TheRapidKhabar

Crew Movie Opening Day Collection 2024: फिल्म ‘क्रू’ की धमाकेदार ओपनिंग

Crew movie opening day collection

Crew Movie Opening Day Collection: तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन अभिनीत फिल्म Crew गुड फ्राइडे के दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। फिल्म को मिलने वाली शानदार ओपनिंग से फिल्म के निर्माता, निर्देशक और एक्ट्रेस बेहद उत्साहित है।

Crew movie opening day collection
इमेज क्रेडिट: imdb

भारत में ज्यादातर दर्शक महिला प्रधान फिल्मों को उतना पसंद नहीं करते रहे हैं, परन्तु यह पहली बार हुआ है कि एक फिल्म में तीन-तीन एक्ट्रेसेस होने के बावजूद लोग फिल्म को इतना ज्यादा पसंद कर रहे हैं कि पहले दिन ही उसने कमाई के मामले में इसी मार्च में रिलीज़ होने वाली अन्य फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Crew Movie Opening Day Collection: फिल्म ‘क्रू’ की धमाकेदार ओपनिंग

अगर “क्रू” की बात की जाय तो इस फिल्म ने शाहिद कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya और Yodha को ओपनिंग डे की कमाई में पीछे छोड़ दिया है और पहले दिन की कमाई का नया रिकॉर्ड बना दिया है।

रिलीज़ डेट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

आपको बता दें कि फिल्म ‘Crew’ को 29 मार्च को गुड फ्राइडे के दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया। इसका फायदा भी देखने को मिला। छुट्टी होने के चलते दर्शकों द्वारा इसकी रिकॉर्ड बुकिंग की गई। इसका सीधा असर इस फिल्म के कलेक्शन पर भी पड़ा। इसने लगभग 8 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन सिर्फ ओपनिंग डे पर ही कर लिया।

Crew movie opening day collection
इमेज क्रेडिट: imdb

फिल्म के कलाकार

गुड फ्राइडे को रिलीज़ की गई फिल्म ‘क्रू’ में एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन एक्ट्रेसेस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इनमें तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। ये तीनों एक्ट्रेस इस फिल्म में एयरहोस्टेस की भूमिका निभा रही हैं।

फिल्म को मनोरंजक और कॉमेडी से भरपूर बनाने में डायरेक्टर राजेश कृष्णन ने पूरी मेहनत की है। इस फिल्म के कुछ दृश्यों में आपको कपिल शर्मा और कुलभूषण खरबंदा की एक्टिंग भी देखने को मिल जाएगी, जो इसको एक कॉमेडी और रोमांचक मूवी बना देती है।

ऑफिसियल ट्रेलर


इंस्टाग्राम पेज: ऑफिसियल बालाजी फिल्म्स 

फिल्म की स्टोरी

अगर इस फिल्म की स्टोरी की बात करें तो इसमें तीनों अभिनेत्रियों ने एयरहोस्टेस की भूमिका निभाई है। उनकी जिंदगी में भी अलग-अलग प्रकार की परेशानियां आती रहती हैं और वे उनका डटकर सामना करती हुई दिखाई देती हैं।

अगर आप फिल्म को देखने जायेंगे तो आपको इस फिल्म में कॉमेडी भी भरपूर देखने को मिलेगी। यही कॉमेडी दर्शको को हँसने पर मजबूर कर देती है। इसके साथ ही आपको इस फिल्म में ड्रामा भी खूब देखने को मिलेगा, जोकि लगभग हर बॉलीवुड मूवीज में देखने को मिल जाता है।

Crew Movie Opening Day Collection: इस फिल्म को बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर में बनाया गया है। आने वाले दिनों में इसके 40 से 50 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की पूरी संभावना जताई जा रही है।


इमेज क्रेडिट: IMDb

 इसे भी पढ़ें: Brain Sharpening Tips: जानिए दिमाग़ तेज़ करने के 7 secret टिप्स।

लेटेस्ट पोस्ट: Taj Mahal Facts: दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारत ताज महल के बारे में 10 रोचक फैक्ट्स