Blast in Lahore Pakistan: पाकिस्तान के लाहौर शहर में बुधवार सुबह जोरदार धमाकों की आवाज़ों ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। यह धमाके लाहौर (Blast in Lahore) के वॉल्टन रोड और उसके आसपास के क्षेत्रों में हुए, जिनके बाद धुएं के बादल और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चश्मदीदों ने बताया कि धमाके इतने तेज़ थे कि कई किलोमीटर दूर तक उनकी आवाज़ सुनी गई।
Blast in Lahore Pakistan: लाहौर में हुए धमाके, भारत-पाक तनाव के बीच दहशत का माहौल।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के मुताबिक, वॉल्टन एयरपोर्ट के पास एक सैन्य परिसर में हुए धमाके में कम से कम 4 लोग घायल हुए हैं।
Three blasts reported near Lahore Walton Airport!
Panic erupts in Pakistan.#Lahore #LahoreAirport pic.twitter.com/I7iK0i3JSw— ANURAAG ॐ SHARMA 🇮🇳 (@7ANURAGSHARMA) May 8, 2025
हालांकि अभी तक पाकिस्तान सरकार की ओर से धमाके के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में घटनास्थल पर आग और धुआं साफ़ देखा जा सकता है।
भारत के “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद तनाव चरम पर
यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। आपको बता दें 7 मई को भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 हिंदू मारे गए थे।
Breaking: Multiple explosions rock Lahore vicinity on Thursday afternoon. Three distinct blasts have been reported near Walton Airport in Lahore, Pakistan, triggering widespread panic. The explosions occurred in rapid succession across Walton Road, Gopal Nagar, and Nasserabad… pic.twitter.com/wibBCr0Xiz
— Benefit News (@BenefitNews24) May 8, 2025
भारत ने दावा किया है कि उसने केवल आतंकी अड्डों को निशाना बनाया, वहीं पाकिस्तान का आरोप है कि भारतीय हमलों में 31 नागरिकों की मौत हुई और 57 लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तान ने यह भी दावा किया कि उसने भारत के 5 फाइटर जेट मार गिराए, हालांकि भारत ने इन दावों को खारिज कर दिया है।
लाहौर धमाकों की किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी!
लाहौर में हुए इन धमाकों (Blast in Lahore) के पीछे फिलहाल किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन यह आशंका जताई जा रही है कि ये घटनाएं भारत द्वारा हाल ही में की गई सैन्य कार्रवाई का जवाब हो सकती हैं या फिर आतंकी संगठनों की अंदरूनी गतिविधियों का हिस्सा हो सकती हैं।
Big Breaking 🚨🚨
Heavy blasts reported in Lahore, Nasserabad and Gopalnagar
Emergency sirens blaring across Pakistan.
How is the morning TEA pakistan ?? 😂😂😂😂 pic.twitter.com/uFOijNHNxJ
— ᵐʳMalang (@TheHalfDoctor) May 8, 2025
इसके बाद लाहौर, कराची और सियालकोट के हवाई अड्डों पर अस्थायी रूप से उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है और पंजाब प्रांत में आपातकालीन सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और शांति की अपील
इस घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी सक्रिय हो गया है। अमेरिका, रूस और संयुक्त राष्ट्र ने दोनों देशों से संयम बरतने और बातचीत के ज़रिए तनाव कम करने की अपील की है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने भी बयान दिया है कि उनकी सरकार “आत्मरक्षा का अधिकार रखती है लेकिन संघर्ष को बढ़ाना नहीं चाहती।”
लाहौर में हुए इन धमाकों (Blast in Lahore) ने पूरे दक्षिण एशिया में चिंता की लहर दौड़ा दी है। भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही तनावपूर्ण माहौल में इस तरह की घटनाएं हालात को और नाजुक बना सकती हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय की जिम्मेदारी बनती है कि वह इस समय कूटनीतिक प्रयासों को तेज करे ताकि हालात नियंत्रण से बाहर न हों।
इमेज सोर्स: Twitter
Operation Sindoor-भारतीय सेना ने पाक बॉर्डर पर की एयर स्ट्राइक, आतंकी ठिकाने हुए नष्ट!

संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।