TheRapidKhabar

Father’s Day 2024 Date: जाने इस साल कब मनाया जायेगा फादर्स डे, और इसका महत्व।

Father's day 2024 date

Father’s Day 2024 Date: जैसे एक मां का स्थान बच्चे लिए दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है वैसे ही पिता का स्थान भी हमारे जीवन में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। कहते हैं कि पिता बच्चे लिए एक आस होते हैं।

पिता वह वृक्ष है जिसके तले बच्चा संस्कारों को समझता है, बिना पिता के बच्चा उस घर के समान होता है जिसके घर पर छत ना हो।

Father's day 2024 date
Father’s day 2024 date

एक बच्चे के व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास में एक पिता का योगदान मां से जरा भी कम नहीं होता। जहां मां वात्सल्य की मूर्ति होती है वहीं पिता की भूमिका मां से बढ़कर नहीं तो मन से कम भी नहीं होती। कठिन से कठिन समय में भी पिता धैर्य कभी नहीं खोता और उसकी यही सीख बच्चों को भी आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करती है।

बेशक पिता का व्यक्तित्व कितना भी कठोर क्यों न हो लेकिन उनके दिल में अपने बच्चों के लिए प्यार और चिंता हमेशा बनी रहती है। जिस तरह हम हर साल अपनी मां को सम्मान देने लिए मदर्स डे बनाते हैं इस तरह हर साल जून में आने वाले तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। तो आज के हम आपको बताएँगे की फादर्स डे, इस साल भारत में कब मनाया जाएगा।

Father’s Day 2024 Date: जानिए कब मनाया जायेगा भारत में फादर्स डे ?

Father's day 2024 date
Father’s day 2024 date

फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है और इस साल यह (Father’s Day 2024 Date) 16 जून  को मनाया जाएगा। आपको बता दे पूरे विश्व स्तर पर फादर्स डे अलग-अलग तारीख और दिन पर फादर्स डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने पिता को आदर सम्मान और प्रेम प्रकट करते हैं, तो फिर देते हैं और इस दिन को पिता के लिए खास बनाते हैं उनकी मनपसंद चीज लाते हैं।

उनके मनपसंद का खाना बनाते हैं और उन्हें यह एहसास करते हैं कि एक पिता का महत्व उनके जीवन में क्या है। वैसे तो हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है पर क्या आपको पता है की पहली बार फादर्स डे कब मनाया गया था और इसके पीछे का क्या इतिहास है?

जानिए सबसे पहले कब और कहा मनाया गया फादर्स डे?

Father's day 2024 date
Father’s day 2024 date

फादर्स डे की उत्पत्ति कब और कैसे हुई यह कुछ भी स्पष्ट नहीं है। हालांकि इससे जुड़ी 2 कहानी सामने आती है। जिसमे हम पहले कहानी पर चर्चा करेंगे, पहली कहानी के अनुसार 1910 में मदर्स डे चर्च सेवा के दौरान वाशिंगटन के सोनोरा स्मार्ट डोड ने सुझाव दिया कि मां की तरह ही पिता को भी समान रूप से सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने यह बात इसलिए कहे क्योंकि जब वह 16 साल की थी तो उनकी मां का देहांत हो गया था और पिता ने उनको और उनकी पांच भाई-बहनों की देखभाल की थी और पालपुर से बड़ा किया था और मां की कमी कभी महसूस नहीं होने दिया था।

इस सिलसिले में सोनोरा ने स्पोकाने मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन से संपर्क किया। और उन्हें 12 जून को फादर्स डे चर्च सेवा प्रदान करने के लिए कहा क्योंकि इस दिन उनके पिता का जन्मदिन होता था। लेकिन यह तारीख थोड़ी जल्दी थी इसलिए कुछ हफ्तों बाद 19 जून को यह मनाया गया। तब से वॉशिंगटन राज्य में जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे के रूप में मनाया जाने लगा। इस दिन बच्चे अपने पिता को गिफ्ट्स देते थे, केक बनाते थे और दूर रहते थे तो मिलने जाया करते थे।

फादर्स डे का महत्व

Father's day 2024 date
Father’s day 2024 date

मां को जन्मदाता माना जाता है जो अपने परिवार का देखभाल करती है और बच्चों का पालन पोषण करती है इसी तरह पिता परिवार के नायक और आत्मविश्वास का स्तंभ है। जो जरूरत पड़ने पर हर परिस्थिति में और अपने परिवार के लिए के लिए पूरी दुनिया से भी लड़ सकता है।

जिस तरह मां की भूमिका एक बच्चे के जीवन में बहुत अहम होती है उसी प्रकार पिता की भूमिका भी बहुत अहम है और हम सभी को पिता का सम्मान और आदर करना चाहिए। इस दिन अपने पिता के लिए समय जरूर निकालें और उन्हें यह महसूस कराएं की उनकी उपस्थिति हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है।

 

FAQ – Frequently Asked Questions

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h3″ question-0=”2024 में फादर्स डे कब है?” answer-0=”हर साल जून में आने वाले तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस बार यह 16 जून को मनाया जायेगा। ” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”क्यों मनाते हैं फादर्स डे?” answer-1=”अपने पिता के प्रति आदर, सम्मान और प्रेम प्रकट करने के लिए ही फादर्स डे मनाया जाता है। ” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=”क्या हमें फादर्स डे मनाना चाहिए?” answer-2=”यदि हमारे जीवन में माँ का महत्त्व है तो पिता की भी भूमिका अहम होती है। पिता के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने के लिए हमें यह दिन जरूर मनाना चाहिए। ” image-2=”” headline-3=”h3″ question-3=”सबसे पहले फादर्स डे कब मनाया गया था ?” answer-3=”फादर्स डे की उत्पत्ति कब और कैसे हुई यह कुछ भी स्पष्ट नहीं है। परन्तु ऐसा माना जाता है कि सबसे पहले फादर्स डे 1910 में मनाया गया था। ” image-3=”” count=”4″ html=”true” css_class=””]

Image Source: Freepik 

लेटेस्ट पोस्ट: मलावी के उपराष्ट्रपति समेत 9 लोगों की विमान हादसे में मौत

इसे भी देखें: मनाली में घूमने के लिए 10 सबसे बेहतरीन टूरिस्ट जगहें