Bad Newz Box Office Collection Day 7: सोशल मीडिया पर विक्की कौशल का एक गाना “तौबा तौबा” बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है। मीम्स बनाने वाले क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इस गाने पर हजारों रील्स बना चुके हैं। इस गाने के डांस स्टेप्स की हर तरफ चर्चा हो रही है।
आपको बता दें यह गाना किसी और फिल्म का नहीं बल्कि विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज़ का है। विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज़ ने रिलीज़ के एक हफ्ते पूरे कर लिए हैं। आइये जानते हैं कि बैड न्यूज़ ने रिलीज़ के एक हफ्ते के अंदर कितने का कलेक्शन किया है।
Bad Newz Box Office Collection Day 7: बैड न्यूज़ के एक हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म की स्टोरी लाइन
अक्षय कुमार और करीना कपूर की एंटरटेनमेंट से भरपूर गुड न्यूज़ को तो अधिकतर लोगों ने देखा होगा। उस फिल्म की स्टोरी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। उसी की कॉपी के तौर पर बैड न्यूज़ की कहानी को प्रस्तुत किया गया है। हालाँकि फिल्म की कहानी की अपेक्षा दर्शकों को विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक जोड़ी काफी पसंद आ रही है और इसी वजह से इस फिल्म को दर्शक मिल रहे हैं।
View this post on Instagram
फिल्म की कहानी की बात करें तो धर्मा प्रोडक्शन के बैनर में बनी इस फिल्म की कहानी दिल्ली से शुरू होती है। दिल्ली में विक्की कौशल (अखिल) और तृप्ति (सलोनी) एक दूसरे से मिलते हैं और दोनों को पहली नजर में प्यार हो जाता है। दोनों एक दूसरे से शादी कर लेते हैं और फिल्म धीरे धीरे आगे बढ़ती है। लेकिन इसी बीच अखिल और सलोनी के बीच ऐसी परिस्थिति बनती है जिससे दोनों को एक दूसरे से डाइवोर्स लेना पड़ जाता है। डाइवोर्स के बाद सलोनी अखिल से दूर मसूरी चली जाती है।
View this post on Instagram
Bad Newz Box Office Collection Day 7: सलोनी एक शेफ का किरदार निभा रही है और मसूरी में एक होटल में काम करती है। मसूरी में उसकी मुलाकात गुरबीर (एम्मी विर्क) से होती है और दोनों एक दूसरे के करीब आ जाते हैं। इन सबके बीच सलोनी प्रेग्नेंट हो जाती है और यहीं से फिल्म में एक रोमांचक मोड़ आता है। फिल्म की कहानी मूल रूप से सलोनी, अखिल और गुरबीर के इर्द गिर्द ही घूमती रहती है।
डायरेक्टर आनंद तिवारी द्वारा बनाई गयी फिल्म बैड न्यूज़ में कई रोमांटिक सीन देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा आपको इस फिल्म में हल्की कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। तृप्ति डिमरी और एम्मी विर्क का अभिनय औसत है। फिल्म में असली जान विक्की कौशल ने ही डाला है जिसके कारण दर्शक अभी भी फिल्म देखने आ रहे हैं।
#RaulaRaula is here to strike a chord and get you dancing! 💃
Song out now.Book your tickets.#BadNewz in cinemas now! pic.twitter.com/Xfl4e2TQwp
— Saregama (@saregamaglobal) July 26, 2024
भारत में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बैड न्यूज़ 19 जुलाई को थिएटर में रिलीज़ की गयी थी। अपने एक हफ्ते पूरे होने पर इसने भारत में लगभग 42 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन ही सिर्फ भारत में 8 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस किया था। दूसरे और तीसरे दिन भी बैड न्यूज़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा था और 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन हुआ था।
Bad Newz Box Office Collection Day 7: चौथे दिन से इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में थोड़ी कमी आयी है। सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने अभी तक सात दिनों में कुल 42 करोड़ का कलेक्शन किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म आने वाले कुछ दिनों में भारत से 50 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रहेगी।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: जुलाई 2024 में रिलीज़ होने वाली बेहतरीन सीरीज जिनका दर्शकों को है बेसब्री से इंतजार
बैड न्यूज़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन
विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड लगभग 70 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है। वहीं ओवरसीज मार्केट में बैड न्यूज़ की कुल कमाई 24 करोड़ के आस-पास बताई जा रही है। (Bad Newz Box Office Collection Day 7)
Thanks to a decent weekend and #BOGO offer #BadNewz has collected 78.30 worldwide in its 1st week.
Chances are high that #VickyKaushal, #AmmyVirk and #TriptiiDimri may cross 100Cr in lifetime collection. pic.twitter.com/HQxbtfEX2a
— Cricket Movie (@DurgeshUpdates) July 26, 2024
फिल्म समीक्षकों के मुताबिक इस फिल्म की कहानी औसत ही है जिसका असर इसकी कमाई पर भी दिखाई दे रहा है।
इमेज सोर्स: Instagram & Imdb
लेटेस्ट पोस्ट: राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल और अशोक हॉल को दिया गया नया नाम
इसे भी पढ़ें: कौन से देश का पासपोर्ट है कितना पॉवरफुल
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।