Top 10 Amazing Facts About Universe- यूनिवर्स सदियों से रोचक और रहस्यमयी रहा है। इंसान लगातार ब्रह्मांड के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहा है। आए दिन नए नए प्रयोगों के माध्यम से वह अनंत गहराइयों में मौजूद यूनिवर्स के कुछ ही रहस्यों को जान पाया है।
अभी तक की खोजबीन और जानकारी के आधार पर यह कहा जा सकता है कि यूनिवर्स में खरबों तारे, गैलेक्सी और ब्लैक होल मौजूद हैं। हर गैलेक्सी और ब्लैक होल अपने आप में एक रहस्य भरी दुनिया है। धरती के वैज्ञानिक इन रहस्यों को जानने के लिए लगातार रिसर्च कर रहे हैं।
वे समय समय पर ऐसे रहस्यों को दुनिया के सामने भी रखते हैं जिससे पूरी दुनिया को ब्रह्मांड के बारे में पता चल सके। इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे ही रहस्यों के बारे में जानेंगे जिससे यूनिवर्स के बारे में आपका नजरिया एकदम से बदल जायेगा।
Top 10 Amazing Facts About Universe- यूनिवर्स के 10 ऐसे रोचक फैक्ट्स जिनको जानकर आप हो जायेंगे हैरान !
डायमंड से बना ग्रह
इस यूनिवर्स में एक ऐसा ग्रह भी मौजूद है जो पूरी तरह कार्बन से बना है। कार्बन से बने होने के कारण ही इसे डायमंड प्लेनेट कहा जाता है। 55 Cancri E एक ऐसा ग्रह है जो पृथ्वी से आकार में दोगुना बड़ा और Mass में आठ गुना ज्यादा है। पूरी तरह क्रिस्टलाइज्ड कार्बन से बना यह ग्रह लगभग 40 प्रकाश वर्ष दूर सूर्य की तरह चक्कर लगा रहा है।
घने तारों का समूह
Top 10 Amazing Facts About Universe- इस यूनिवर्स में Neutron तारों का एक समूह ऐसा भी पाया जाता है जो बहुत घना होता है। ये न्यूट्रॉन 60 से 600 गुना तेज रफ्तार से घूमते हैं।
सूर्य जैसे कई तारे हैं मौजूद
हमारी गैलेक्सी मिल्कीवे में सूर्य एकमात्र ऐसा तारा है जिससे ऊर्जा मिलती रहती है। लेकिन पूरे यूनिवर्स में सूर्य जैसे और कई तो सूर्य से भी बड़े तारे पाए जाते हैं।
इनमें से अधिकतर को तो देखा भी नहीं जा सकता। कुछ सूर्य जैसे तारे तो हमारी गैलेक्सी में ही मौजूद हैं लेकिन उनका पता वैज्ञानिकों को नहीं चल पाया है।
शराब जैसा बादल है मौजूद
यह बहुत ही चौंकाने वाला फैक्ट है कि अंतरिक्ष में बहुत ही विशालकाय बादल मौजूद है। गैस, धूल कणों से बने इस विशाल बादल में बीयर, वाइन और स्प्रिट आदि में पाया जाने वाला अल्कोहल पाया जाता है, जो हमारी गैलेक्सी मिल्कीवे के सेंटर में मौजूद है। यह बादल इतना बड़ा है कि इसमें लगभग 400 ट्रिलियन पिंट से भी ज्यादा बीयर आ सकती है।
यूनिवर्स का हो रहा तेजी से विस्तार
बिग बैंग के बाद से ही साइंटिस्ट इस बात को मान रहे हैं कि पहले की तुलना में अब अंतरिक्ष का बहुत ही तेजी से विस्तार हो रहा है। इसके पीछे की वजह बताते हुए वैज्ञानिक कहते हैं कि ऐसा डार्क एनर्जी जैसी एक पॉवर के कारण हो रहा है। यह एनर्जी इतनी पावरफुल है कि लगभग 65% से ज्यादा एनर्जी इसके माध्यम से बन रही है।
बिलियंस में हैं तारे
वैज्ञानिकों के रिसर्च के अनुसार पृथ्वी पर समुद्र किनारे मौजूद रेत के जितने कण हैं, उससे ज्यादा इस ब्रह्मांड में तारे मौजूद हैं। यूनिवर्स में 100 बिलियन से भी ज्यादा गैलेक्सी मौजूद हैं और उनमें सैकड़ों बिलियन की संख्या में तारे हैं। ये इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि हमारी गैलेक्सी के साथ साथ मल्टीवर्स भी मौजूद है।
View this post on Instagram
नहीं सुनाई देती आवाज
अंतरिक्ष में साउंड का कोई प्रभाव अभी तक देखने को नहीं मिला है। इसका सीधा मतलब है कि आप चाहे जितना जोर से बोलें या बहुत तेज विस्फोट हो क्यों ना हो जाय, अंतरिक्ष में आप उसे सुन नहीं सकते। इसीलिए यूनिवर्स को मौन कहा जाता है।
अंतरिक्ष है बहुत ठंडा
धरती पर तो आपने बहुत से ठंडे स्थानों के बारे में सुना होगा जहाँ का तापमान -50 (माइनस) से भी कम हो जाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है अंतरिक्ष इससे कई गुना ज्यादा ठंडा है।
अभी तक स्पेस का सबसे ठंडा टेम्प्रेचर -270 (माइनस 270) डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है। इतने ठंडे माहौल में रहने के लिए एस्ट्रोनॉट को स्पेशल सूट पहनना पड़ता है।
ब्लैक होल है बहुत पॉवरफुल
वैज्ञानिकों ने जब स्विट्ज़रलैंड की सन लैब में गॉड पार्टिकल की खोज की तो उन्हें पता चला कि यूनिवर्स में मौजूद हर गैलेक्सी का ब्लैक होल बहुत ही ज्यादा पॉवरफुल है।
ये इतना शक्तिशाली है कि बहुत करीब जाने पर ब्लैक होल एक वैक्यूम क्लीनर की तरह आपको अंदर खींच सकता है और उसके बाद आपको अनंत ब्रह्मांड की गहराइयों में छोड़ देगा। इस जगह से वापस आना संभव नहीं है।
एक ग्रह के हैं दो सूर्य
पृथ्वी से लगभग 200 प्रकाश वर्ष की दूरी पर एक ग्रह है केप्लर – 16 बी। गैसों से बने इस ग्रह के दो सूर्य हैं और यह ग्रह एक साथ दोनों सूर्य का चक्कर लगा रहा है।
धरती से शुक्र ग्रह जितनी दूरी पर मौजूद केप्लर -16 बी का टेम्प्रेचर – 70 से – 100 (माइनस) डिग्री के बीच है, जो इसे बहुत ही ज्यादा ठंडा बनाता है। अभी तक की जानकारी में इस ग्रह से दो सूर्य को एक साथ देखा जा सकता है। इनमें एक बड़ा तो एक थोड़ा छोटा है।
यूनिवर्स के ऐसे अनगिनत फैक्ट्स हैं जो पृथ्वी पर मौजूद इंसानों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं है। मानव भी लगातार और अधिक जानकारी के लिए दिनरात खोज और रिसर्च कर रहा है जिससे यूनिवर्स के कई रहस्यों का पता लगाकर उनका इस्तेमाल इंसानों की भलाई में किया जा सके।
आ रहा है वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।