TheRapidKhabar

Devara Film Box Office Collection: जानिए ‘देवरा’ फिल्म के अब तक रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन के बारे में

Devara film box office collection

Devara Film Box Office Collection: फिलहाल अगर किसी फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा है। तो वो है जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की फिल्म देवरा जिसने सिनेमाघरों में दो दिन पूरे कंप्लीट कर लिए हैं और आज फ़िल्म का तीसरा दिन हैं ।

Devara film box office collection

जैसा कि आप सभी को पता होगा कि बीते शुक्रवार यानी की 27 सितंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म अपने दो दिन की शानदार कमाई करके वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में केजीएफ, चैप्टर 2 जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया हैं।

तो वही आज फिल्म का तीसरा दिन हैं और फिल्म ने आज अपने तीसरे दिन भी ताबड़तोड़ कलेक्शन करने में कामयाब हो सकती हैं । तो आज हम जानेंगे देवरा फिल्म अपने पहले और दूसरे दिन इंडिया के अंदर और पूरे वर्ल्ड के अंदर टोटल कितनी कमाई करने में कामयाब रही। तो वही आज फिल्म का तीसरे दिन है तो ये फिल्म अपने तीसरे दिन कितनी कमाई कर सकती हैं ।

Devara Film Box Office Collection: जानिए देवरा फिल्म के बारे में

अगर बात करें फिल्म देवरा की तो ये एक तेलगु लैंग्वेज की बड़ी एक्शन ड्रामा फिल्म हैं। ये फिल्म 2 घंटे 57 मिनट की है। इस फिल्म का फैंस को सालो से इंतजार था।और फिल्म को बनने में भी सालों लगे हैं।

फिल्म के मेकर्स ने कोई भी कमी, किसी तरह की कोई भी कसर फिल्म को बनाने में नहीं छोड़ी हैं जूनियर एनटीआर हो, सैफ अली खान हो यानी की फिल्म में जितने भी कैरेक्टर है। हर किसी ने अपना लाजवाब दिया हैं।

फिल्म को डायरेक्ट किया हैं कोरटाला शिवा ने और फिल्म में हमें जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान, जानवी कपूर ,श्रुति मराठी, प्रकाश राज और श्रीकांत जैसे बड़े सितारे एहम किरदारों में नजर आ रहे है। फिल्म का जो बजट है वो लगभग ढाई सौ करोड रुपए के आसपास का है।

जानिए देवरा फिल्म के अबतक कलेक्शन के बारे में।

Devara film box office collection

अगर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो ये फिल्म काबिले तारीफ कलेक्शन कर रही है।फिल्म का पहला दिन का इंडिया के अंदर जो टोटल कलेक्शन था सभी भाषाओं में वो 82 करोड़ 15 लख रुपए नेट था।

तो वहीं फिल्म ने पूरे वर्ल्ड में 172 करोड़ की कमाई की थी।उसके बाद फिल्म का दूसरा दिन था 42 करोड रुपए का और अपने पहले दो दिनों में ही ये फिल्म 124 करोड़ 15 लाख रुपए इंडिया से नेट कर चुकी है। तो वहीं फिल्म ने पूरे वर्ल्ड में लगभग 269 करोड़ कर लिए हैं।

अब हम बात करेंगे तीसरे दिन यानी आज की तो आज फिल्म का संडे है। तो ये फिल्म आज कम से कम 50 करोड रुपए आज भी कमाई कर रही है। तो ये फिल्म तीन दिनों में ही 175 रुपए इंडिया से नेट कर रही है। तो वहीं पूरे वर्ल्ड में लगभग 360 करोड रुपए कर रही है।

लेटेस्ट पोस्ट: जानिए कब शुरू हो रहा है शारदिय नवरात्री? जानें कलशस्थापना मुहूर्त और महत्व।

इसे भी पढ़ें: भारी बारिश के बीच महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, कई घायल

Image: Twitter