5.8mm thin pic.twitter.com/7hrkhHuYy9— NATURE.🌴 (@natureboichuck) May 12, 2025
कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज होने के बाद यह फोन करीब 24 घंटे तक लगातार वीडियो चलाने की क्षमता रखता है।
कलर ऑप्शन्स
कलर ऑप्शन्स की बात करें तो Galaxy S25 Edge को तीन शानदार रंग विकल्पों में पेश किया गया है – टाइटेनियम सिल्वर, जेट ब्लैक और आइस ब्लू। यह स्मार्टफोन सैमसंग की नोएडा स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में तैयार किया गया है, जो कंपनी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
भारत में उपलब्धता और कीमत
भारत में Samsung Galaxy S25 Edge की प्री-बुकिंग की प्रक्रिया 13 मई से शुरू हो चुकी है, जबकि इसकी आधिकारिक बिक्री 30 मई 2025 से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन का 256GB स्टोरेज वेरिएंट ₹1,09,999 में उपलब्ध है।
खास बात यह है कि प्री-ऑर्डर करने वालों के लिए कंपनी उसी कीमत में 512GB वेरिएंट का विकल्प भी दे रही है। साथ ही ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI, ₹50,000 तक का एक्सचेंज ऑफर, और Samsung Care+ पर 30% की छूट जैसी कई आकर्षक लाभ भी मिल रहे हैं।
Images: Twitter
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, आतंकवाद पर सख़्त संदेश

संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।