TheRapidKhabar

Delhi NCR Cold Weather Forecast: बारिश और ठंड से लोगों का हुआ बुरा हाल, माइनस में जा सकता है पारा आईएमडी ने जारी किया अलर्ट।

Delhi ncr cold weather forecast

Delhi NCR Cold Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर में अचानक से मौसम बदल गया है कई इलाकों में अचानक बारिश होने लगी जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ जाने की संभावना बढ़ गई है। राजधानी के कई इलाकों में भी बरसात देखने को मिली है जिससे तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट देखने को मिली है। वहीं मंगलवार को न्यूनतम डिग्री तापमान भी एक से दो डिग्री कम हो सकता है।

Delhi ncr cold weather forecast

Delhi NCR Cold Weather Forecast: जाने कैसा रहेगा आने वाले दिनों का मौसम।

अब बात करें आने वाले दिनों के तापमान की तो मौसम विभाग के अनुसार 26 दिसंबर की रात एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस वजह से बृहस्पतिवार की देर रात दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा शुक्रवार और शनिवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

राजधानी दिल्ली में सुबह कई इलाकों में हल्का और कुछ इलाकों में मध्यम स्तर का कोहरा था। सुबह में न्यूनतम तापमान सामान्य रहा वहीं पक्ष में विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई।

इस वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

घने कोहरे और बारिश का येलो अलर्ट जारी।

Delhi ncr cold weather forecast

बता दे मौसम विभाग द्वारा पूरे दिल्ली एनसीआर में 24 और 25 दिसंबर को घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। वही 26, 27 और 28 को पूरे दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बारिश होगा। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के वजह से तीन दिन लगातार बारिश होने की संभावना है। ‌

बता दे बारिश होने की वजह से ठंड बढ़ने की भी संभावना तेज हो गई है। यानी महीने के अंत में पूरे दिल्ली एनसीआर में लगातार बारिश की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। ‌ तो आसपास के जिलों की बात करें तो यही हाल नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव का भी रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान पूरे दिल्ली एनसीआर में 10 से 11 डिग्री रहेगा।

उत्तर प्रदेश में भी जारी हुआ येलो अलर्ट।

Delhi ncr cold weather forecast

अब बात करें उत्तर प्रदेश की तो आज बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं मंगलवार को इटावा, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी और त्रिकूट में एक या दो जगह पर बारिश होने के आसार बने हैं जिसके चलते तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं है लेकिन इसके बाद दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।

Image: Twitter

पीलीभीत में पुलिस और खालिस्तानी आतंकियों में मुठभेड़!!