TheRapidKhabar

Dibrugarh Express Derails in Gonda: गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी

Dibrugarh express derails in gonda

Dibrugarh Express Derails in Gonda: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के पास एक भयंकर रेल हादसा हो गया है। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के 12  डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। पिछले कुछ दिनो में यह दूसरा ट्रेन एक्सीडेंट है।

Dibrugarh express derails in gonda
ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद अफरातफरी का माहौल

Dibrugarh Express Derails in Gonda: गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे

कब हुआ एक्सीडेंट

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के लोको पायलट के मुताबिक ट्रेन हादसा दोपहर 3 बजे के लगभग हुआ। उस समय डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ की तरफ आ रही थी। गोंडा और मनकापुर के बीच में ही लोको पायलट को एक तेज धमाके की आवाज़ सुनाई दी। जब तक लोको पायलट कुछ समझ पाता, उससे पहले ही ट्रेन के लगभग 12 डिब्बे पटरी से उतर गए।


अधिकतर एसी वाले डिब्बे ही पटरी से उतरे हैं। ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी और सभी अपनी जान बचाने के लिए इधर – उधर भागने लगे। इसके कारण कई यात्रियों घायल होने की भी खबर मिल रही है।

राहत और बचाव कार्य शुरू

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बों के पटरी से उतरने की खबर मिलते ही जिला प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गया। राहत और बचाव कार्य जारी है। दुर्घटनास्थल पर मेडिकल वैन के साथ डॉक्टरों की टीम भी पहुंच गई है। रेलवे की इमरजेंसी एक्सीडेंट वैन भी मौके पर पहुंच गई है।

योगी ने दिया बचाव अभियान तेज करने का निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली, उन्होंने सभी अधिकारियों को राहत बचाव अभियान तेज करने और घायलों के तत्काल उपचार करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

चार लोगों की मौत

इस हादसे में समाचार लिखे जाने तक चार लोगों की मौत होने की खबर है। हादसे वाली जगह पर डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे पटरियों से उतरे हुए नजर आ रहे हैं। कई एसी कोच के शीशे टूटे हुए भी दिखाई दिए।

घायलों को गोंडा-मनकापुर भेजा गया

गोंडा और मनकापुर के बीच हुए इस हादसे के कारण सभी घायलों को एम्बुलेंस और अन्य गाड़ियों से गोंडा और मनकापुर के अस्पतालों में इलाज के लिए भेज दिया गया है। गोंडा के सांसद और विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भी अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। सांसद ने कहा हैं कि सभी के लिए सड़क मार्ग पर बस का इंतजाम किया जा चुका है।


सभी यात्रियों को गोंडा/ मनकापुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जा रहा है। उधर गोरखपुर में भी स्पेशल राहत और बचाव ट्रेन को तैयार रखा गया है जिससे किसी भी वक्त जरुरत पड़ने पर लोगों को सकुशल इनके घरों तक पहुंचाया जा सके।

10 से ज्यादा ट्रेनों के रूट में बदलाव

गोंडा-मनकापुर के बीच हुए ट्रेन हादसे की वजह से गोरखपुर से दिल्ली की तरफ जाने वाली लगभग 10 से ज्यादा ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर गोरखपुर से एक ट्रेन रवाना की गई है, जो यात्रियों को गोंडा से डिब्रूगढ़ लेकर जाएगी। इस ट्रेन में पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारियों के अलावा घायलों की देखभाल के लिए मेडिकल स्टाफ भी मौजूद है।

भारतीय रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ट्रेन हादसे के बाद लोगों की मदद के लिए भारतीय रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। आप इन नम्बरों को IRCTC की वेबसाइट और भारतीय रेलवे के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर देख सकते हैं।


इमेज सोर्स: Twitter 

लेटेस्ट पोस्ट:  जम्मू–कश्मीर के डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

इसे भी पढ़ें:  जीने के लिए बेहद जरूरी ये सबक सीखें अंबानी परिवार से