Upcoming Bollywood Movies In February: आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड की पांच बड़ी फिल्मों (Upcoming Bollywood Movies) के बारे में जो फरवरी के महीने में रिलीज होगी जनवरी 2025 बॉलीवुड के लिए अच्छा जा रहा है क्योंकि जहां अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स ने अच्छी कमाई की है वही शहीद कपूर की देवा के ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि ये फिल्म भी अच्छी होगी।
फरवरी की बात करें तो फरवरी के महीने में वो फिल्म आ रही है जिसे आप सब लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं बता दे अपनी ट्रेलर और डायलॉग की वजह से ये फिल्म काफी सुर्खियों में है तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड की पांच बड़ी फिल्मों (Upcoming Bollywood Movies) के बारे में जो फरवरी के महीने में रिलीज होगी।
Upcoming Bollywood Movies In February 2025: फरवरी में आने वाली पांच बड़ी फिल्में।
Loveyapa
Loveyapa फिल्म आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म है जिसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है।अद्वैत चंदन ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को डायरेक्ट किया था। जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। वैसे लाल सिंह चड्ढा रीमेक थी और इस फिल्म को भी रीमेक किया गया है।
Moments before Baani and Gucci’s love turned into Loveyapa! 🤯🫢#LoveyapaTrailer out now. #Loveyapa in theatres this Valentine’s season from 7th February 2025. pic.twitter.com/Q6VefV8Rfs
— Phantom Studios (@FuhSePhantom) January 27, 2025
जुनैद खान की लवयापा (Loveyapa) 2022 की तमिल सुपरहिट फिल्म लव टुडे की रीमेक होगी। लवयापा ट्रेलर की बात करे तो ट्रेलर में एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा कहानी नजर आ रही है।एक लड़का लड़की शादी करने वाले होते हैं लेकिन तभी लड़की के पिता एक शर्त रखते हैं कि दोनों को 24 घंटे के लिए अपना फोन एक्सचेंज करना होगा होता है।
अब इस फोन एक्सचेंज के वजह से आगे कितना ड्रम होता हैं ये हमें फिल्म देखने के बाद पता चलेगा जिसमें जुनैद खान और खुशी कपूर की एक्टिंग भी अच्छी लग रही है। तो देखते हैं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसी जाती है जुनैद खान की ये फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघर में रिलीज होगी।
Dhoom Dhaam
धूमधाम नेटफ्लिक्स पर आएगी जिसमें कॉमेडी से भरी एक एक्शन ड्रामा कहानी देखने को मिलेगी प्रतिक गांधी और यामी गौतम फिल्म के लीड रोल में होंगे और इस फिल्म की कहानी इन्हीं दोनों के इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आएगी ट्रेलर में दिखाया गया है कि वीर और कोयल अपनी सुहागरात मनाने वाले होते हैं।
Don’t DM us for rishtas kyunki humari shaadi “Dhoom Dhaam” se hone vaali hai 🕺#DhoomDhaam #DhoomDhaamOnNetflix pic.twitter.com/t3GcA8Z4fY
— Netflix India (@NetflixIndia) January 19, 2025
लेकिन तभी कुछ लोगों की एंट्री होती है जो चार्ली को ढूंढ रहे हैं अब चार्ली को तो नहीं दिखाया गया है लेकिन इसके बाद जो यामी गौतम का कैरेक्टर चेंज होता है उसे देखकर काफी अच्छा लगा।
चार्ली कौन है और इस वीर और कोयल का क्या कनेक्शन है तो वो इस फिल्म को देखने के बाद पता चलेगा।तो देखते हैं की फिल्म की कहानी कैसी होती है ये फिल्म 14 फरवरी को ओटीपी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
Superboys Of Malegaon
ये फिल्म 2008 की पॉपुलर डॉक्यूमेंट्री फिल्म सुपरमैन ऑफ मालेगांव से इंस्पायर्ड होगी कहानी कुछ लड़कों की इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आएगी जो सुपरमैन का स्कोप बनाते हैं अब इस फिल्म को बनाने के लिए उन्हें क्या-क्या करना पड़ता है और कैसे वो इस फिल्म को बनाते हैं। ये हमें फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।
🎬 Every frame from the trailer of “Superboys of Malegaon” looks stunning. The cast is promising , and seeing super talented Adarsh Gourav and Vineet Kumar Singh together is enough to lure me to watch this film. With Reema Kagti as director, I know we’re in for something special pic.twitter.com/ISHqpnYggD
— Cine Vichaar (@Cine_vichaar) September 6, 2024
ट्रेलर में कुछ लड़कों के सपनों को दिखाए गया है जिसे पूरा करने के लिए वो जी जान लगा देते हैं।इस फिल्म को रीमा कागती डायरेक्ट किया हैं जिन्होंने अक्षय कुमार की गोल्ड फिल्म को डायरेक्ट किया था। ट्रेलर अच्छा है तो देखते हैं फिल्म की कहानी कैसी होती है आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोरा फिल्म के लीड रोल में होंगे और ये फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Bad Ass Ravi Kumar
हिमेश रेशमिया की इस फिल्म का लोग काफी इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि लोग देखना चाहते हैं कि आखिर हिमेश रेशमिया की ये फिल्म कैसी होती है वैसे ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है। जिसमें जबरदस्त डायलॉग के साथ एक एक्शन ड्रामा कहानी नजर आ रही है इसमें कुछ ऐसे डायलॉग है जिसे सुनकर लोग काफी मजे ले रहे हैं।
Badass Ravi Kumar in cinemas 7th Feb 2025 pic.twitter.com/j6LxFccWSi
— Himesh Reshammiya Online (@HimeshOnline) January 31, 2025
ये एक म्यूजिकल एक्शन ड्रामा फिल्म होगी जिसमें हिमेश रेशमिया हीरो के रोल में वही प्रभुदेवा मैन विलेन के रोल में नजर आएंगे तो देखते हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसे जाती है। ये फिल्म 7 फरवरी रिलीज होगी ।
Chhaava
फिल्म Chhaava एक हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। कहानी छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित होगी जिसमें विकी कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में नजर आएंगे रश्मिका मंदांना महारानी येसू बाई के रोल में और अक्षय खन्ना औरंगजेब के रोल में नजर आएंगे।
The masculine urge to do this every 5min 🔥🚩 #Chavva #HarHarMahadevॐ pic.twitter.com/xxrCtrhEHw
— Mr Certain (@mr_certain) January 23, 2025
कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी संभाजी महाराज और औरंगजेब के इर्द गिर्द घूमती नजर आएंगी। ट्रेलर में विकी कौशल और अक्षय खन्ना का लुक काफी अच्छा लग रहा है। बाकी क्या कुछ होगा तो वो हमें फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा की फिल्म की कहानी भी अच्छी होगी संभाजी महाराज की जिंदगी पर बनी ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Image: Twitter
शरीर को नुकसान पहुंचाता है ऑलिव ऑयल!
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।