Former IPS Acharya Kishore Kunal Passed Away: समाजसेवी और राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य रह चुके पूर्व IPS अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का पटना में निधन हो गया है। कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें पटना के महावीर अस्पताल लाया गया था।
जहां डाक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। एक आईपीएस अधिकारी होने के साथ साथ आचार्य किशोर कुणाल बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके थे।
Former IPS Acharya Kishore Kunal Passed Away: राम मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य रहे पूर्व IPS आचार्य किशोर कुणाल का निधन
अचानक आया हार्ट अटैक
पूर्व आईपीएस अधिकारी और समाजसेवी आचार्य किशोर कुणाल को सुबह ही अचानक हार्ट अटैक आया। जिसके बाद उन्हें तुरंत पटना के ही महावीर वात्सल्य अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने का पूरा प्रयास किया, परन्तु वे आचार्य को बचा नहीं सकें। आचार्य का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
समाजसेवी थे किशोर कुणाल
आईपीएस अधिकारी की नौकरी करने वाले किशोर कुणाल रिटायर होने के बाद समाजसेवा के कार्यों में जुट गए थे।समाजसेवी कार्यों के कारण ही उन्हें बिहार के धार्मिक न्यास बोर्ड का अध्यक्ष भी बनाया गया था।
बिहार में धार्मिक कार्यों में विशेष रुचि के कारण ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आचार्य किशोर कुणाल को अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट का सदस्य बनाया था। धार्मिक और समाजसेवी प्रवृत्ति के कारण ही उन्हें कई मंदिर–मस्जिद मामलों में विशेष अधिकारी भी चुना गया था।
पटना के अलावा बिहार के कई जिलों में आचार्य ने धार्मिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लिया। पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव रहे आचार्य किशोर कुणाल ने पूर्वी चंपारण में कई मंदिरों के अलावा कैंसर हॉस्पिटल और आई हॉस्पिटल की नींव भी रखी। वर्तमान में ये सभी अस्पताल गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं।
चर्चित अधिकारी रहे किशोर कुणाल
बिहार के मुजफ्फरपुर के एक छोटे से गांव से पटना यूनिवर्सिटी आकर ग्रेजुएशन कंप्लीट करने वाले किशोर कुणाल बेहद सख्त आईपीएस अधिकारी थे। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की। इसमें उनका सेलेक्शन गुजरात कैडर में हुआ।
जब कुछ महीने पहले अपने जन्मजिला मुजफ्फरपुर आए थें #KishoreKunal जी
मुजफ्फरपुर स्थित साहू पोखर परिसर में नैवेद्यम के काउंटर की ओपनिंग का था मौका #kishorkunal #किशोर_कुणाल #RIP pic.twitter.com/0fRKkyNn4d
— Thakur Divya Prakash (@Divyaprakas8) December 29, 2024
कुछ वर्षो तक गुजरात में काम करने के बाद वे बिहार में नियुक्त हुए। जहां एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए किशोर कुणाल ने गढ़े हुए मुर्दों को भी बाहर निकलवा दिया था और उनकी जांच करवाई थी। उस समय टीवी का जमाना नहीं था। आईपीएस किशोर कुणाल की इस जांच से यह मर्डर मिस्ट्री कुछ ही दिनों में सुलझ गई थी।
2001 में लिया VRS
गुजरात, बिहार में कई सालों तक काम करते हुए उन्होंने एसपी और एसएसपी का पद भी संभाला था। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण केसों को सुलझाने में बड़ी भूमिका निभाई। वर्ष 2001 में उन्होंने स्वेच्छा से VRS ले लिया और धार्मिक और सामाजिक कार्यों में लग गए। जिसके बाद इन्हें बिहार धार्मिक न्यास का अध्यक्ष भी बना दिया गया था।
राम मंदिर निर्माण में निभाई थी अहम भूमिका
धार्मिक कार्यों के लिए जाने जाने वाले आचार्य किशोर कुणाल राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य भी थे। इन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए हुए आंदोलनों में भाग भी लिया था। राम मंदिर निर्माण में एक अहम भूमिका निभाने के कारण ही इन्हें ट्रस्ट का प्रमुख सदस्य बनाया गया था।
#KahaniKursiKi | किशोर कुणाल के लिए आसान नहीं रहा IPS से आचार्य तक का सफर #AcharyaKishoreKunal #FormerIPSOfficer #Patna @MediaHarshVT @vijaitrivedi @semeerc @IMinakshiJoshi pic.twitter.com/0JTZG5uy9D
— India TV (@indiatvnews) December 29, 2024
सीएम योगी ने जताया दुःख
राम मंदिर निर्माण के साथ साथ धार्मिक गतिविधियों और समाजसेवा के लिए प्रसिद्ध आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर सीएम योगी ने दुःख व्यक्त करते हुए लिखा – ” आचार्य किशोर कुणाल का निधन अत्यंत दुखद और धार्मिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिवारजन और शुभचिंतकों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति !!”
महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल जी का निधन अत्यंत दुःखद और सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र की अपूरणीय क्षति है।
उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों एवं शुभचिन्तकों को यह अथाह…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 29, 2024
बिहार के सीएम नीतीश सहित तेजस्वी ने भी जताया दुख
आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
वहीं तेजस्वी यादव ने पूर्व IPS के निधन पर शोक जताते हुए लिखा कि महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल के असामयिक निधन से धार्मिक और सामाजिक क्षति की पूर्ति नहीं की जा सकती। ईश्वर दिवंगत आत्म को श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति !
इमेज क्रेडिट: Twitter
साउथ कोरिया में हुआ विमान हादसा
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।