Fateh Box Office Collection- नए साल में साउथ के अलावा बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्में लगातार रिलीज हो रही हैं। जनवरी के महीने में इस हफ्ते जहां साउथ के सुपरस्टार राम चरण की गेम चेंजर रिलीज हुई तो दूसरी तरफ बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार सोनू सूद ने तीन साल के लंबे अंतराल के बाद फिल्म फतेह से वापसी की है। आइए जानते हैं फिल्म फतेह के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में।
Fateh Box Office Collection- फिल्म फ़तेह का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
10 जनवरी को रिलीज हुई है फिल्म
आपको बता दें कि एक्टर सोनू सूद की फिल्म शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज की गई। लगभग 3 सालों के लंबे गैप के बाद सोनू सूद इस फिल्म में एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन की भी भूमिका निभाई है। फिल्म फतेह से पहले सोनू सूद को अक्षय कुमार की फिल्म ” सम्राट पृथ्वीराज ” में देख गया था।
View this post on Instagram
एक एक्शन फिल्म है फतेह
एक्शन फिल्में करने के शौकीन सोनू सूद फिल्म फतेह में भी एक एक्शन भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी फतेह नाम के किरदार के इर्द गिर्द घूमती है। पंजाब का रहने वाला फतेह एक डेयरी फॉर्म चलाता है और लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है।
फिल्म में फतेह की बहन निमरत साइबर क्राइम करने वाले लोगों के चंगुल में फंस जाती है। इसके बाद फिल्म की कहानी में नया मोड़ आता है। अब फतेह अपनी बहन को बचाने में लगता है तो उसे पता चलता है कि बहुत से लोग साइबर क्राइम की दुनिया में फंसे हुए हैं और उनमें से कई लोगों ने तो अपनी जान भी दे दी है।
View this post on Instagram
इन सबकी मदद करने के लिए सोनू सूद फतेह के किरदार में जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आते हैं। एक तरह से देखा जाय तो फिल्म की कहानी पुरानी और घिसी पिटी ही है, लेकिन सोनू सूद का डायरेक्शन अच्छा है। फिल्म में एक्शन ज्यादा है। अगर आपको भी एक्शन फिल्में पसंद हैं तो आप फतेह देख सकते हैं।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शुक्रवार को ही साउथ के फेमस सुपरस्टार राम चरण की गेम चेंजर और बॉलीवुड की फतेह को रिलीज किया गया। एक साथ रिलीज होने के कारण इस साल का ये पहला मूवी क्लैश रहा। इसका असर दोनों फिल्मों की कमाई पर भी पड़ा। बीते दो दिनों में जहां रामचरण की फिल्म गेम चेंजर लगातार कमाई करती जा रही है तो सोनू सूद की फिल्म फतेह को नुकसान उठाना पड़ा है।
View this post on Instagram
कुल कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार सोनू सूद स्टारर फतेह ने अभी तक तीन दिनों में इंडिया में कुल 6.32 करोड़ की ही कमाई की है। रिलीज के दिन इस फिल्म ने जहां 2.4 करोड़ की अच्छी बॉक्स ऑफिस ओपनिंग की थी। लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में लगभग 12% से ज्यादा की कमी नजर आई।
फिल्म फतेह ने शनिवार को सिर्फ 2.1 करोड़ का ही कारोबार किया। तीसरे यानि रविवार के दिन कमाई बढ़ने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन दर्शकों ने फिल्म को उतना पसंद नहीं किया और फिल्म की कमाई लगभग 1.82 करोड़ ही हुई है।
View this post on Instagram
वहीं साउथ के सुपरस्टार राम चरण की फिल्म ने तीन दिनों के अंदर 87.59 करोड़ का कलेक्शन किया है, जोकि फतेह से काफी बढ़िया बताया जा रहा है।
ऐसे में अगर आपको एक्शन और थ्रिलर फिल्म पसंद हैं तो आपको सोनू सूद की फतेह को जरूर देखना चाहिए। फिल्म में सोनू सूद के अलावा जैकलीन फर्नांडिस ने भी अच्छा काम किया है। सोनू सूद का एक्शन दूसरी फिल्मों से अलग और बढ़िया है।
सर्दियों में चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने के गजब के फायदे
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।