Chhatarpur Auto Accident News: मध्य प्रदेश में स्थित बागेश्वर धाम हनुमान जी के प्रसिद्ध मंदिर के लिए जाना जाता है। इस धाम के मुख्य कर्ता धर्ता श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लोग पूरे विश्व में जानने लगे हैं। आज मंगलवार की सुबह ही इस धाम के समीप ही एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया।
छतरपुर के पास ही एक ऑटो की पीछे से एक ट्रक में टक्कर हो गयी जिसमें 7 लोगों के मरने की खबर है। टक्कर के बाद ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
Chhatarpur Auto Accident News: बागेश्वर धाम छतरपुर के पास हुआ भीषण हादसा
कहाँ हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक बागेश्वर धाम से कुछ ही दूरी पर छतरपुर रेलवे स्टेशन है। यहाँ से एक ऑटो वाला भक्तों को लेकर दर्शन के लिए बागेश्वर धाम जा रहा था। मेन हाइवे पर आते ही ऑटो ड्राइवर ने अपनी स्पीड बढ़ा दी। उसी समय उसके साइड से तेज स्पीड में एक ट्रक वाला गुजरा। ट्रक के जाने पर ऑटो ड्राइवर अपनी स्पीड को संभाल नहीं पाया और पीछे से ट्रक में टक्कर मार बैठा।
Big Accident : छतरपुर में सड़क हादसा : बागेश्वर धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के ऑटो की ट्रक से टक्कर, 7 की मौत, 5 घायल
पूरी जानकारी के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें⬇️ https://t.co/cMQ8aMHzV9#auto_truck_accident #Chhatarpur #MadhyaPradesh #bageshwardham #latestnews… pic.twitter.com/Vz2ZP9IbyA
— TheSootr (@TheSootr) August 20, 2024
5 लोगों की मौके पर ही मौत
इस दुर्घटना में कुल 7 लोगों की मौत हो गयी है। इनमें ऑटो में सवार कुल 12 लोगों में से 5 की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं 2 अन्य की अस्पताल में मृत्यु हो गयी। 4 अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
#WATCH | MP: Superintendent of Police Chhatarpur Agam Jain says, “An accident happened on Tuesday morning on the Jhansi-Khajuraho highway, in which 5 people died on the spot. An auto-rickshaw collided with a truck while going towards Bageshwar Dham. In the hospital, we got to… pic.twitter.com/dJulzWDMG6
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 20, 2024
पुलिस पहुंची मौके पर
समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंच गयी थी। इस घटना में कुछ छोटे बच्चों की भी मृत्यु हो गयी है। बताया जा रहा है कि ऑटो में बैठे सभी सदस्य किसी बच्चे के मुंडन के लिए बागेश्वर धाम मंदिर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गयी।
MP News | छतरपुर में भीषण सड़क हादसा, ऑटो की ट्रक से टक्कर,7 लोगों की मौत,कई घायल@mahimapandey29#MadhyaPradesh #Chhatarpur #Accident #RoadAccident #VistaarNews pic.twitter.com/mGxoEGtLl0
— Vistaar News (@VistaarNews) August 20, 2024
पुलिस के मुताबिक इस घटना में पूरी लापरवाही ऑटोचालक की बताई जा रही है। सुबह का समय होने की वजह से ऑटोचालक को झपकी आ गयी और उसी की वजह से ऑटो ट्रक के पीछे जा घुसा। जिससे यह हृदय विदारक घटना घटित हो गयी। वहीं लोगों के मुताबिक ऑटो वाले ने ऑटो में जरुरत से ज्यादा लोगों को बैठाया था।
इमेज सोर्स: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: दुनिया के 10 सबसे सुरक्षित देश जहाँ महिलायें घूम सकती हैं बिना रोक-टोक के
इसे भी पढ़ें: जानिए क्या हैं हर्निया के लक्षण और समाधान
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।