Delhi CM Oath Ceremony- दिल्ली में कई दिनों से सीएम पद को लेकर जारी गतिरोध समाप्त हो गया है। बीजेपी ने इस बार दिल्ली की कमान एक ऐसी महिला के हाथों में देने का फैसला किया है, जिनको हम सब कम ही जानते हैं।
दरअसल दिल्ली सीएम पद के लिए दो मुख्य नामों पर विचार विमर्श चल रहा था। लेकिन अंत में बीजेपी ने महिला सीएम के नाम पर मुहर लगाते हुए सभी अटकलों को समाप्त कर दिया है।
बीजेपी ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का सीएम बनने का फैसला किया है। आज 20 फरवरी को दिल्ली के सीएम का शपथग्रहण होना तय है। आइए जानते हैं कि कौन है रेखा गुप्ता और कैसे मिली इन्हें दिल्ली सीएम की कुर्सी।
Delhi CM Oath Ceremony News- दिल्ली सीएम का शपथग्रहण आज, रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री
विधायक हैं रेखा गुप्ता
वैसे तो हम सभी को रेखा गुप्ता के बारे में कम ही पता है, लेकिन रेखा गुप्ता एक विधायक हैं। दिल्ली की शालीमार बाग सीट से विधायक बनी रेखा गुप्ता आज दिल्ली के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी।
हरियाणा के जींद के जुलाना की रहने वाली रेखा गुप्ता ने परिवार और पति के सपोर्ट से दिल्ली में अपना राजनीतिक सफर शुरू किया। एबीवीपी की कार्यकर्ता के रूप में की वर्षों तक काम करने के साथ साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी से छात्र संघ का चुनाव भी लड़ा।
रेखा गुप्ता दिल्ली में एमसीडी की अनेक कमेटी की चेयरमैन भी रह चुकी हैं। दिल्ली बीजेपी की महामंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने इस बार चुनाव में पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाई। छोटे बड़े सभी कार्यक्रमों के साथ हर मीटिंग को अच्छे से संभालने की कला उन्हें बखूबी आती है।
Delhi: Security checking visual at Gate Number 1 of Ramlila Maidan ahead of oath taking ceremony of Rekha Gupta as CM of Delhi pic.twitter.com/dHFBuNUEg2
— IANS (@ians_india) February 20, 2025
कौन है परिवार में
आपको बता दें कि रेखा गुप्ता को राजनीति में आने की प्रेरणा देने वाले उनके पति हैं। पति का खुद का स्पेयर पार्ट्स का बढ़िया कारोबार है। दो बच्चे हैं जिनमें बड़ी बेटी हर्षिता और बेटा निकुंज पढ़ाई कर रहे हैं।
पीएम मोदी सहित आरएसएस का है सपोर्ट
महिलाओं को आगे लाने की बात करने वाले प्रधानमंत्री मोदी सहित RSS का पूरा सपोर्ट रेखा गुप्ता को मिला। जिसकी वजह से ही बीजेपी ने दिल्ली सीएम पद के लिए इनके नाम पर मुहर लगा दी।
Delhi: Ahead of the oath taking ceremony of Rekha Gupta as the CM of Delhi, the security arrangements are tightened pic.twitter.com/AhhK3mfw1P
— IANS (@ians_india) February 20, 2025
दिल्ली सीएम पद के दावेदारों में कुछ अन्य लोग अजय महावर, प्रवेश वर्मा सहित मनजिंदर सिरसा भी थे लेकिन रेखा गुप्ता ने सबको पीछे छोड़ दिया। एक महिला के सीएम बनने से पूरे देश में महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिलेगी और महिलाओं की प्रगति में भी मदद मिलेगी।
चौथी महिला सीएम
रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बन रही हैं। इससे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी दिल्ली की सीएम रह चुकी हैं। 27 साल के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में पार्टी बहुत ही सोच कर कोई फैसला कर रही है।
Delhi New CM Oath Ceremony: नवनिर्वाचित सीएम Rekha Gupta ने दिल्ली के लिए बताई अपनी प्राथमिकताएं#DelhiCM #RekhaGupta #DelhiCMOathCeremony #PunjabKesariTV pic.twitter.com/3Y5aVs5D31
— Punjab Kesari (@punjabkesari) February 20, 2025
शपथग्रहण की तैयारियां पूरी
आज 20 फरवरी को दिल्ली में नए मुख्यमंत्री का शपथग्रहण समारोह होना है। इसकी सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। गेस्ट में सभी प्रमुख लोगों को बुलाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शपथग्रहण में पीएम मोदी सहित गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के अलावा प्रमुख मंत्रियों और सांसदों को भी बुलाया गया है।
On asking if she will stay in the ‘Sheesh Mahal’ after the oath ceremony, Delhi CM designate Rekha Gupta says, “Nahi, Nahi…” pic.twitter.com/ag4XdyrDuN
— Vicky Jaiswal (@vickypshiva) February 20, 2025
इस शपथग्रहण में बीजेपी के अलावा कांग्रेस और आप के कुछ प्रमुख लोगों को भी बुलाया गया है। इनमें अरविंद केजरीवाल और पूर्व सीएम आतिशी भी शामिल हैं।
दोपहर बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना, रेखा गुप्ता जी को दिल्ली सीएम के पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। शपथग्रहण का पूरा कार्यक्रम दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा।
सीएम पद के साथ 6 मंत्री भी दिल्ली मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। इनमें प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिरसा, आशीष सूद, रविंदर सिंह, पंकज सिंह और कपिल मिश्रा शामिल हैं। शेष नामों की घोषणा शपथग्रहण के समय ही की जाएगी।
इमेज सोर्स: Twitter
छावा की हो रही है चारों ओर तारीफ, कमाई में कई फिल्मों को किया पीछे
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।