TheRapidKhabar

Arcadia Droptail: रोल्स-रॉयस ने बनाई दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत सुनकर हैरान हो जाएंगे।

P90541176 highres rolls royce arcadia scaled

Arcadia Droptail: ब्रिटेन की फेमस लग्जरी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी रोल्स-रॉयस हर बार की तरह अपनी लग्जरी कार को लेकर फिर से चर्चा में आ गई है। हाल ही में रोल्स-रॉयस ने दुनिया की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार रोल्स-रॉयस स्पेक्टर को लॉन्च किया था जिसकी कीमत तकरीबन 7 करोड रुपए तक की रखी गई।

वहीं अब इस कंपनी ने एक और बेहतरीन कार बनाई है जिसका नाम है Arcadia Droptail जो दुनिया की सबसे महंगी कार में अपना नाम दर्ज करा लिया है। यह एक ऐसी लग्जरी कार है जिसका पूरी दुनिया में कोई मुकाबला नहीं है। तो चलिए आज कैसे ब्लॉग पोस्ट में हम दुनिया की सबसे महंगी कार से रूबरू कराते हैं जो इस समय काफी चर्चा में है।

Arcadia droptailImage Credit: Rolls Royce Motor Cars Pressclub

Arcadia Droptail: जानिए क्यों है इतनी ख़ास ?

जब बात लग्जरी कार की आती है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले एक शानदार और लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी रोल्स-रॉयस का ही ख्याल आता है। यह कंपनी दुनिया की सबसे शानदार और लग्जरी कारें ‌ बनाती है।

अभी हाल में ही रोल्स-रॉयस ने अपनी एक लेटेस्ट कार डिजाइन किया है जिसका नाम “Arcadia Droptail” रखा गया है। आपको बता दे “Arcadia Droptail” एक 2 seater coupe कार है।

इससे पहले भी रोल्स-रॉयस की ला रोज नोयर ड्राप टेल दुनिया की सबसे महंगी कार थी। इसकी कीमत 249 करोड रुपए थी। अर्काडिया ड्रॉपटेल का नाम ग्रीक शहर अर्काडिया के नाम से इंस्पायर्ड है, जिसका अर्थ होता है “पृथ्वी पर स्वर्ग”।

Interior

Arcadia droptail

इस कार की खासियत ये है कि इसको बनाने में बेहद खास तरह के material का उपयोग किया गया है जो अपने आप में unique है।इस कार की इंटीरियर को बनाने के लिए Santos Straight Grain Wood के 233 टुकड़े का इस्तेमाल किया गया है जिसमें से 76 टुकड़े rear deck में लगाए गए हैं।

Arcadia droptail

अर्काडिया ड्रॉपटेल की डैशबोर्ड में हमें एक रोल्स-रॉयस की प्रीमियम वॉच भी लगी हुई है जैसे बेहद खास बनाती है, कंपनी ने बताया कि इस कार के इंटीरियर को बनाने में 8000 घंटे से भी ज्यादा का वक्त लगा।

Exterior

Arcadia droptail

अगर इसके फ्रंट प्रोफाइल की बात करें तो इसमें मिरर फिनिशिंग वाली फ्रंट ग्रील देखने को मिलती है, इसके साथ ही इसके फ्रंट में कंपनी का प्रीमियम लोगों भी देखने को मिलता है। इस कार में 22 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं और यह 2 डोर और 2 सीटर कार है।

Arcadia droptail

इतना ही नहीं Rolls Royce ने बताया कि इस कार के सफेद पेंट में एल्यूमिनियम और कांच के कण को शामिल किया गया है। इसके साथ ही इसमें सिल्वर से finishing भी की गई है जो इसे और खास बनाती है।

Arcadia Droptail: इंजन स्पेसिफिकेशन

रोल्स-रॉयस की इस लग्जरी कार में परफॉर्मेंस के लिए 6.75 लीटर का Twin- Turbocharged V12 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 593 bHp की पावर और 840 Nm की maximum torque जेनरेट करता है। और यह शानदार कार 5 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ता है।

Arcadia Droptail: कीमत

आइए अब हम इस luxury कार की होश उड़ा देने वाली कीमत की बात करते है। Rolls Royce के द्वारा डिजाइन की गई लग्जरियस और शानदार कार की कीमत लगभग 257 करोड रुपए है। जो इसे दुनिया की सबसे महंगी कार बनाती है।

इसे भी देखें:  Rolls Royce Spectre 2024: दुनिया की सबसे महँगी इलेक्ट्रिक कार, आख़िर क्या है इसमें ख़ास?

और पढ़ें:  Ford Mustang Mach E Launch Date