ब्रिटिश लग्जरी स्पोर्ट्स कार मैन्युफैक्चरर एस्टन मार्टिन ने अपनी बेहद शानदार लग्जरी Coupe, Aston Martin Vantage को भारत में लॉन्च कर दिया है। शुरुआती कीमत 3.99 करोड रुपए (एक्स शोरूम) है।
आपको बता दे इस गाड़ी को कुछ ही महीने पहले विश्व स्तर पर पेश किया गया था और एस्टन के इस शानदार स्पोर्ट्स कूपे के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई सारे नए और महत्वपूर्ण अपडेट किए गए हैं। इतना ही नहीं इसमें आपको एक बिल्कुल नया सॉफ्टवेयर प्लेटफार्म भी मिलता है।
चलिए जानते हैं इसमें क्या कुछ खास मिलता है।
भारत में लॉन्च हुई Aston Martin Vantage, जाने क्या है इसमें ख़ास
Aston Martin Vantage: डिज़ाइन एंड लुक्स
डिज़ाइन एंड लुक्स की बात करे तो नई वेंटेज अपने पिछले डिज़ाइन से अलग है। इसका आकार बड़ा और आकर्षक है। इसके सामने एक बड़ा ग्रिल है जो बम्पर की चौड़ाई तक फैला है। और हेडलैम्प अब बड़े और अधिक गोल हैं।
इसके साथ एक नए थ्री-पीस एलईडी डीआरएल सिग्नेचर है, जो इसे एक familiar लुक देता है। इसमें कुछ समानताएं वन-77 सुपरकार के भी हैं। इसके अलावा इसमें आपको 21 इंच के अलॉयज भी मिलेंगे और इसके रियर प्रोफाइल में भी आपको कई नए अपडेट्स देखने को मिलेंगे।
इंटीरियर
अगर इसके इंटीरियर की बात करें तो हम इसमें देखेंगे कि इसके इंटीरियर को काफी लग्जरियस तरीके से मॉडिफाई किया गया है आपको इसमें DB12 जैसा मोडिफिकेशन भी देखने को मिलता है।
इसके साथ-साथ आपको 10.25 इंच का डिजिटल टच स्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल स्टैक, गियर सिलेक्ट, लेन एसिस्ट, पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स आपको देखने को मिलते हैं।
इसके अलावा इसमें आपको एक नई और शानदार स्टीयरिंग व्हील भी देखने को मिलती है एक नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ।अगर इसके ओवरऑल इंटीरियर की बात करें तो इसके इंटीरियर क्वालिटी और फिनिशिंग में काफी नए प्रोग्रेस देखने को मिलते हैं।
पावर एंड परफॉरमेंस
स्टैंडर्ड वैंटेज में मर्सिडीज़-AMG-derived वी8 को एक बड़ा पावर बूस्ट मिला है। अब 665hp और 800Nm का टार्क पंप करते हुए, यह पुराने V12 version जितना तेज़ है, 3.4 सेकंड में 0-100kph की गति पकड़ता है और 325kph की top-speed तक पहुँचता है।
यह पहले के 510hp और 685Nm से अधिक है। इसके अलावा इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के जरिए पिछले पहियों तक पावर पहुंचती है।
latest post: मसालों में मिली एथिलीन ऑक्साइड की अधिकतम मात्रा, हांगकांग ने किया बैन
इसे भी देखें: ब्रह्मांड से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य जो आपको चौका देंगे
Image Credit: Zigwheels
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।