New Creta EV Launched in India: भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में हुंडई की मोस्ट आइकॉनिक SUV क्रेटा के बेहद चर्चा हो रहे हैं आपको बता दे क्रेटा अब पूरी इलेक्ट्रिक हो चुकी है। जी, हां हुंडई कंपनी ने अपनी लोकप्रिय SUV क्रेटा इलेक्ट्रिक को 17 जनवरी को भारत में लॉन्च कर दिया है। चलिए जानते हैं न्यू क्रेटा इलेक्ट्रिक वर्जन में क्या कुछ खास मिलता है।
New Creta EV Launched in India: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक भारत में लॉन्च।
हुंडई ने लंबे इंतजार के बाद अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Creta EV को भारत मोबिलिटी एक्सपो में लॉन्च कर दिया है। वैसे तो इस समय भारत मोबिलिटी एक्सपो में इलेक्ट्रिक कारों का बोलबाला नजर आ रहा है मारुति से लेकर टाटा और हुंडई तक सब अपने इलेक्ट्रिक मॉडल्स को पेश कर चुके हैं।
Hyundai Creta electric launched at ₹17.99 lakh (ex-showroom, introductory)
All 42kWh variants priced below ₹20 lakh #cretaev pic.twitter.com/uFENhcdVli— carandbike (@carandbike) January 17, 2025
वही जब हुंडई की तरफ से आने वाली क्रेटा इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया गया तो चारों तरफ सिर्फ इसी के चर्चा हो रहे हैं कभी कीमत को लेकर तो कभी फीचर्स को लेकर हर जगह क्रेटा EV ही छाया हुआ है। वहीं अगर क्रेटा EV के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 17.99 लाख रुपए रखी गई है जो की ग्राहकों के बीच में काफी पॉपुलर होती नजर आ रही है।
एक्सटीरियर।
डिजाइन की अगर हम बात करें तो हुंडई Creta EV अपने इस मॉडल से काफी हद तक मिलती-जुलती है। इस एसयूवी के एक्सटीरियर और डिजाइन में कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं। हालांकि, इलेक्ट्रिक SUV होने के नाते फ्रंट और रियर बंपर में आपको थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिलते हैं।
इसमें आपको इलेक्ट्रिक कारों जैसा पारंपरिक कवर्ड फ्रंट ग्रिल मिल जाता है। नई क्रेटा इलेक्ट्रिक में N- LINE जैसा फ्रंट ग्रिल और फ्रंट में ही चार्जिंग पोर्ट मिल जाता है। इसके अलावा साइड प्रोफाइल में आपको नए एयरो-ऑप्टिमाइज्ड एलॉय व्हील्स भी मिल जाते हैं। कम्पनी का दावा है कि Creta इलेक्ट्रिक महज 58 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
इंटीरियर।
वहीं अगर क्रेटा इलेक्ट्रिक के इंटीरियर के बात की जाए तो इसमें आपको ड्यूल 10.25 इंच का स्क्रीन सेटअप मिल जाता है। साथ ही साथ इसमें नया फ्लोटिंग सेंटर कंसोल डिजाइन भी ऑफर किया गया है जो इसे बेहद खास बनाते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, ADAS सूट, हुंडई का डिजिटल Key फीचर, जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी ऑप्शन्स।
बैटरी ऑप्शंस की बात करें तो Creta इलेक्ट्रिक दो बैटरी ऑप्शंस के साथ अवेलेबल है। पहला 42 kWh का बैट्री पैक जो 390 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। वही दूसरा 51.4 kWh का बैट्री पैक जो 473 किलोमीटर की शानदार रेंज ऑफर करता है। आपको बता दे हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का डायरेक्ट कंपटीशन मारुति सुजुकी की तरफ से आने वाली पहले इलेक्ट्रिक SUV E- Vitara से किया जाएगा।
सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, अब तक 14 नक्सली मारे गए!
Image: Twitter
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।