Bollywood Movies Re Release Trend- बॉलीवुड में इन दिनों एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। नए ट्रेंड में कुछ सालों पुरानी फिल्मों को फिर से रि–रिलीज किया जा रहा है। इससे फिल्मों की अच्छी खासी कमाई भी हो रही है।
पहले जहां हर शुक्रवार को फिल्मों को रिलीज करने का ट्रेंड था तो धीरे धीरे उसमें बदलाव करते हुए अब अलग अलग दिनों में फिल्मों को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाने लगा है।
आज के समय में कई बड़ी फिल्में जिन्होंने करोड़ों का बिजनेस किया है, वे शुक्रवार की बजाय हफ्ते के अलग अलग दिनों में रिलीज हुई हैं। इनमें टाइगर 3, RRR, पुष्पा 2, प्रेम रतन धन पायो, चेन्नई एक्सप्रेस और 3 इडियट्स जैसी पॉपुलर मूवीज शामिल हैं।
Bollywood Movies Re Release Trend- रि–रिलीज से हो रही है फिल्मों की छप्परफाड़ कमाई
रि–रिलीज से हो रही ज्यादा कमाई
अब जिन मूवीज को फिर से थिएटर में रि–रिलीज किया जा रहा है, उनमें से अधिकतर ने पहले की तुलना में अच्छी कमाई की है। हालांकि यह ट्रेंड नया नहीं है। 70 और 80 के दशक में बनने वाली पॉपुलर फिल्मों को भी 90 के दशक में फिर से रिलीज किया गया था।
आपको याद होगा कि अपने समय की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक शोले, मुगले आजम, दीवार जैसी फिल्मों को रि–रिलीज किया गया था। मुगले आजम को तो फिर से बनाया भी गया था, जिसके कारण यह दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आई थी।
View this post on Instagram
कौन सी फिल्में हैं शामिल
अब फिर से रि–रिलीज का ट्रेंड चल रहा है और इसमें कई फिल्मों ने पहले की तुलना में काफी अच्छा बिजनेस किया है। इन फिल्मों ने पहले से ज्यादा दर्शक और कमाई रि–रिलीज के बाद की।
View this post on Instagram
अगर बात की जाय तो पिछले कुछ समय में रि–रिलीज होने वाली फिल्मों में बरेली की बर्फी, करण अर्जुन, रॉकस्टार, ये जवानी है दीवानी, रहना है तेरे दिल में (RHTDM), कल हो ना हो, चक दे इंडिया, जब वी मेट, हम आपके हैं कौन, जिंदगी ना मिलेगी दुबारा के अलावा सनम तेरी कसम ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है।
करोड़ों में कमाई
रि–रिलीज के बाद इन सभी फिल्मों ने करोड़ों में कमाई तो की ही, आज के दर्शकों को ये फिल्में पसंद भी खूब आई। जाने मानें फिल्म समीक्षकों के मुताबिक फिल्मों के रि–रिलीज का यह ट्रेंड कुछ सालों तक बना रहने की पूरी उम्मीद है।
View this post on Instagram
मिल रहा है कई ऑप्शन
फिल्मों के रि–रिलीज से जहां थिएटर में नई फिल्मों के लिए मारा मारी नहीं हो रही है। वहीं दर्शकों को मनोरंजन के लिए कई बढ़िया ऑप्शन मिल रहे हैं। इससे साफ सुथरी पारिवारिक फिल्म देखने वाले दर्शकों को भी कई ऑप्शन मिल रहे हैं।
View this post on Instagram
सनम तेरी कसम ने तोड़ा रिकॉर्ड
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम ने रि–रिलीज के बाद से पॉपुलैरिटी में अन्य दूसरी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। 9 साल बाद वैलेंटाइन डे के मौके पर फरवरी में रि–रिलीज की गई इस फिल्म ने कमाई के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
दर्शकों के दिलों में छाने वाली इस फिल्म को खूब पसंद किया गया। हर्षवर्धन राने और मावरा होकेन की जोड़ी को रि–रिलीज के बाद दर्शकों ने काफी पसंद किया। अभी तक सनम तेरी कसम ने रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए 50 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस किया है जो इसके पहले की तुलना में कई गुना ज्यादा है।
आने वाले महीनों में भी कुछ पॉपुलर फिल्में रि–रिलीज के लिए रेडी हैं। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि फिल्मों के रि–रिलीज का यह सिलसिला कब तक चलता है और दर्शकों को आज के समय में पुरानी फिल्में कब तक पसंद आती हैं।
इमेज सोर्स: Instagram
1 मार्च 2025 से बदलेंगे कई नियम, जाने महत्वपूर्ण बदलाव
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।