TheRapidKhabar

Apple Intelligence Launch Delayed: एप्पल इंटेलिजेंस अक्टूबर में होगा लॉन्च, जानें क्यों ख़ास है एप्पल का यह फीचर

Apple intelligence launch delayed

Apple Intelligence Launch Delayed: एप्पल कंपनी को आज हर कोई जानता है और अधिकतर यूजर एप्पल के गैजेट्स इस्तेमाल करना चाहते हैं। एप्पल कंपनी अपनी डिवाइस की सुरक्षा के लिए जानी जाती है। इसी बीच एक खबर आ रही है कि एप्पल अपने एक नए फीचर्स को अपने डिवाइस में नहीं ला रहा है। एप्पल का यह नया फीचर इस साल अक्टूबर तक आएगा। पहले इसके सितम्बर तक आने की सम्भावना थी।

Apple intelligence launch delayed

Apple Intelligence Launch Delayed: जानें क्यों ख़ास है एप्पल का यह फीचर एप्पल इंटेलिजेंस

एप्पल का नया एआई फीचर

दरअसल इस समय सभी टेक कंपनियां एआई फीचर पर तेजी से काम कर रही हैं। टेक कंपनियां अपने यूजर की उपयोगिता को देखते हुए AI से लैस डिवाइस को लांच कर रही हैं। वे अपने डेस्कटॉप और ऍप्स में भी AI फीचर्स को इनबिल्ट कर रहे हैं। एआई की मदद से यूजर के सर्च रिजल्ट को बेहतर बनाने की होड़ मची हुई है।

Apple intelligence launch delayed

इन बड़ी बड़ी टेक कंपनियों में गूगल, सैमसंग, माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर और मेटा जैसी कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों की वेबसाइट, सर्च इंजन और एप का उपयोग लाखों यूजर करते हैं। अकेले भारत से इन कंपनियों को अच्छा रेवेन्यू होता है। इसी के कारण ये यूजर को बेहतर सर्विस देने की कोशिश में लगे हैं।


एप्पल कंपनी ने भी अपने आईफोन और आईपैड के लिए एक एडवांस्ड एआई फीचर को सीरी के साथ इंटीग्रेट किया है। इसको एप्पल इंटेलिजेंस के नाम से जाना जा रहा है। एप्पल इंटेलिजेंस सर्च करने का एक बेहद एडवांस्ड फीचर है, जो सीरी के साथ काम करेगा और यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा।

एप्पल इंटेलिजेंस के कुछ फीचर्स

Apple Intelligence Launch Delayed: एप्पल की तरफ से उसके इस एडवांस्ड एप्पल इंटेलिजेंस फीचर में AI और सीरी दोनों के फीचर देखने को मिलेंगे। एप्पल का सीरी ही काफी एडवांस्ड है। अब एप्पल इंटेलिजेंस के आने से एप्पल के डिवाइस और भी ज्यादा एडवांस्ड और यूजर फ्रेंडली हो जायेंगे। कुछ फीचर निम्न हैं –

राइटिंग टूल

एप्पल इंटेलिजेंस में एक यूनिक राइटिंग टूल दिया जा रहा है जो पूरे डिवाइस पर काम करेगा। इस टूल की मदद से आप किसी भी टेक्स्ट को एडिट और फिर से लिख सकते हैं। यह टूल स्टूडेंट के काफी काम आ सकता है। ऑनलाइन पढ़ने के लिए भी इस टूल का उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा यदि आप एक कंटेंट राइटर हैं तो इस टूल की मदद से आप अपने कंटेंट की प्रूफरीडिंग करके उसे सही भी कर सकते हैं।

Apple intelligence launch delayed

इमेज प्लेग्राउंड टूल

एप्पल इंटेलिजेंस के इस टूल और सीरी की मदद से आप किसी भी तरह की फोटो को बना सकते हैं। इस टेक्निक में जेनरेटिव एआई का भी इस्तेमाल किया गया है। इमेज प्लेग्राउंड की मदद से किसी भी मैसेज में, नोट्स में भी इमेज जेनेरेट कर सकते हैं। एआई से बनी फोटो को अगर सही से बनाया जाय तो वो किसी प्रोफेशनल ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर के द्वारा ही बनाई हुई लगती हैं।

Apple intelligence launch delayed

अब एक नार्मल यूजर भी प्रोफेशनल डिज़ाइनर की तरह अपने आईफ़ोन और आईपैड से इस तरह की इमेज बना सकता है। इसके अलावा आप एप्पल इंटेलिजेंस और सीरी की मदद से कार्टून कैरेक्टर जैसे इमोजी भी बना सकते हैं। एप्पल के सीरी में कई खूबियां पहले से मौजूद हैं, लेकिन एप्पल इंटेलिजेंस के इंटीग्रेट होने के बाद यह और भी पॉवरफुल डिवाइस बन जायेगा।


Apple Intelligence Launch Delayed: सोर्सेज के अनुसार अभी एप्पल इंटेलिजेंस टेस्टिंग में है और जब तक इसके डेवेलपर्स पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो जाते हैं वे किसी भी नए प्रोडक्ट या सर्विस को यूजर के लिए प्रोवाइड नहीं कराते हैं। अपनी इन्हीं पॉलिसी के कारण एप्पल लोगों का चहेता बना हुआ है। हालाँकि सैमसंग एप्पल के डिवाइस को कड़ी टक्कर दे रहा है।

एप्पल का यह नया फीचर एप्पल इंटेलिजेंस सितम्बर में iOS 18.1 और iPadOS 18.1 के नए अपडेट्स के साथ आने वाला था। लेकिन डेवेलपर्स की टेस्टिंग को देखते हुए इसे अक्टूबर में लांच किया जायेगा।


इमेज सोर्स: Apple  & Twitter 

लेटेस्ट पोस्ट:  दिल्ली में स्थित विकास दिव्यकीर्ति का दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर हुआ सील

इसे भी पढ़ें: कौन से देश का पासपोर्ट है कितना पॉवरफुल, जानें हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की रिपोर्ट से