Drishti IAS Sealed By MCD: दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में पानी भरने से हुई तीन छात्रों की मौत के बाद दिल्ली नगर निगम यानी MCD पर कई सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में छात्रों ने दिल्ली नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया। ऐसे में अब दिल्ली नगर निगम एक्शन में आ गई है।
दिल्ली नगर निगम ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। MCD ने मुखर्जी नगर के बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है। (Drishti IAS Sealed)
Drishti IAS Sealed By MCD: दिव्यकीर्ति का दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर हुआ सील।
विकास दिव्यकीर्ति का दृष्टि आईएएस भी हुआ सील। सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच विकास दिव्यकीर्ति का दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर काफी लोकप्रिय है। पुराने राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद प्रशासन एक्शन में आया और मुखर्जी नगर नेहरू विहार के वर्धमान मॉल में बने दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है।
दिल्ली : वर्धमान प्लाजा में चल रही दृष्टि कोचिंग सील कर दी गई है।
इसका साफ़ मतलब है कि कोचिंग पहले से ही अवैध थी और चल रही थी। आख़िर अधिकारी तभी क्यों जागरूक होते हैं जब कोई बड़ी घटना हो जाती है।
ऐसे अधिकारियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाई की जानी चाहिए। #dristiias… pic.twitter.com/NZHgOLrE8Q
— Ashutosh Tripathi (@tripsashu) July 29, 2024
आपको बता दे हाल ही में राजेंद्र नगर में तीन छात्रों के मौत के बाद प्रशासन एक्शन में आ चुका है और दिल्ली में लगभग 13 से भी ज्यादा कोचिंग सेंटरों को सील (Drishti IAS Sealed) कर दिया गया जिनमें से एक नेहरू विहार के वर्तमान मॉल में बने बेसमेंट में चलाया जा रहा था।
MCD ने क्यों किया दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर को सील, जानें वजह?
Inspection and sealing in full swing over 100+ coaching centers including Dristi IAS and Varijao IAS in Rajinder Nagar & Mukherjee Nagar
No rule violation will be spared. pic.twitter.com/WvuuK2rSc9
— Kamal Tiwari🇮🇳 (@_KamalTiwari) July 29, 2024
राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद MCD के द्वारा जांच के दौरान पता चला कि दिल्ली के मुखर्जी नगर में स्थित नेहरू विहार के वर्धमान मॉल में दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर (Drishti IAS Sealed) चलाया जा रहा था।
खबरों के अनुसार इस कोचिंग सेंटर में हादसों को दावत देने जैसे कई सबूत सामने आए हैं जिसमें की बिजली का पावर प्लांट को दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर के बराबरी में ही लगाया गया है, जिसमें दर्जनों में बिजली के मीटर और बड़ी-बड़ी तारे लगी हुई है।
वही इस कोचिंग सेंटर के ठीक क्लासों के सामने सीवर सिस्टम के हाल पास भी बने हुए हैं जिसमें हमेशा मीथेन गैस बनने का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में इन हालातो को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने इस कोचिंग सेंटर को सील (Drishti IAS Sealed) करके बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
लेटेस्ट पोस्ट: एप्पल इंटेलिजेंस अक्टूबर में होगा लॉन्च, जानें क्यों ख़ास है एप्पल का यह फीचर
इसे भी पढ़ें: जानिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो की “मोटिवेशन की आग” लगाने वाली कहानी के बारे में
Image: Twitter
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।