BYD eMAX 7 MPV Launched in India: चीनी कार मेकर BYD ने इंडियन मार्केट में अपनी मच अवेटेड MPV eMAX 7 लॉन्च कर दी है जो की 7 और 6 सीट कंफीग्रेशन में आती है।
BYD ने अपनी इस कार में किस तरह के इंटीरियर और एक्सटीरियर चेंजेस किए हैं। साथ ही साथ इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं और इसमें कौन-कौन से वेरिएंट्स मिलते हैं इन सब के बारे में आज हम चर्चा करेंगे।
BYD eMAX 7 MPV Launched in India: लुक्स एंड डिजाइन।
लुक्स एंड डिजाइन की बात करें तो e6 का सक्सेसर होने के नाते इसके एक्सटीरियर में आपको काफी माडर्न स्टाइलिंग देखने को मिल जाते हैं।
Exterior
BYD eMAX 7 के फ्रंट प्रोफाइल की बात करें तो इसमें आपको एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएलएस मिल जाते हैं इसके साथ ही साथ आपको एडास के सेंसर भी मिल जाता है।
BYD eMAX 7 launched at a starting price of ₹ 26,90,000* (ex showroom).
.
.
.#BYDeMAX7 #BYDIndia #byd #91wheels pic.twitter.com/sPy1QVk6rs— 91Wheels.com (@91wheels) October 8, 2024
साइड प्रोफाइल की बात करें तो आपको इसमें डुएल टोन फिनिश 17 इंच के एलॉय व्हील्स देखने को मिल जाते हैं जो काफी स्पोर्टी डिजाइन के साथ ऑफर किए गए हैं। साथ में बॉडी कलर ORVM और डोर हैंडल्स भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा साइड प्रोफाइल के आपको डोर हैंडल में रिक्वेस्ट सेंसर्स और रूफ रेल्स मिल जाते हैं।
BYD eMAX 7 के बैक प्रोफाइल की बात करें तो इसमें आपको काफी लंबा व्हीलबेस मिल जाता है इसके साथ-साथ कनेक्टेड एलइडी टेल लैंप्स, 580 लीटर का बूट स्पेस, स्पॉयलर, डिफॉगर और शार्क फिन एंटीना इत्यादि चीज मिल जाते हैं।
Interior
इंटीरियर कि अगर हम बात करें तो BYD eMAX 7 में 12.8 इंचेज का रोटेटबल-डिजिटल इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग पैड।
एसी वेंट्स, यूएसबी सी- टाइप चार्जिंग पोर्ट, ट्विन कप होल्डर्स, लेदर रैप्ड थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील वीद माउंटेड कंट्रोल जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं।
इसके अलावा इसमें फ्रंट वेंटीलेटेड सीट्स, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, रियर एसी वेंट्स और चार्जिंग पोर्ट्स, और एक बड़ी पैनोरमिक सनरूफ मिल जाती है।अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6 सेफ्टी एयर बैग्स भी ऑफर किए गए हैं।
BYD eMAX 7 Powertrain Options
BYD eMAX 7 के पावर ट्रेन ऑप्शंस की बात करें तो इसमें दो तरह के बैटरी पैक ऑफर किए गए हैं-
1. प्रीमियम वेरिएंट- 55.4 kWh की बैटरी जिसमें 420 किलोमीटर की रेंज मिल जाएगी।
2. सुपीरियर वेरिएंट- 71.8 kWh की बैटरी पैक जो की 530 कीमी की शानदार रेंज ऑफर करेगी।
साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग के फीचर्स मिलेंगे जिसमें 0 से 80% महज 37 मिनट में चार्ज करेगी।
Price And Color Options
The BYD eMAX7 will be available in following colors!!
.
.
.#BYDeMAX7 #eMPV #BYDIndia #BYD pic.twitter.com/Pcnu4HhBvD— 91Wheels.com (@91wheels) October 8, 2024
BYD eMAX 7 के कलर ऑप्शंस की बात करें तो ये गाड़ी आपको चार अलग-अलग बेहतरीन कलर ऑप्शन में मिलेंगे। वहीं अगर कीमत की बात करें तो 26.90 लाख से शुरू होकर टॉप वैरियंट के लिए 29.90 लाख तक जाती है जो कि इसका एक्स शोरूम प्राइस है।
लेटेस्ट पोस्ट: मुल्तानी मिट्टी के कुछ बेहतरीन फायदे जिसे जानकर होगा आश्चर्य
यह भी पढ़ें: गूगल के लेटेस्ट अपडेट्स में फोन होगा ऑटोमेटिक लॉक, जानें कैसे ?
Image: Twitter
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।