Bihar Car Accident at Bhojpur- बिहार के भोजपुर में एक भीषण कार एक्सीडेंट हो गया है। इस सड़क हादसे में 6 लोगों के मरने की खबर है। सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करके वापस अपने घर लौट रहे थे।
Bihar Car Accident at Bhojpur-महाकुंभ स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटना में हुई मौत
कहां हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह एक्सीडेंट बिहार के भोजपुर में हुआ। सुबह सुबह तेज स्पीड से आती एक बलेनो कार जैसे ही फोर लेन पर पहुंची, उसकी पीछे से सड़क के किनारे खड़े एक कंटेनर से टक्कर हो गई। तेज स्पीड की वजह से कार में सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर जरूरी कार्यवाही कर रही है।
भोजुपर : आरा में खड़े ट्रक से टकराई कार, महाकुंभ से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, पटना के थे सभी #Bhojpur #RoadAccident #CarAccident #महाकुंभ_2025_प्रयागराज #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/paHZB5S4EJ
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) February 21, 2025
एक ही परिवार के थे लोग
Bihar Car Accident at Bhojpur- सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक कार में एक ही परिवार के 6 लोग महाकुंभ से स्नान करके वापस आ रहे थे। कार एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और लोग कार के अंदर ही फंसे रह गए।
बाद में पुलिस ने सभी मृतकों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। उसके बाद उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बिहार: भोजपुर सड़क हादसा
महाकुंभ से लौट रहे 6 श्रद्धालुओं की मौत
ट्रक से टकराई कार
प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहा परिवार हादसे का शिकार#roadaccident #6killedinroadaccident #bhojpur #bihar pic.twitter.com/WsvNwp72Eg— UP NEWS (@UpnewsUp) February 21, 2025
प्रयागराज से लौट रहे थे
स्थानीय लोगों और पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया है कि सभी लोग कार से प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे। वापस आते समय बिहार के भोजपुर फोर लेन के पास यह हादसा हुआ।
कार के उड़े परखच्चे
तेज रफ्तार से आ रही कार की ट्रक के कंटेनर में टक्कर के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार का एक पहिया 20 फीट दूर मिला तो कार की बॉडी का ठीक से पता नहीं चल पा रहा था। इंजन और बोनट तो एकदम टूट ही गए थे। कार को देखने से ही लग रहा था कि शायद ही कोई इस सड़क हादसे में जिंदा बचा हो।
बिहार: भोजपुर में भीषण सड़क हादसा
सड़क हादसे में 6 लोगों की हुई मौत
हादसे में दंपति, उनके दो बच्चों की भी मौत
कार ने खड़े ट्रक में पीछे से मारी टक्कर
जगदीशपुर थाना क्षेत्र में हुआ हादसाWatch : https://t.co/a73ow232qu#Bhojpur #Bihar #Accident #Bharat24Digital@PreetiNegi_… pic.twitter.com/0jGr0pvwqP
— Bharat 24 – Vision Of New India (@Bharat24Liv) February 21, 2025
पुलिस जांच में जुटी
मौके पर पहुंच कर पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसके बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। ट्रक ड्राइवर की भी तलाश की जा रही है, जिसने कंटेनर को सड़क के किनारे खड़ा किया हुआ था।
इमेज सोर्स: Twitter
बीजेपी ने रेखा गुप्ता को बनाया दिल्ली का मुख्यमंत्री
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।