TheRapidKhabar

Delhi Airport Terminal Roof Collapse: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिरी, कई घायल

Delhi airport terminal roof collapse

Delhi Airport Terminal Roof Collapse:  किसी भी देश में सबसे व्यस्त स्थान एयरपोर्ट को माना जाता है, क्यूकि एयरपोर्ट पर कई देशों से यात्री घूमने, अपना जरुरी काम करने आते हैं। ऐसे में एयरपोर्ट की सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं बरती जा सकती है।

किसी भी देश के एयरपोर्ट की बिल्डिंग, उसके टर्मिनल और रनवे को बहुत ही मजबूत और सुरक्षित बनाया जाता है। परन्तु दिल्ली के एयरपोर्ट पर आज एक दुर्घटना हो गयी। इसमें एक व्यक्ति की मृत्यु की खबर भी बताई जा रही है। वहीं कम से कम 8 लोगों के घायल होने की भी खबर है।

Delhi airport terminal roof collapse

Delhi Airport Terminal Roof Collapse: दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिरी

कैसे हुआ हादसा

दरअसल दिल्ली में कल से ही तेज बारिश हो रही है। इससे दिल्ली के कई इलाकों में पानी भरने की खबर भी सुनने को मिल रही थी। इसी बारिश के बीच दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 में बनी इमारत की छत का एक हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया। इस छत के सपोर्ट के लिए बने लोहे के बीम भी गिर गए। इससे उस छत के नीचे खड़े लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस बुलाकर जल्द से जल्द हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

टर्मिनल-1 को किया गया बंद

इस हादसे के बाद आईजीआई एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने टर्मिनल-1 को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इस टर्मिनल से होकर जाने वाली सभी फ्लाइट को दूसरे टर्मिनल पर डाइवर्ट किया गया है। अधिकारियों ने खेद जताते हुए कहा कि सभी यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम माफ़ी मांग रहे हैं। एयरपोर्ट के सभी कर्मचारी सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में पूरी सहायता करेंगे।

जांच के आदेश

नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि वह हालात पर खुद नज़र रख रहे हैं। यह हादसा भारी बारिश की वजह से हुआ है। इसके अलावा एयरपोर्ट अथॉरिटी खुद इस हादसे की जांच कर रही है।

दूसरे टर्मिनल पर यात्रा चालू

एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 पर सभी उड़ानों का आवागमन पहले की तरह है। इन टर्मिनल पर यात्रा में कोई व्यवधान नहीं आया है। वहीं डीजीसीए ने कहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी को टर्मिनल-1 से जाने वाले सभी यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध करानी चाहिए और यदि कोई यात्री अपनी यात्रा को कैंसिल करता है तो उसे पूरा रिफंड करना चाहिए।

डीजीसीए की भूमिका

आपको बता दें, जब भी भारत में कोई हवाई या एयरपोर्ट से सम्बंधित दुर्घटना होती है तो डीजीसीए उन सभी की जांच करता है। यह एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है। इस दुर्घटना में भी डीजीसीए की भूमिका काफी अहम हो सकती है।

कई घायल

इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की दब कर मृत्यु हो गयी। वहीं कम से कम 8 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ने मृतक के परिजनों को 20 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है।


Image: Twitter

इसे भी पढ़ें: जानिए स्ट्रेस को दूर करने के 5 बेस्ट तरीकों के बारे में

लेटेस्ट पोस्ट: हिना खान को हुआ स्टेज-3 ब्रेस्ट कैंसर