Delhi Air Pollution Latest News Update: दिल्ली में दिन प्रतिदिन वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ते जा रहा है, वायु प्रदूषण के साथ-साथ जल प्रदूषण का खतरा भी अपने लेवल से बढ़ता जा रहा है।
आपको बता दे दिल्ली के यमुना नदी में जल प्रदूषण का अटैक हो रहा है जिससे दिल्ली में प्रदूषण का लेवल खतरे के ऊपर बढ़ता जा रहा है।
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में AQI यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार हो चुका है और ऐसे में प्रदूषण के 13 हॉटस्पॉट करके एक्शन की तैयारी की जा रही है।
Delhi Air Pollution Latest News Update: यमुना नदी में फैला जहरीला सफेद झाग।
#Delhi‘s air quality deteriorated with an #AQI of 292, approaching ‘very poor’ levels. Key pollutants include PM10 and PM2.5, mainly from transportation
Neighbouring regions also contribute significantly to the pollution
Know more https://t.co/18XZNd0jdC#DelhiAQI pic.twitter.com/yYwlW4eYbZ
— The Times Of India (@timesofindia) October 19, 2024
दिल्ली के यमुना नदी में भी जल प्रदूषण का स्तर बढ़ते ही जा रहा है नदी में 2 फीट सफेद झाग बढ़ गया है। अब दिल्ली के कई इलाकों में AQI लेवल 300 के पार चला गया है, जिसे बेहद खराब माना जाता है।
Delhi: Toxic foam seen floating on the Yamuna River. #Yamuna https://t.co/06953MGrOm pic.twitter.com/0MXgZcdLIX
— Shehla J (@Shehl) October 18, 2024
दिल्ली के लगभग 10 इलाकों जिसमें आनंद विहार, आईटीओ, नेहरू पार्क, इंडिया गेट, अक्षरधाम, एम्स, बारापूला, फिरोजशाह रोड, कर्तव्य पथ, नरेला इत्यादि में हर तरफ धुंध नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में पॉल्यूशन का स्तर और भी बढ़ सकता है।
दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा।
The air quality index (AQI) of Delhi’s Anand Vihar area drops to 334 under the ‘very poor’ category#DelhiAir #DelhiAQI #AirQuality pic.twitter.com/QanTyLTnVf
— NDTV (@ndtv) October 19, 2024
नेहरू पार्क से लेकर अक्षरधाम तक वातावरण में स्मॉग देखने को मिल रहा है जिससे लोगों को यात्रा करने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं दिल्ली से बहने वाली यमुना नदी भी प्रदूषित हो गई है, नदी में लगातार सफेद झाग का भरमार नजर रहा है जो लगातार बढ़ता है जा रहा है और देखने में बेहद दूषित और जहरीला नजर आ रहा है
इमेज क्रेडिट: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस हैं बेहद अमीर, नेट वर्थ जानकर हो जायेंगे हैरान
यह भी देखें: सलमान खान को फिर मिली धमकी
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।