Best Indoor Activities in Winter: भारत में वर्तमान में अधिकांश जनसंख्या युवाओं की है। ये युवा पढ़ाई के साथ साथ कई अन्य एक्टिविटी में भी समय बिताते हैं। हालांकि अधिकतर युवा अपने खाली समय का सही उपयोग नहीं कर पाते हैं। वे अपनी पढ़ाई के अलावा कोई और हॉबीज डेवलप नहीं कर पाते, जिससे उन्हें बाद में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में इस पोस्ट में हम कुछ ऐसी हॉबीज के बारे में बता रहे हैं जिसको कोई भी अपने खाली समय में अपना सकता है और अपने खाली समय का बेहतर उपयोग कर सकता है।
Best Indoor Activities in Winter: खाली समय का उपयोग करने के लिए अपनाएं ये हॉबी
किसी भी नई हॉबीज या शौक को शुरू करने से पहले यह जानना बेहद जरूरी होता है कि वास्तव में हॉबीज का सही मतलब क्या है और यह हमारे लिए किस तरह से उपयोगी साबित हो सकता है।
हॉबीज क्या होती है?
अपने खाली समय में खुशी खुशी और आनंदपूर्वक करने वाले काम को हम शौक या हॉबी कह सकते हैं। ऐसे कामों को करने में हमें मजा भी आता है और समय का भी पता नहीं चलता। (Best Indoor Activities in Winter)
इसलिए कोई भी ऐसी हॉबी जिससे आपकी जिंदगी में परिवर्तन होने की संभावना हो और उस काम में आपका मन भी लग रहा हो, तो खाली समय में इस प्रकार की हॉबीज को जरूर डेवलप करना चाहिए।
आज के इस टेक्नोलॉजी के युग में खाली समय का सदुपयोग करके अपने अंदर कई हॉबीज को डेवलप करना चाहिए। इससे आपके दिमाग की क्रिएटिविटी, सोचने की क्षमता और प्रोडक्टिविटी का विकास होता है। क्रिएटिव हॉबीज को डेवलप करके आप टेक्नोलॉजी की मदद से पढ़ाई के साथ साथ अच्छी इनकम भी कमा सकते हैं।
कुछ प्रमुख हॉबीज
कुछ प्रमुख हॉबीज निम्न हैं जिनको घर में रह कर ही शुरू किया जा सकता है। इन शौक को लेडीज, जेंट्स, गर्ल्स या बॉयज कोई भी अपना सकता है।
खाना पकाना
अगर आपको भी खाना बनाना अच्छा लगता है तो टेक्नोलॉजी की मदद से आप घर पर ही कई प्रकार के व्यंजनों को बनाने की शुरुआत कर सकते हैं। पहले जहां खाना पकाने के लिए प्रॉपर ट्रेनिंग होती थी।
वर्तमान समय में सोशल मीडिया की वजह से इसकी जरूरत काफी कम हो गई है। आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अलग अलग रेसिपी को घर पर ही सीख कर अपना खुद का बिजनेस बना सकते हैं।
डांस सीखना
आज सोशल मीडिया या टेलीविजन के शोज में डांस को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है। डांस के अलग अलग टाइप को घर पर ही सीखा जा सकता है। इसके लिए बहुत से डांस इंस्टीट्यूट ने अपने ऑनलाइन कोर्स भी लांच किये हुए हैं।
Best Indoor Activities in Winter: डांस की कई स्टाइल जैसे हिप हॉप, टैपिंग, बैले, बॉलरूम, रोबोटिक्स के अलावा क्लासिकल, भरतनाट्यम के बेसिक्स को आप घर पर ही सीख सकते हैं। लगातार प्रैक्टिस से आप डांस को बेहतर तरीके से कर पायेंगे।
बर्तन बनाना
कुछ लोगों को क्ले और मिट्टी से तरह तरह के गिफ्ट आइटम या बर्तन बनाना बहुत अच्छा लगता है। ऐसे लोगों का दिमाग काफी क्रिएटिव होता है। इसलिए मिट्टी के बर्तन या क्ले से गिफ्ट आइटम बना कर उसके ऊपर अपनी क्रिएटिविटी को दर्शाया जा सकता है। आज के समय में इन गिफ्ट आइटमों की बहुत ज्यादा डिमांड भी है।
वुडवर्किंग
गिफ्ट आइटम के रूप में छोटे छोटे लकड़ी के फर्नीचर और खिलौने बहुत पॉपुलर हो रहे हैं। ऐसे में आप इसे भी एक हॉबी के रूप में चुन सकते हैं। (Best Indoor Activities in Winter)
बागवानी करना
प्रकृतिप्रेमियों के लिए बागवानी एक बेहतरीन हॉबीज है। पेड़ पौधों के बीच रहने पर आपके अंदर एक पॉजिटिव एनर्जी का विकास होता है। बागवानी के लिए आप अपने टैरेस पर, छत पर, गमलों में या पॉपुलर हो रही वर्टिकल फॉर्मिंग को अपना सकते हैं।
वुडबर्निंग
लकड़ी के छोटे खिलौने के अलावा लकड़ी से बने फर्नीचर या अन्य सामानों को जलाकर खूबसूरत लुक देने का ट्रेंड भी चल रहा है। ये देखने में काफी सुंदर लगते हैं। इसलिए इस तरह के शौक को भी अपनाया जा सकता है, जिससे आपकी इनकम भी होने लगेगी।
फूलों को सजाना
हम सभी को फूलों के खूबसूरत गुलदस्ते बहुत अच्छे लगते हैं। एक अच्छी हॉबी के लिए कई प्रकार के फूलों को अच्छे से मिक्स करके गुलदस्ते बनाना भी एक कला है। इसे भी शौकिया तौर पर शुरू किया जा सकता है। वर्तमान में कई बड़े बिजनेस हैं जो सिर्फ फूलों के व्यापार से लाखों कमाते हैं।
बुक रीडिंग करना
वर्तमान में युवा पढ़ाई तो कर ही रहे हैं। लेकिन उन्हें अलग अलग प्रकार की बुक को भी अपने खाली समय में पढ़ना चाहिए। एक किताब के पढ़ने से सालों का अनुभव आपको आसानी से मिल जाता है जो खुद के अनुभव से भी मिलना संभव नहीं होता। इसलिए हर किसी को कुछ देर बुक रीडिंग जरूर करना चाहिए।
लिखना
कुछ लोगों को लिखने में बहुत मजा आता है। वे किसी भी बात या कहानी को बहुत ही सरल भाषा में लिख देते हैं जिससे लोगों को बात आसानी से समझ में आ जाती है। (Best Indoor Activities in Winter)
यदि आपको भी लिखने का शौक है तो आपको ब्लॉग, बुक लिखने की प्रैक्टिस करनी चाहिए। समय के साथ साथ लिखने की अच्छी आदत विकसित हो जाती है।
कोडिंग करना
टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रयोग के बाद कोडिंग को बहुत ही ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। इसलिए कंप्यूटर की बेसिक जानकारी तो सभी को होनी ही चाहिए। आने वाले समय में कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल और भी ज्यादा बढ़ने वाला है।
फोटोग्राफी और ग्राफिक डिजाइन
आजकल जिसे देखो वही फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता रहता है। शादियों में तो स्पेशल इफेक्ट के साथ फोटोग्राफी की जा रही है। ऐसे में फोटोग्राफी और ग्राफिक डिजाइन जैसी हॉबीज को डेवलप करके आप घर से ही अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इन सभी हॉबीज के अलावा भी कई ऐसी हॉबीज हैं जिनको अपने खाली समय में पढ़ाई के साथ साथ सीखा जा सकता है। इनमें ड्राइंग, नेल आर्ट, कैंडल मेकिंग, रेसिन आर्ट, ज्वैलरी मेकिंग के अलावा प्रॉब्लम सॉल्विंग गेम्स और टैरो कार्ड रीडिंग जैसी एक्टिविटीज शामिल हैं।
इमेज क्रेडिट: Freepik
ऑडी ने लॉन्च किया ऑल न्यू Q7 फेसलिफ्ट, जाने सभी फीचर्स
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।