Bihar Thunderstorm Death News- बिहार में बीते कुछ दिनों से मौसम ने ज़बरदस्त कहर बरपाया है। मौसम का मिज़ाज ऐसा बदला कि पूरे राज्य में हड़कंप मच गया। अचानक उठी तेज़ आंधी, मूसलधार बारिश, ज़मीन पर गिरे ओले और आसमान से गिरती कहर बन चुकी बिजली ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं।
सबसे ज़्यादा चिंता की बात ये है कि इस कुदरती आफ़त ने अब तक 80 से ज़्यादा मासूम लोगों की जान ले ली है, जिनमें कई महिलाएं, बच्चे और खेतों में काम कर रहे किसान शामिल हैं। अधिकतर मौतें बिजली गिरने की घटनाओं में हुई हैं, जब लोग खुले में या पेड़ों के नीचे फंसे हुए थे।
Bihar Thunderstorm Death News- बिहार में तूफ़ान, ओलावृष्टि और बिजली गिरने से 80 से ज़्यादा लोगों की मौत!
इन प्राकृतिक आपदाओं से बिहार के कई ज़िले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। रोहतास, गया, औरंगाबाद, जमुई, मधेपुरा और भागलपुर सबसे अधिक प्रभावित ज़िलों में शामिल हैं। इन इलाकों में तेज़ आंधी और बारिश के कारण कई गांवों में कच्चे मकान ढह गए, जिससे लोग बेघर हो गए।
Widespread destruction in #Bihar from the #Norwester of yesterday. Most notably in #Nalanda where 20 people died as as a tree fell into a temple. #Gaya experience winds between 45-85 kph for 3 hours constantly. Damage occurred at #Lakhisarai, #Biharsarif too mainly from winds pic.twitter.com/X7lKLMmQhL
— Cyclone Analysers (@CycloneAnalyser) April 11, 2025
तेज़ हवाओं ने बड़े-बड़े पेड़ उखाड़ दिए और कई जगहों पर बिजली के खंभे भी गिर गए, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
सड़कों पर पेड़ और खंभे गिरने के कारण आवागमन रुक गया और लोग घंटों तक फंसे रहे। कई क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क और संचार व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। इन हालातों ने ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल बना दिया है।
बिजली गिरने से हुई अधिकांश मौतें!
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस आपदा में हुई अधिकांश मौतें बिजली गिरने की घटनाओं से हुई हैं। कई लोग खेतों में काम कर रहे थे या रोज़मर्रा के काम में व्यस्त थे, तो कुछ लोग घर के बाहर बरामदों या आंगनों में बैठे हुए थे — तभी अचानक आसमान से बिजली गिरी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
#Breaking
82 dead in 2 days due to lightning, thunderstorms in #India‘s #Bihar state https://t.co/uLIOhRVDQs
The death toll due to rough weather, including incidents of lightning, thunderstorms, and falling trees, in several districts of India’s eastern state of Bihar over… pic.twitter.com/M0TC1XVGBE— ⚡️🌎 World News 🌐⚡️ (@ferozwala) April 11, 2025
राज्य सरकार का कहना है कि इन मृतकों में बड़ी संख्या गरीब ग्रामीणों की है, जिनके पास ना तो मजबूत घर हैं और ना ही ऐसी कोई सुरक्षित जगह जहाँ वो तेज़ बारिश और तूफ़ान से बच सकें। पक्की छत के अभाव और समय पर चेतावनी न मिलने के कारण ये लोग प्राकृतिक आपदा का शिकार बन गए।
मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। साथ ही सरकार ने फसल और संपत्ति के नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है, ताकि ज़रूरतमंदों को राहत दी जा सके।
भारत मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि बिहार के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक तेज़ बारिश, आंधी और बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा। लोगों को सलाह दी गई है कि वे खराब मौसम के दौरान घर से बाहर न निकलें, खुले में मोबाइल या बिजली से जुड़े उपकरण इस्तेमाल न करें, और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
Images- Twitter
न्यूयॉर्क के हडसन नदी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर!
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।