TheRapidKhabar

Delhi IAS Coaching Accident News: दिल्ली के राजेंद्र नगर की आईएएस कोचिंग में हुआ हादसा, यूपीएससी के 3 स्टूडेंट्स की मौत

Delhi ias coaching accident news

Delhi IAS Coaching Accident News: सिविल की परीक्षा पास करके आईएएस या पीसीएस अधिकारी बनने का सपना पूरे भारत में लाखों स्टूडेंट देखते हैं। इसी सपने को दिल्ली के राजेन्द्र नगर की एक कोचिंग इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने भी देखा था, परन्तु बारिश, सरकार और इंस्टिट्यूट की लापरवाही ने इन विद्यार्थियों के सपने को चकनाचूर कर दिया।

कल यानि शनिवार शाम को हुई तेज बारिश के कारण राजेंद्र नगर के RAU’S IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से वहाँ तैयारी करने वाले 3 स्टूडेंट्स की पानी में डूबने से मौत हो गयी।

Delhi ias coaching accident news

Delhi IAS Coaching Accident News: दिल्ली के राजेंद्र नगर की आईएएस कोचिंग में हुआ हादसा

जानें पूरा मामला

दिल्ली के राजेंद्र नगर में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाले बहुत से इंस्टिट्यूट हैं। इन्हीं में से एक रॉव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार शाम को हुई भारी बारिश के बाद सड़क पर पानी भर गया था।

Delhi ias coaching accident news

इसके बाद कोचिंग के पास ही मौजूद एक सीवर पाइप के रास्ते और सड़क से ओवरफ्लो कर रहे पानी से बेसमेंट में तेजी से पानी भर गया। वहां मौजूद छात्रों के मुताबिक बारिश के 2 से 3 मिनट के अंदर ही बेसमेंट में करीब 10 फुट तक पानी भर गया।


Delhi IAS Coaching Accident News: कोचिंग द्वारा बेसमेंट में लाइब्रेरी बनी हुई थी और उसी लाइब्रेरी में उस समय लगभग 30 से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे थे। बेसमेंट में अचानक से पानी भरने से स्टूडेंट को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया। हालाँकि कोचिंग के स्टाफ और अन्य छात्रों के द्वारा बाहर से रस्सी बेसमेंट में फेंकी गयी। परन्तु पानी इतना गन्दा था कि उसमें छात्रों को रस्सी ठीक से दिखाई नहीं दी। इस वजह से छात्रों को बाहर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौके पर पहुंची MCD और NDRF की टीमें

इस बीच जैसे ही बेसमेंट में पानी भरने की सूचना मिली एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी और सभी स्टूडेंट्स को बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया। बेसमेंट में से स्टूडेंट्स को निकालने में रेस्क्यू टीम को काफी समस्या हुई क्योकि बेसमेंट में काफी अंधेरा था।


ऐसे में NDRF के गोताखोरों ने अंदर घुसकर स्टूडेंट को खोजना शुरू किया और कुछ ही देर बाद दो छात्राओं और एक छात्र की डेड बॉडी को लेकर बाहर आ गए। बाहर आने के तुरंत बाद सभी छात्रों को हॉस्पिटल भेज दिया गया। वहां पर डॉक्टरों ने तीन स्टूडेंट्स को मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंची बांसुरी स्वराज और स्वाति मालीवाल

घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा की सांसद बांसुरी स्वराज घटनास्थल पर पहुंच गयी। उन्होंने इस घटना के लिए दिल्ली सरकार के साथ साथ एमसीडी को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि नालों की समय से सफाई ना होने के कारण ही यहाँ सड़क पर पानी भरा, जिसके बाद ये घटना हो गयी। अगर सरकार समय से सभी नालों की सफाई करवा देती तो यह हादसा नहीं होता।


Delhi IAS Coaching Accident News: वहीं आप सांसद स्वाति मालीवाल ने मौके पर पहुंच कर कहा कि 12 घंटे से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। अभी तक छात्रों के बीच दिल्ली सरकार का कोई भी मंत्री या MCD का कोई सीनियर अधिकारी नहीं आया है। इससे छात्रों में गुस्सा है। इस घटना के खिलाफ FIR होनी चाहिए और घटना की जांच होनी चाहिए।

छात्रों का गुस्सा बढ़ा

अपने 3 साथियों की मृत्यु के बाद रॉव कोचिंग में पढ़ने वाले स्टूडेंट का गुस्सा बढ़ गया है। वे सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और सभी कोचिंग इंस्टिट्यूट के खिलाफ जांच करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का मानना है कि कोचिंग वाले सभी मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं और अधिक एडमिशन के कारण सही सुविधाएं नहीं दे रहे हैं।


समाचार लिखे जाने तक NDRF की टीम ने सभी छात्रों को बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया है। बिल्डिंग को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है।


मीडिया सोर्स:  Twitter 

लेटेस्ट पोस्ट: भारत का स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले कश्मीर से जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स

इसे भी पढ़ें: गुजरात में चांदीपुरा वायरस का कहर जारी, 40 से ज्यादा मौतों की खबर