TheRapidKhabar

Apara Ekadashi Vrat Katha: जानिए पापों से मुक्ति दिलाने वाला अपरा एकादशी की व्रत कथा और महत्व, जो व्रत करने वालों को जरूर जानना चाहिए! 

Apara ekadashi vrat katha

Apara Ekadashi Vrat Katha: हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व है। इसे ‘अचला एकादशी’ भी कहा जाता है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह व्रत सभी प्रकार के पापों को नष्ट कर मोक्ष प्रदान करता है। अपरा एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति को न केवल पुण्य की प्राप्ति होती है, बल्कि उसके जीवन में मानसिक और आत्मिक शुद्धि भी आती है।

Apara ekadashi vrat katha

Apara Ekadashi Vrat Katha: जानिए अपरा एकादशी का महत्व?

इस एकादशी को “पाप मोचिनी एकादशी” भी माना जाता है, क्योंकि मान्यता है कि इस दिन उपवास और भक्ति भाव से भगवान विष्णु की पूजा करने पर व्यक्ति के बड़े से बड़े पाप भी क्षमा हो जाते हैं।

यह व्रत विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी माना गया है, जिन्होंने जाने-अनजाने में पाप किए हों या जिन्हें आत्मिक शांति की तलाश हो। ग्रंथों में यह भी वर्णित है कि इस व्रत को करने से व्यक्ति को मृत्यु के बाद यम यातना नहीं सहनी पड़ती और वह विष्णु लोक को प्राप्त करता है।

अपरा एकादशी व्रत कथा

Apara ekadashi vrat katha

पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक बार युधिष्ठिर ने भगवान श्रीकृष्ण से अपरा एकादशी के बारे में पूछा। तब भगवान ने बताया कि यह एकादशी सभी पापों का नाश करने वाली है। जो व्यक्ति इस व्रत को श्रद्धा भाव से करता है, उसे ब्रह्म हत्या, झूठ बोलना, चोरी करना, परनिंदा, परस्त्री गमन, और गुरुओं का अपमान जैसे पापों से भी मुक्ति मिल जाती है।

श्रीकृष्ण ने यह भी कहा कि जो व्यक्ति युद्धभूमि से भाग जाता है, जो असत्य बयान देता है या लोगों को धोखा देता है, वे भी यदि इस व्रत को पूर्ण श्रद्धा से करें तो उन्हें भी मोक्ष प्राप्त होता है। यह व्रत इतना फलदायी है कि इसका पुण्य गंगा स्नान, पुष्कर तीर्थ, बद्रीनाथ-केदारनाथ यात्रा, सूर्यग्रहण पर स्नान, व्रत-दान और हवन से भी अधिक माना गया है।

जानिए अपरा एकादशी का पारण कब और कैसे करें?

Apara ekadashi vrat katha

2025 अपरा एकादशी का व्रत पारण द्वादशी तिथि को किया जाता है, यानी व्रत के अगले दिन। इस बार पारण का शुभ समय 24 मई 2025 को सुबह 5:26 बजे से 8:11 बजे तक है।

पारण से पहले स्नान कर भगवान विष्णु की पूजा करें, फिर तुलसी पत्र के साथ भोग अर्पित करें और व्रत का संकल्प समाप्त करें। इसके बाद सात्विक भोजन करके व्रत पूर्ण किया जाता है। पारण से पहले किसी ज़रूरतमंद को भोजन या दान देना भी पुण्यकारी माना जाता है।

Images: Wallpapers

2025 टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, नई डिज़ाइन और फीचर्स के साथ धमाकेदार वापसी!

 

Apara Ekadashi 2025 Ke Niyam: अपरा एकादशी के दिन क्या करें क्या ना करें।

Apara ekadashi 2025 ke niyam

Apara Ekadashi 2025 Ke Niyam: हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार अपरा एकादशी का व्रत 23 मई 2025 को किया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अपरा एकादशी का व्रत करने से सभी पापों से छुटकारा मिलता है और जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होता है। एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से अन्न और धन के भंडार हमेशा भरे रहते हैं और जीवन में शुभ परिणाम मिलते हैं

Apara ekadashi 2025 ke niyam

धर्म शास्त्रों के अनुसार अपरा एकादशी के दिन कुछ कार्य वर्जित बताए गए हैं ऐसा माना जाता है की एकादशी पर इन वर्जित कामों को करने से जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और पूजा का फल भी नहीं मिलता ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि अपरा एकादशी के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

Apara Ekadashi 2025 Ke Niyam: अपरा एकादशी के दिन क्या करना चाहिए?

Apara ekadashi 2025 ke niyam

Apara Ekadashi 2025 के दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए अपरा एकादशी के दिन स्नान करने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दे इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें इस दिन भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें इस दिन तुलसी के पास दीपक जलाएं साथ ही आरती करने के बाद व्रत कथा का पाठ जरूर करें।

इस दिन विशेष चीजों का दान बहुत जरूरी है इससे आपको पुण्य फल की प्राप्ति होगी वही अपरा एकादशी के दिन व्रत रखने के बाद सही ढंग से अगले दिन पारण करना चाहिए तभी इस व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होगा।

Apara Ekadashi 2025 के दिन क्या नहीं करना चाहिए

Apara ekadashi 2025 ke niyam

अपरा एकादशी के दिन मांस शराब और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन वर्जित है अपरा एकादशी के दिन प्याज लहसुन मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दिन चावल खाना भी वर्जित माना गया हैं इस दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।

इस दिन व्रती को दिन में सोना नहीं चाहिए साथ ही इस दिन लड़ाई झगड़े और गुस्से से बचना चाहिए किसी को अपशब्द नहीं बोलने चाहिए वही इस दिन तुलसी के पत्ते को तोड़ना वर्जित होता है इस दिन तुलसी में जल भी नहीं डालना चाहिए अपरा एकादशी के दिन काले वस्त्र पहनने से भी बचे हो सके तो इस दिन सफेद और पीले वस्त्र ही धारण करें।

Apara Ekadashi 2025 के दिन क्या दान करें

Apara Ekadashi 2025 के दिन जल का दान करना अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है।इस दिन का पानी के बर्तन मटका या फिर सुराही का दान करें ये एकादशी गर्मियों में आती है ऐसे में किसी प्यासे को जल पिलाना हिंदू धर्म में अत्यंत पूर्णकारी और शुभ माना जाता है। इसके अलावा अपरा एकादशी के दिन गरीब और जरूरतमंदों को अन्न दान करें अपनी क्षमता अनुसार चावल गेहूं दाल या अन्य अनाज का दान कर सकते हैं।

Apara Ekadashi 2025 के दिन अन्न का दान करने से घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती है। फल और गुड़ एकादशी के दिन दान करना बेहद फलदायी माना जाता हैं। एकादशी के दिन कोई भी फल का दान कर सकते हैं।वही इस दिन अब आप अपनी क्षमता अनुसार गरीबों को धन-धन कर सकते हैं धन का दान करने से आपके ऊपर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और आपको कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी इसके अलावा आप अपरा एकादशी के दिन जरूरतमंदों को वस्त्र दान कर सकते हैं। इस से आपके घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी।

Images: Wallpapers

दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट को करना पड़ा टर्बुलेंस का सामना