Eco Friendly Fashion In India- भारत में पिछले कुछ वर्षों के दौरान लोगों की लाइफस्टाइल में काफी बदलाव देखने को मिला है। इसका असर फैशन इंडस्ट्री पर भी पड़ा है। अब लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक हो रहे हैं और फैशन और स्टाइल के लिए ऐसे कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं जो सुंदर तो हो ही, साथ ही इको–फ्रेंडली यानि पर्यावरण के अनुकूल भी हो।
पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता के कारण ही फैशन इंडस्ट्री में इको फ्रेंडली ट्रेंड की शुरुआत हो चुकी है। इको फ्रेंडली फैशन के क्षेत्र में कई कंपनियां काम कर रही हैं और लोगों को यह नया ट्रेंड काफी पसंद भी आ रहा है।
इस ब्लॉग पोस्ट में हम इको–फ्रेंडली फैशन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालने के साथ साथ भारत की टॉप कंपनियों के बारे में भी चर्चा करेंगे जो इको–फ्रेंडली फैशन के लिए काम कर रही हैं।
Eco Friendly Fashion In India- इको–फ्रेंडली फैशन और उससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
क्यों जरूरी है इको–फ्रेंडली फैशन
बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ प्रदूषण भी बढ़ रहा है। फैशन इंडस्ट्री में पुराने तरीकों के उपयोग के कारण पानी का ज्यादा उपयोग तो होता ही है, टेक्सटाइल वेस्ट भी बहुत ज्यादा निकलता है। इससे पर्यावरण प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है।
इको–फ्रेंडली फैशन (Sustainable Fashion Trends in India) को अपनाने से कॉर्बन फुटप्रिंट कम करने, वेस्टेज में कमी और टिकाऊ कपड़ों का बढ़ावा मिल सकता है। इको–फ्रेंडली फैशन को कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है।
इको–फ्रेंडली फैशन के लिए जरूरी प्रमुख तत्व
फैशन इंडस्ट्री के लिए यह बेहद जरूरी है कि पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचाया जाय। ऐसा सिर्फ इको–फ्रेंडली फैशन को अपनाकर किया जा सकता है। इको–फ्रेंडली फैशन के लिए मुख्य तत्व निम्न हैं–
सस्टेनेबल फैब्रिक
View this post on Instagram
Eco Friendly Fashion In India- आज के समय में फैशन इंडस्ट्री तेजी से ग्रो कर रही है। इसलिए अब डिजाइनर भी कपड़ों को डिजाइन करने के लिए पर्यावरण के अनुकूल चीजों (Sustainable Fashion Trends in India) का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। आज के समय में फैशन डिजाइनर ऑर्गेनिक कॉटन, बांस, भांग आदि का इस्तेमाल करके कपड़ों को डिजाइन कर रहे हैं।
ऑर्गेनिक कॉटन जहां मिट्टी को प्रदूषित होने से बचाता है, तो बांस से बने कपड़े बेहद मुलायम और टिकाऊ साबित हो रहे हैं। भांग जैसे पौधों से बने कपड़े कपास से बने कपड़ों की तुलना में ज्यादा चलते हैं और जमीन को उपजाऊ बनाने में भी मदद करते हैं।
इसके अलावा अब ज्यादातर डिजाइनर प्राकृतिक रंगों का उपयोग कर रहे हैं। ये बायोडिग्रेडेबल होते हैं और हमारी स्किन को भी नुकसान नहीं पहुंचाते।
रीसाइक्लिंग प्रोसेस को अपनाना
View this post on Instagram
भारत में मौजूदा समय में कई ऐसे ब्रांड और कंपनियां हैं जो वेस्ट मैटेरियल और कपड़ों को रिसाइकल करके नए कपड़े बनाने पर जोर दे रही हैं। (Eco Friendly Fashion In India)
वेस्ट मैटेरियल को अच्छे से साफ करके नए और टिकाऊ कपड़े बनाने से पर्यावरण प्रदूषण में कमी आ रही है। इसके साथ ही कपड़ों को रिसाइकल भी किया जा रहा है, जिससे कॉर्बन फुटप्रिंट में कमी लाई जा सके।
लोकल कारीगरों और शिल्पकारों से जुड़ाव
View this post on Instagram
इको–फ्रेंडली फैशन को और भी बेहतर ढंग से अपनाने के लिए कई बड़े ब्रांड और कंपनियां स्थानीय कारीगरों और हथकरघा उद्योग को बढ़ावा दे रही हैं। इससे कारीगरों को रोजगार तो मिल ही रहा है, पारंपरिक डिजाइन को भी नए रूप और डिजाइन में बाजार में पेश किया जा रहा है। इको–फ्रेंडली फैशन के बढ़ते चलन से हथकरघा उद्योग (Sustainable Fashion Trends) को भी बढ़ावा मिला है।
चमड़े का ऑप्शन हो रहा है तैयार
View this post on Instagram
Eco Friendly Fashion In India- भारत के साथ साथ पूरे विश्व में सिर्फ फैशन के नाम पर हजारों जानवरों को मार दिया जाता है। इन जानवरों के चमड़ों से, हड्डियों से कई प्रकार के कपड़े और फैशनेबल ज्वैलरी बनाई जाती है।
लेकिन अब इको–फ्रेंडली फैशन के बढ़ते चलन के कारण ब्रांड इन जानवरों के विकल्प पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। भारत में ही कई ऐसे ब्रांड हैं जो कपड़े बनाने के लिए पेड़ पौधों और अन्य विकल्पों पर ध्यान दे रहे हैं।
View this post on Instagram
इको–फ्रेंडली फैशन के बढ़ते उपयोग से जानवरों की मृत्यु दर में धीरे धीरे कमी आ रही है, जिसका असर हमारे पर्यावरण पर भी देखने को मिल रहा है। हालांकि इको–फ्रेंडली फैशन अच्छा और टिकाऊ तो है, लेकिन भारत जैसे घनी आबादी वाले देश में इसके सामने कई चुनौतियां भी हैं।
भारत में इको–फ्रेंडली फैशन के अनुसार कपड़े बनाने की लागत (Eco Friendly Fashion) बहुत आती है। इसके प्रति अभी लोगों में जागरूकता धीरे धीरे बढ़ रही है। लोग आज भी ऐसे कपड़ों को खरीदना बेहतर समझते हैं जिनकी कीमत कम हो। भले ही उन कपड़ों को बनाने में प्रदूषण फैल रहा हो।
भारत के टॉप इको–फ्रेंडली ब्रांड्स
भारत के कुछ प्रमुख ब्रांड्स जो इको–फ्रेंडली फैशन को बढ़ावा दे रहे हैं और बेहतरीन क्वालिटी के प्रोडक्ट्स बना रहे हैं।
View this post on Instagram
- No Nasties: गोवा का यह ब्रांड पूरी तरह से GOTS सर्टिफाइड ऑर्गेनिक कॉटन से इको–फ्रेंडली कपड़े बना रहा है।
- Doodlage: बेकार और पुराने कपड़ों को अच्छे से अपसाइकल करके नए और स्टाइलिश लुक में पेश करना डूडलेज की सबसे बड़ी खूबी है।
- Loom Art: हथकरघा उद्योग और लोकल शिल्पकारों के साथ मिलकर काम करने वाला लूम आर्ट नेचुरल कलर के साथ बेहतरीन कपड़े बनाता है।
- B Label: मुंबई का फेमस ब्रांड हेम्प फाइबर से बने कपड़ों के लिए जाना जाता है। हेम्प फैब्रिक बहुत ज्यादा टिकाऊ और हमारी स्किन के लिए अच्छे माने जाते हैं।
- The Summer House: खादी और ग्रामीण कारीगरों की मदद से बनाए गए बेहतरीन कपड़ों के लिए यह ब्रांड पॉपुलर है। समर हाउस के डिजाइन सिंपल होने के साथ ही काफी टिकाऊ होते हैं।
- Fab India: भारत के सबसे पुराने फैशन ब्रांड में से एक फैब इंडिया में हाथों से बने कपड़ों को बनाया जाता है। इसके लिए यह ब्रांड देश भर के हथकरघा उद्योग और अलग अलग कारीगरों के साथ काम करता है।
- SUI: ऑर्गेनिक कॉटन, लिनेन और भांग से बने कपड़ों के लिए SUI पॉपुलर है। भारत के अलावा SUI कंपनी सिंगापुर में भी बिजनेस करती है।
- IKKIVI: इको–फ्रेंडली फैशन और हाथ से बने कपड़ों के लिए प्रसिद्ध IKKIVI एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। इस ब्रांड में लेटेस्ट, मॉडर्न और ट्रेंडी लुक के डिजाइन मिलते हैं जो देखने और पहनने में बहुत ही कंफर्टेबल हैं।
- Earthy Roots: मेंस फैशन के लिए मशहूर अर्थी रूट्स बायोडिग्रेडेबल कपड़े बनाने पर जोर दे रहा है। Earthy Roots में मेंस के लिए लेटेस्ट डिजाइन वाले ट्रेंडी और कूल कपड़ों का बढ़िया कलेक्शन मौजूद है।
- Bambooology: बांस से कपड़े बनाने के लिए यह ब्रांड जाना जाता है। बैंबूलॉजी के कलेक्शन में सॉफ्ट, टिकाऊ और जीवाणुरोधी कपड़े मौजूद हैं, जो हमारी स्किन के साथ पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाते।
- Clan Earth: इको–फ्रेंडली, ट्रैवल और कई प्रकार की एक्सेसरीज बनाने के लिए यह ब्रांड मशहूर है। इस ब्रांड की खास बात है कि जब भी Clan Earth के प्रोडक्ट बिकते हैं तो हर प्रोडक्ट के लिए यह ब्रांड पांच पेड़ लगाता है और उसकी देखभाल करता है।
- Brown Living: रीसाइक्लिंग और प्लास्टिक फ्री पर्यावरण के लिए काम करने वाला यह ब्रांड बेहतरीन कपड़ों और एक्सेसरीज का मार्केटप्लेस है।
View this post on Instagram
इसके अलावा भारत में कई और फैशनेबल ब्रांड (Eco Friendly Fashion) मौजूद हैं जो इको–फ्रेंडली फैशन को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहे हैं। इन फैशन ब्रांड को सरकार की तरफ से भी मदद मिल रही है।
ये फैशन ब्रांड अपने कपड़ों को भारत के अलावा विदेशों में भी सेल कर रहे हैं। भारत में आने वाले टूरिस्टों को भी इन ब्रांड्स की क्वालिटी अच्छी लग रही है और वे इन इको–फ्रेंडली और फैशनेबल कपड़ों को अपना भी रहे हैं।
View this post on Instagram
आने वाले समय में भारत के साथ साथ विदेशों में भी इको–फ्रेंडली फैशन की डिमांड बढ़ने वाली है। इससे इको–फ्रेंडली फैशन में ग्रोथ देखने को मिल सकती है। भारत की फैशन इंडस्ट्री और मार्केट भी मांग के अनुसार अपनी क्षमता को बढ़ा रहे हैं।
इमेज सोर्स: Instagram
वैशाख पूर्णिमा कब हैं 11 या 12 मई न हो कन्फ्यूज़, जाने सही तारीख, शुभ मुहूर्त
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।