TheRapidKhabar

Famous Tourist Places in Mussoorie: पहाड़ों की रानी- मसूरी में घूमने लायक कुछ प्रसिद्ध पर्यटक स्थल।

Famous tourist places in mussoorie

Famous Tourist Places in Mussoorie: उत्तराखंड के पहाड़ों में स्थित मसूरी एक ऐसा खूबसूरत हिल स्टेशन है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि किसी कलाकार ने इसे खुद अपने हाथों से बनाया हो। उत्तराखंड में बसे इस खूबसूरत शहर को “पहाड़ों की रानी” यानी “क्वीन ऑफ़ हिल्स” के नाम से भी जाना जाता है।

Famous tourist places in mussoorie

सुंदर पहाड़ी दृश्य, ठंडी हवाएं और अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध मसूरी शहर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से लगभग 34 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

ऐसे ही कुछ मसूरी में प्रसिद्ध खूबसूरत टूरिस्ट जगह (Famous Tourist Places in Mussoorie) के बारे में हम बताएंगे, जहां आज भी देश-विदेश से लाखों पर्यटक हर साल घूमने लिए आते हैं।

Famous Tourist Places in Mussoorie:

1.माल रोड

Famous tourist places in mussoorie

माल रोड मसूरी में पैदल घूमने वालों के लिए और यहां के बाजारों को देखने के लिए बहुत ही शानदार जगह है, यहां पर लोग अक्सर पैदल घूमते नजर आ जाएंगे। इतना ही नहीं यहां पर घूमने वाले लोगों को बहुत ही खूबसूरत पहाड़ी दृश्य भी दिखाई देते हैं जो वहां घूमने वाले पर्यटकों को काफी ज्यादा लुभाते हैं। (Famous Tourist Places in Mussoorie)

2.लाल टिब्बा

मसूरी से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लाल तिब्बा एक ऊंची पहाड़ी पर स्थित है और इतनी ऊंचाई पर होने के कारण यह बेहद ही खास है क्योंकि 2275 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक बहुत ही खूबसूरत जगह है.

यहां पर घूमने वाले पर्यटक हिमालय की सफेद चोटियों के दर्शन भी कर सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां पर पुराने जमाने में रहने वाले ब्रिटिशर्स के मकान आज भी आपको देखने को मिल जाएंगे।

3.केंपटी फॉल

Famous tourist places in mussoorie

मसूरी से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित केंपटी फॉल एक बहुत ही खूबसूरत और प्रसिद्ध झरना है जहां गर्मियों के दौरान पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। केंपटी फॉल 40 फीट की ऊंचाई से गिरता हुआ एक प्राकृतिक झरना है जिसके नीचे नहाने की व्यवस्था दी गई है।

4. मसूरी झील

देहरादून से मसूरी जाते समय मसूरी से लगभग 5 किलोमीटर पहले एक बेहद ही छोटी और खूबसूरत झील है मसूरी झील जहां पर आप हरे भरे जंगलों के बीच बोटिंग का मजा ले सकते हैं।

आपको बता दे ये झील भीड़भाड़ से काफी अलग शांतिपूर्ण इलाके में है और यहां पर कुछ एडवेंचरस एक्टिविटीज भी होते हैं जिसका पूरा आनंद आप ले सकते हैं।

5.भट्टा फॉल

मसूरी से लगभग 7 किलोमीटर पहले देहरादून-मसूरी रोड पर एक झरना है भट्टा फॉल जो मसूरी के प्रसिद्ध स्थानों (Famous Tourist Places in Mussoorie) में से एक है। यहां पर आपको कई अच्छे रेस्टोरेंट और ढाबे मिल जाएंगे जहां पर आप लजीज खानों का मजा ले सकते हैं।

6.गन हिल

Famous tourist places in mussoorie

आपको बता दे गन हिल मसूरी की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है जो की 2024 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है यहां से दूर तक फैले पहाड़ियां, कोहरे से ढके पहाड़, हिमालय की सफेद चोटियां और आकाश में चलते बदल ऐसे दिखते हैं मानो आप कोई अलग ही दुनिया में आ गए हों। यहां पर आपको खाने-पीने की कई छोटी और बड़ी दुकानें देखने को मिल जाएंगी जहां पर आप खाना-पीना कर सकते हैं।

7.धनोल्टी

धनोल्टी मसूरी से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खूबसूरत प्राकृतिक जगह है। यह एक छोटा टूरिस्ट प्लेस है जहां सर्दियों में आपको बर्फबारी भी देखने को मिल जाएगी। यह जगह देवदार के घनें जंगलों से घिरी हुई है। इसलिए ये जगह काफी खूबसूरत नजर आती है यहां पर आपको घूमने के लिए कुछ बेहतरीन पार्क मिल जाएंगे जहां पर एडवेंचरस एक्टिविटीज भी कराए जाते हैं।

लेटेस्ट पोस्ट: जानिए खाने पीने के कुछ ऐसे चीजें, जो आपके चेहरे पर कुदरती ग्लो दिला सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:  टाटा नेक्सन को टक्कर देने जल्द ही आ रही है, स्कोडा की ये नई कॉम्पैक्ट एसयूवी।

Image: Mussoorie Tourism