Avoid These Mistakes On Bhai Dooj 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानी दिवाली के दो दिन बाद भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है। इसे यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। इस बार भाई दूज तीन नवंबर को मनाया जाएगा।
इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक कर उनकी लंबी उम्र उन्नति और बेहतर भविष्य की कामना करती है। यह त्यौहार भाई बहन के लिए बेहद खास होता है । ऐसे में कुछ गलतियां ऐसी है जिसके करने से आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। आईए जानते हैं वो कौन सी गलतियां हैं जिन्हें हमें भाई दूज 2024 के दिन नहीं करना चाहिए।
जाने भाईदूज शुभ मुहूर्त 2024 के बारे में
Avoid These Mistakes On Bhai Dooj 2024: भाई दूज 2024 के दिन भूल कर भी भाई-बहन ना करें ये काम।
1. कई बार बहने अपने भाई के घर तिलक करने जाती हैं।लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए भाई दूज के दिन भाई अपनी बहनों के घर जाए ।
2. शुभ मुहूर्त में ही बहन अपने भाई को तिलक करें।
3. तिलक करते समय ना तो बहन और ना ही भाई काले रंग वस्त्र पहने वरना हो सकता है भारी नुकसान
4. भाई को तिलक करने तक बहनों को निर्जला ही रहना चाहिए। भाई का तिलक कर उसे मीठा जरूर खिलाएं ऐसा करने से दोनों के बीच प्रेम बना रहेगा।
5. मान्यता है कि इस दिन भाई को अपने घर पर खाना नहीं खाना चाहिए।अपनी बहन के घर पर खाना खाना चाहिए।
6. भाई दूज के दिन भाई बहन एक दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार करें और झगड़ा ना करें।
7. बहन के घर पर बने खाने का अपमान ना करें। ऐसा करने से भाई को नुकसान झेलना पड़ सकता है।
8. भाई दूज के दिन अपनी बहन से बिल्कुल भी झूठ ना बोले ऐसा करने से आपको यमराज के प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है।
9. इस दिन मांस और मदिरा का सेवन न करें ऐसा करने से यमदेव के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है।
10. इस दिन भाई की पसंद का खाना बनाएं और तिलक के बाद भाई बहन को कुछ ना कुछ उपहार जरूर दें।
Bhai Dooj 2024- ऐसे करे पूजा।
व्रत रखने वाली बहनें पहले सूर्य देव को अर्घ्य देकर अपना व्रत शुरू करें। इसके बाद आटे का चौक तैयार कर ले शुभ मुहूर्त आने पर भाई को चौक पर बिठाए और उसके हाथों की पूजा करें। सबसे पहले भाई की हथेली में सिंदूर और चावल का लेप लगाए।
फिर उनमें पान सुपारी और फूल इत्यादि रखें। इसके बाद हाथ पर कलवा बांधकर जल डालते हुए। भाई की लंबी उम्र के लिए मंत्र जाप करें।और भाई की आरती उतारे इसके बाद भाई का मुंह मीठा कराएं और खुद भी करें।
तिलक लगाते समय इस मंत्र का करें जाप।
“गंगा पूजे यमुना को, यमी पूजे यमराज को सुभद्रा पूजे कृष्ण को,गंगा यमुना नीर बहे,मेरे भाई आप बढ़ें, फूले फलें!”
Image: Unsplash
जानिए भाई दूज के महत्व के बारे में।
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।