TheRapidKhabar

Delhivery To Acquire Ecom Express- डेल्हीवरी ने की करोड़ों की डील, ईकॉम एक्सप्रेस को 1400 करोड़ में खरीदेगी

Delhivery ecom

Delhivery To Acquire Ecom Express- आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग के साथ बड़े स्तर पर सामान एक जगह से दूसरे जगह पर भेजे जा रहे हैं। इन्हें एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाने में बड़ी बड़ी लॉजिस्टिक कंपनी की अहम भूमिका होती है।

इनमें डेल्हीवरी, Ecom Express, गति, महिंद्रा लॉजिस्टिक, डीटीडीसी और DHL जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इनमें तेजी से ग्रोथ करती कंपनी डेल्हीवरी ( Delhivery ) अपनी ही मुख्य कॉम्पिटीटर Ecom Express को खरीदने जा रही है।

Delhivery To Acquire Ecom Express- डेल्हीवरी ने ईकॉम एक्सप्रेस के साथ की करोड़ों की डील

करोड़ों में होगी डील

Delhivery to acquire ecom express

डेल्हीवरी के ऑफिशल्स की तरफ से बताया जा रहा है कि Ecom Express को खरीदने की डील 1400 करोड़ में तय की गई है। कंपनी इस डील के साथ Ecom Express की लगभग 99% हिस्सेदारी खरीदेगी।

6 महीने में पूरी हो जाएगी डील


डेल्हीवरी के बोर्ड मेंबर्स के अनुसार Ecom Express के साथ इस समझौते को 6 महीने के अंदर पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया है। इसमें स्टॉक एक्सचेंज के साथ सरकार की मंजूरी मिलना अभी बाकी है।

हालांकि डेल्हीवरी और Ecom Express के साथ खरीद के एग्रीमेंट पर साइन हो चुका है। अब इस डील को पूरा करने के लिए सिर्फ सरकार की मंजूरी मिलना बाकी है।

12 साल पुरानी है Ecom Express

Delhivery to acquire ecom express

Ecom Express को साल 2012 में शुरू किया गया था। कई तरह की लॉजिस्टिक सेवा प्रदान करने वाली इस कंपनी ने पिछले साल 2024 में ही 2 हजार 5 सौ करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू किया था।

उसके बाद से ही यह कहा जा रहा था कि जल्दी ही यह कंपनी अपना IPO भी लॉन्च कर सकती है। लेकिन कुछ जांच के चलते Ecom Express ने अपना आईपीओ कैंसिल कर दिया और अब डेल्हीवरी के साथ भागीदारी कर रही है।

Delhivery को होगा फायदा


करोड़ों की इस डील में सबसे ज्यादा फायदा डेल्हीवरी को होगा। वह खुद तो भारत के कोने कोने में फैली ही है।

अब Ecom Express को खरीदने के साथ उसके भी रूट और अन्य संपत्ति पर Delhivery अपनी लॉजिस्टिक सर्विस को बेहतर करेगी। आने वाले सालों में Delhivery भारत की टॉप लॉजिस्टिक सर्विस देने वाली कंपनी भी बन सकती है।


इमेज: Twitter

पावन पर्व राम नवमी का महत्व और इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य