Delhi Pollution News Latest Update: दिल्ली में दिवाली से पहले ही हवा जहरीले हो गई है और प्रदूषण घटने का नाम ही नहीं ले रहा है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि कंट्रोल से भी बाहर हो गया है। प्रदूषण के वजह से दिल्ली के कई इलाकों में AQI लेवल 350 के पार पहुंच गया है जिससे पूरे इलाकों में धुंध नजर आ रहा है।
बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली के वजीरपुर में AQI 362 दर्ज किया गया, वही अशोक विहार इलाके की बात करें तो वहां AQI लेवल 361 के पार जा पहुंचा और पंजाबी बाग इलाके का लेवल 359 था। दिल्ली में प्रदूषण के वजह से दिल्ली के कई इलाकों में भारी धुंध देखने को मिल रहा है।
Delhi Pollution News Latest Update: ठंड से पहले ही धुंध की चादर से लिपटी राजधानी दिल्ली।
देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली के कई इलाकों में धुंध नजर आ रहा है जिसके चलते लोगों में कई तरह की परेशानियां देखने को मिल रही है।
पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद दिवाली से कुछ दिन पहले दिल्ली की हवा हुई दमघोंटू
दिवाली सप्ताह शुरू होते ही सोमवार की सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता पिछले दिन की तुलना में बेहतर थी, लेकिन अब यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। AQI, 400 के ‘गंभीर’ स्तर को पार कर गया है।#AirPollution |… pic.twitter.com/0tDHNUBmta
— RT Hindi (@RT_hindi_) October 28, 2024
दिल्ली में प्रदूषण के चलते हैं दिल्ली के लोगों को सांस लेने में परेशानियां आ रही हैं और साथ ही साथ लोगों की आंखों में जलन भी हो रहे हैं जिससे उनके आंखों पर भी काफी बुरा असर पड़ रहा है।
यमुना की स्थिति में भी कोई सुधार नहीं।
दिल्ली में प्रदूषण के चलते हवा की क्वालिटी बेहद ही गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है और कई इलाकों में AQI लेवल 350 के पार चल रहा है। तो वही दिल्ली में जल प्रदूषण की बात करें तो यमुना की स्थिति में भी कोई सुधार नहीं नजर आ रहा है।
दिल्ली में बहने वाली यमुना में भी झाग का अंबार देखने को मिल रहा है जिससे पूरे यमुना का पानी जहरीला हो गया है।
ऐसे में प्रशासन के तरफ से यह दावे किए जा रहे हैं की छठ पर्व के पहले ये झाग खत्म हो जाएंगे लेकिन यमुना की स्थिति में कोई भी सुधार नहीं देखने को मिल रहा है।
दिल्ली में वायु प्रदूषण के साथ-साथ जल प्रदूषण का खतरा।
स्वास्थ्य के लिए है बेहद ही हानिकारक।
देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोग इस समय जल और वायु दोनो ही तरह प्रदूषण की मार को झेल रहे हैं। एक तरफ दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है जिसके कारण लगातार लोगों को सांस लेने में दिक्कत और खांसी-जुकाम जैसी परेशानियां हो रही हैैं तो दूसरी तरफ दिल्ली को पानी सप्लाई करने वाली यमुना की स्थिति भी बदतर हो गई है दिल्ली में बहने वाला यमुना का पानी भी जहरीला हो गया है।
This is an architectural marvel which is unheard of anywhere else in the world.
A bridge built above the clouds. ☁️IITian, super CM of Delhi, Kejruddin’s magic 😌#DelhiPollution pic.twitter.com/kd0F5uVbnD
— 🇮🇳 Sangitha Varier 🚩 (@VarierSangitha) October 27, 2024
जहरीली झाग यमुना के ऊपर तैर रही है जो कि स्वास्थ्य के लिए बेहद ही हानिकारक है। वही विशेषज्ञों का कहना है कि यमुना में नजर आने वाला सफेद झाग अमोनिया और फास्फोट की अधिक मात्रा की वजह से होता है जो बेहद ही हानिकारक है। इससे कार्बन के कण निकलते हैं जो स्वास्थ्य के लिए काफी ज्यादा खतरनाक होते हैं।
चीजे जिन्हें धनतेरस के दिन खरीदने से आपकी किस्मत बदल सकती है।
ये भी पढ़े: PM Modi Launches C-295 Aircraft Facility In Gujarat
इमेज: ट्विटर
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।