Covid Cases in India Today: कोरोना वायरस एक बार फिर से कुछ देशों में लौटता नज़र आ रहा है। एशिया के कई हिस्सों में मामूली लेकिन लगातार बढ़ते मामलों ने सरकारों और लोगों की चिंता थोड़ी बढ़ा दी है। भारत में भी हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है।
Covid Cases in India Today: कहाँ-कहाँ बढ़ रहे हैं कोविड केस?
सिंगापुर, हांगकांग और इंडोनेशिया जैसे एशियाई देशों में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। इन देशों में संक्रमण का मुख्य कारण नया JN.1 वेरिएंट बताया जा रहा है, जो पहले के ओमिक्रॉन वेरिएंट से जुड़ा हुआ है। इस वेरिएंट से संक्रमित लोगों में आमतौर पर हल्का बुखार, गले में खराश और खांसी जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं।
#COVID19
Breaking News:
– 257 cases of Corona patients once again found in India
– Cricketer Travis Head to miss IPL2025 as he’s detected with Covid-19!
– Covid-19 cases are rising again, especially in Singapore and Hong Kong.#COVID19Pandemic pic.twitter.com/ewNR4NVKPv— 𝓢𝓪𝓷𝓳𝓪𝔂 (@sanjayvatts) May 19, 2025
राहत की बात यह है कि ज़्यादातर मरीजों की हालत सामान्य है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। स्वास्थ्य एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
भारत में कोरोना की ताज़ा स्थिति क्या है?
भारत में अब तक कुल 257 सक्रिय कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जो देश की बड़ी आबादी के मुकाबले बहुत कम हैं, लेकिन सतर्क रहना ज़रूरी है। केरल में सबसे ज़्यादा 69 केस हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 44 और तमिलनाडु में 34 मामले सामने आए हैं।
🚨Covid-19 cases are surging once again across parts of Asia,significant surge in Hong Kong & Singapore.
India reported 164 COVID-19 Cases in a week.
Kerala -69
Maharashtra-44
Tamilnadu -34 pic.twitter.com/yMt2JjhqO5— Indian Infra Report (@Indianinfoguide) May 19, 2025
इसके अलावा कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में भी कुछ मरीजों की पुष्टि हुई है। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं और सरकार ने अब तक किसी तरह की लॉकडाउन या कड़ी पाबंदी की घोषणा नहीं की है।
क्या है कोरोना का नया – JN.1 वेरिएंट?
JN.1 वेरिएंट, कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक नया रूप है, जिसमें कुछ ऐसे बदलाव हुए हैं जिनकी वजह से यह थोड़ा तेजी से फैलता है, लेकिन इसके लक्षण आमतौर पर हल्के ही रहते हैं।
इस JN.1 वेरिएंट के लक्षणों में हल्का बुखार, गले में खराश, खांसी, सिरदर्द, थकान, नाक बहना, और कुछ मामलों में दस्त या पेट दर्द शामिल हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अधिकतर मरीज 3-4 दिन में बिना किसी गंभीर परेशानी के ठीक हो रहे हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की ज़रूरत नहीं पड़ रही।
मुंबई में दो लोगों की मौत – लेकिन वजह कोरोना नहीं
इसी बीच मुंबई के एक अस्पताल में दो मरीजों की मौत की खबर भी सामने आ रही है, जो कोरोना पॉजिटिव थे। लेकिन डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें पहले से गंभीर बीमारी थी — एक को मुँह का कैंसर था और दूसरे को किडनी की बीमारी। उनकी मौत का कारण वही पुरानी बीमारी थी, ना कि कोरोना।
क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ?
डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का कहना है कि यह कोरोना की कोई नई लहर नहीं, बल्कि मौसम और वायरस के म्यूटेशन का सामान्य असर है। भारत की स्थिति को देखते हुए कोई खास खतरा नहीं है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है।
क्या करना चाहिए? (जरूरी सलाह)
-
भीड़ में मास्क पहनें, खासकर अगर आप बीमार महसूस कर रहे हों
-
हाथों की साफ-सफाई रखें, बार-बार हाथ धोएं
-
अगर सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण हों, तो भीड़ से दूर रहें
-
बूस्टर डोज़ अभी तक नहीं ली है, तो लगवा लें
-
खुद की और अपने परिवार की सेहत का ख्याल रखें
इमेज सोर्स: Twitter
अगले महीने जून से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, जानें पूरी जानकारी
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।