Government Issues Critical Warning for Android Users: आज कल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। अगर एक मिनट के लिए भी स्मार्टफोन दूर होता है तो ऐसा लगता है कि हमने कुछ खो दिया है।
ऐसे में स्मार्टफोन का सिर्फ इस्तेमाल ही नहीं करना चाहिए, बल्कि उसको टाइम टू टाइम अपडेट भी करते रहना चाहिए। फोन के अपडेट रहने से आप किसी भी प्रकार के सिक्योरिटी की प्रॉब्लम से बच सकते हैं।
गूगल और अन्य ऐप कंपनियों के द्वारा भी कुछ समय के अंदर सिक्योरिटी पैच रिलीज किए जाते हैं। इसलिए आपको भी अपने फोन को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करते रहना चाहिए।
Government Issues Critical Warning for Android Users: सरकार ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को लेकर जारी की चेतावनी
CERT ने जारी की चेतावनी
भारत सरकार की साइबर और कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने अभी हाल ही में एंड्रॉयड के कई वर्जन के अलावा गूगल क्रोम ब्राउजर में कई ऐसे बग्स को खोजा है, जिससे आपके स्मार्टफोन का डेटा लीक हो सकता है।
इन बग्स को आसानी से बाईपास करके कोई भी हैकर आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन डेटा का मिसयूज कर सकता है। ऐसे में आपको सतर्क होने की जरूरत है।
कौन कौन से वर्जन में है यह प्रॉब्लम
CERT India के मुताबिक ऐसे लोग जो एंड्रॉयड के पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं और जिन्होंने काफी लंबे समय से अपने स्मार्टफोन को अपडेट नहीं किया है। उन्हें काफी खतरा है।
CERT India ने यह भी बताया कि विंडोज और मैक के क्रोम ब्राउज़र में भी कुछ बग्स पाए गए हैं। अगर इनको जल्द से जल्द फिक्स नहीं किया गया तो हैकर्स और स्कैमर्स इनका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
एंड्रॉयड के कई वर्जन में है दिक्कत
CERT India के मुताबिक स्मार्टफोन के एंड्रॉयड 12, एंड्रॉयड 13, एंड्रॉयड 14 के अलावा कुछ एंड्रॉयड 15 डिवाइस में भी इस प्रॉब्लम का पता चला है। एक्सपर्ट के मुताबिक इन बग्स के जरिए हैकर्स स्मार्टफोन में खतरनाक कोड डाल सकते हैं और आपके पर्सनल डेटा का मिसयूज कर सकते हैं।
CERT-In has warned of vulnerabilities in Android versions 15, 14, 13, 12, and 12L, as outlined in advisories CIVN-2024-0319 and CIVN-2024-0318, putting millions of devices at risk.#CyberSecurity#AndroidVulnerability#CERTInAlert#MobileSecurity#TechSafety#StaySafeOnline pic.twitter.com/0yYG3g2ztr
— Good human (@Goodhuman2411) October 16, 2024
क्या है उपाय
इस समस्या से बचने के लिए आपको डरने की जरूरत नहीं है। आपको अपने स्मार्टफोन में कंपनी के ऑफिशियल अपडेट्स को इंस्टॉल करना होगा। इसके अलावा जितने भी ऐप्स आप यूज करते हैं, उन सभी को रेगुलर इंटरवल पर अपडेट करते रहिए।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के अलावा गूगल ने भी क्रोम ब्राउजर के लिए अपडेट लॉन्च किया है। इसलिए आपको एंड्रॉयड के साथ साथ ब्राउजर और अन्य ऐप्स को अपडेट कर लेना चाहिए। विंडोज और मैक के ब्राउजर को भी अपडेट करने की जरूरत है। इससे आप खतरों से काफी हद तक बच सकते हैं।
इमेज क्रेडिट: Pixabay
यह भी पढ़ें: केले के साथ भूलकर भी न खाए ये 5 चीजें
लेटेस्ट पोस्ट: शरद पूर्णिमा की रात करें ये 4 उपाय, साल भर बरसेगा धन
यह भी पढ़ें: शरद पूर्णिमा पूजा मुहूर्त और विधि
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।