Cholera Outbreak in Jamnagar Gujrat: पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में फैल रहे हैजा के मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इस मानसून ने हैजा के साथ दस्तक दी है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से एक रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात राज्य में हैजा के 7 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रशासन हरकत में है। पुणे में भी नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक पुणे के कुछ इलाकों में 100 से ज्यादा लोगों में हैजा के लक्षण देखे गए हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बढ़ते मामलों (Cholera Outbreak in Jamnagar Gujrat) के बीच स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है, जो घर-घर जाकर लोगों के सैंपल लेगी और लोगों को जागरूक करेगी। आपको बता दें कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के बाद हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत जरूर दी है, लेकिन साथ ही इसने कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ा दिया है।

बारिश के मौसम में तरह-तरह की बीमारियां लोगों को अपना शिकार बनाती हैं, हैजा उन्हीं में से एक है, जिसका प्रकोप कई राज्यों में देखा जा रहा है। यह एक गंभीर बीमारी है जो कई मामलों में जानलेवा भी हो सकती है।
Cholera Outbreak in Jamnagar Gujrat: जानिए हैजा क्या होता है।
(Cholera Outbreak in Jamnagar Gujrat) हैजा एक जीवाणु जनित रोग है, जो विब्रियो कोलेरी नामक जीवाणु के कारण होता है। हैजा विब्रियो कोलेरी नामक जीवाणु के संक्रमण से होता है, जो दूषित भोजन के साथ आंत में पहुचता हैं ।अक्सर मानसून के दौरान हैजा के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इस दौरान बाहर का जंक फूड और तला-भुना खाना खाने से पेट से जुड़ी बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है।
As the saying goes, prevention is always better than cure. That’s why, although there are currently no active #Cholera cases in #RiversState, our state surveillance remains vigilant for potential triggers and suspected cases.
However, remember that cholera prevention is a… pic.twitter.com/7IeJnIPLTL
— Rivers State Ministry of Health (@MOHRiversState) July 4, 2024
दूषित पानी और भोजन की वजह से लोगों को बुखार, उल्टी और दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा बासी खाना भी संक्रमण का बड़ा कारण बन सकता है। मानसून के दौरान जल जमाव दूषित पानी और भोजन की वजह से हैजा की समस्या होना आम बात है।
The #GujaratModel
This is to inform everyone on X that there are few active cases of #cholera in #Jamnagar the city of #Gujarat
Jamnagar North is Legislative Assembly constituency of Ravindra Jadeja’s BJP candidate wife#CholeraInGujarat#CholeraInJamnagar#GujaratFails
— 𝕖𝕜𝕒𝕟𝕥 (@ekant85) July 4, 2024
(Cholera Outbreak in Jamnagar Gujrat) हैजा होने पर व्यक्ति को दस्त और उल्टी की समस्या हो जाती है। और अगर इस स्थिति का समय पर इलाज न किया जाए, तो यह गंभीर स्थिति ले लेती है।और रोगी की जान भी जा सकती हैं ।
हैजा रोग के प्रमुख लक्षण।
- हैजा से ग्रसित व्यक्ति को दस्त होने लगती है
- दस्त अत्यंत पतले पानी जैसे होने लगते हैं जो देखने में चावल के माड़ जैसे प्रतीत होते हैं।
- रोगी का शरीर ठंडा पढ़ने लगता है।
- इसके अलावा रोगी की नाड़ी और हृदय गति बढ़ जाती है।
- रोगी के हाथ पैरों की मांसपेशियों में तेज ऐंठन होने लगती है।
- रोगी को अत्यधिक प्यास लगती है।
- मूत्र त्याग में कमी आना।
- शुरुआत में रोगी को दिन में 10 से 20 बार दस्त होते हैं।
- रोगी को उल्टी के साथ ही पतले दस्त होते हैं और ये होते ही रहते हैं शरीर का सारा पानी इन दस्तों द्वारा निकल जाता है। और रोगी थका सा कमजोर व शक्तिहीन हो जाता है।
हैज़ा के कारण।

वातावरण में विभिन्न प्रकार के सूक्ष्मजीव रहते हैं जैसे की प्रोटोजोआ जीवाणु विषाणु इसी के कारण लोगों को विभिन्न प्रकार के बीमारियां होती है हैजा भी विब्रियो कोलारी नामक जीवाणु के द्वारा होने वाला एक संक्रमांक रोग है जो महामारी की तरह फैलता है और व्यक्ति के पाचन तंत्र को संक्रमित करता है।
हैजा से बचने के उपाय।
- रोगी को गर्म रखें क्योंकि शरीर का तापक्रम 98.4° F से कम हो जाता है।
- नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना दें।
- रोगी को शीघ्र डॉक्टर को दिखाएं
- रोगी को उबले पानी को ठंडा कर उसमें ग्लूकोस या चीनी थोड़ा नमक नींबू डालकर दें।
- रोगी को ओ. आर .एस पाउडर पानी में घोलकर पिलायें
लेटेस्ट पोस्ट: सनरूफ के साथ आने वाली भारत की 10 सबसे affordable कारें।
इसे भी देखें: दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के बारे में कुछ रोचक फैक्ट्स
Image: Freepik

पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।