TheRapidKhabar

Top 10 Amazing Facts About Universe- यूनिवर्स के 10 ऐसे रोचक फैक्ट्स जिनको जानकर आप हो जायेंगे हैरान !

Top 10 amazing facts about universe

Top 10 Amazing Facts About Universe- यूनिवर्स सदियों से रोचक और रहस्यमयी रहा है। इंसान लगातार ब्रह्मांड के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहा है। आए दिन नए नए प्रयोगों के माध्यम से वह अनंत गहराइयों में मौजूद यूनिवर्स के कुछ ही रहस्यों को जान पाया है।

अभी तक की खोजबीन और जानकारी के आधार पर यह कहा जा सकता है कि यूनिवर्स में खरबों तारे, गैलेक्सी और ब्लैक होल मौजूद हैं। हर गैलेक्सी और ब्लैक होल अपने आप में एक रहस्य भरी दुनिया है। धरती के वैज्ञानिक इन रहस्यों को जानने के लिए लगातार रिसर्च कर रहे हैं।

वे समय समय पर ऐसे रहस्यों को दुनिया के सामने भी रखते हैं जिससे पूरी दुनिया को ब्रह्मांड के बारे में पता चल सके। इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे ही रहस्यों के बारे में जानेंगे जिससे यूनिवर्स के बारे में आपका नजरिया एकदम से बदल जायेगा।

Top 10 Amazing Facts About Universe- यूनिवर्स के 10 ऐसे रोचक फैक्ट्स जिनको जानकर आप हो जायेंगे हैरान !

Top 10 amazing facts about universe

डायमंड से बना ग्रह

इस यूनिवर्स में एक ऐसा ग्रह भी मौजूद है जो पूरी तरह कार्बन से बना है। कार्बन से बने होने के कारण ही इसे डायमंड प्लेनेट कहा जाता है। 55 Cancri E एक ऐसा ग्रह है जो पृथ्वी से आकार में दोगुना बड़ा और Mass में आठ गुना ज्यादा है। पूरी तरह क्रिस्टलाइज्ड कार्बन से बना यह ग्रह लगभग 40 प्रकाश वर्ष दूर सूर्य की तरह चक्कर लगा रहा है।

Top 10 amazing facts about universe

घने तारों का समूह

Top 10 Amazing Facts About Universe- इस यूनिवर्स में Neutron तारों का एक समूह ऐसा भी पाया जाता है जो बहुत घना होता है। ये न्यूट्रॉन 60 से 600 गुना तेज रफ्तार से घूमते हैं।

सूर्य जैसे कई तारे हैं मौजूद

हमारी गैलेक्सी मिल्कीवे में सूर्य एकमात्र ऐसा तारा है जिससे ऊर्जा मिलती रहती है। लेकिन पूरे यूनिवर्स में सूर्य जैसे और कई तो सूर्य से भी बड़े तारे पाए जाते हैं।

इनमें से अधिकतर को तो देखा भी नहीं जा सकता। कुछ सूर्य जैसे तारे तो हमारी गैलेक्सी में ही मौजूद हैं लेकिन उनका पता वैज्ञानिकों को नहीं चल पाया है।

Top 10 amazing facts about universe

शराब जैसा बादल है मौजूद

यह बहुत ही चौंकाने वाला फैक्ट है कि अंतरिक्ष में बहुत ही विशालकाय बादल मौजूद है। गैस, धूल कणों से बने इस विशाल बादल में बीयर, वाइन और स्प्रिट आदि में पाया जाने वाला अल्कोहल पाया जाता है, जो हमारी गैलेक्सी मिल्कीवे के सेंटर में मौजूद है। यह बादल इतना बड़ा है कि इसमें लगभग 400 ट्रिलियन पिंट से भी ज्यादा बीयर आ सकती है।

यूनिवर्स का हो रहा तेजी से विस्तार

बिग बैंग के बाद से ही साइंटिस्ट इस बात को मान रहे हैं कि पहले की तुलना में अब अंतरिक्ष का बहुत ही तेजी से विस्तार हो रहा है। इसके पीछे की वजह बताते हुए वैज्ञानिक कहते हैं कि ऐसा डार्क एनर्जी जैसी एक पॉवर के कारण हो रहा है। यह एनर्जी इतनी पावरफुल है कि लगभग 65% से ज्यादा एनर्जी इसके माध्यम से बन रही है।

Top 10 amazing facts about universe

बिलियंस में हैं तारे

वैज्ञानिकों के रिसर्च के अनुसार पृथ्वी पर समुद्र किनारे मौजूद रेत के जितने कण हैं, उससे ज्यादा इस ब्रह्मांड में तारे मौजूद हैं। यूनिवर्स में 100 बिलियन से भी ज्यादा गैलेक्सी मौजूद हैं और उनमें सैकड़ों बिलियन की संख्या में तारे हैं। ये इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि हमारी गैलेक्सी के साथ साथ मल्टीवर्स भी मौजूद है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NASA (@nasa)

नहीं सुनाई देती आवाज

अंतरिक्ष में साउंड का कोई प्रभाव अभी तक देखने को नहीं मिला है। इसका सीधा मतलब है कि आप चाहे जितना जोर से बोलें या बहुत तेज विस्फोट हो क्यों ना हो जाय, अंतरिक्ष में आप उसे सुन नहीं सकते। इसीलिए यूनिवर्स को मौन कहा जाता है।

Top 10 amazing facts about universe

अंतरिक्ष है बहुत ठंडा

धरती पर तो आपने बहुत से ठंडे स्थानों के बारे में सुना होगा जहाँ का तापमान -50 (माइनस) से भी कम हो जाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है अंतरिक्ष इससे कई गुना ज्यादा ठंडा है।

अभी तक स्पेस का सबसे ठंडा टेम्प्रेचर -270 (माइनस 270) डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है। इतने ठंडे माहौल में रहने के लिए एस्ट्रोनॉट को स्पेशल सूट पहनना पड़ता है।

ब्लैक होल है बहुत पॉवरफुल

वैज्ञानिकों ने जब स्विट्ज़रलैंड की सन लैब में गॉड पार्टिकल की खोज की तो उन्हें पता चला कि यूनिवर्स में मौजूद हर गैलेक्सी का ब्लैक होल बहुत ही ज्यादा पॉवरफुल है।

Top 10 amazing facts about universe

ये इतना शक्तिशाली है कि बहुत करीब जाने पर ब्लैक होल एक वैक्यूम क्लीनर की तरह आपको अंदर खींच सकता है और उसके बाद आपको अनंत ब्रह्मांड की गहराइयों में छोड़ देगा। इस जगह से वापस आना संभव नहीं है।

एक ग्रह के हैं दो सूर्य

पृथ्वी से लगभग 200 प्रकाश वर्ष की दूरी पर एक ग्रह है केप्लर – 16 बी। गैसों से बने इस ग्रह के दो सूर्य हैं और यह ग्रह एक साथ दोनों सूर्य का चक्कर लगा रहा है।

Top 10 amazing facts about universe

धरती से शुक्र ग्रह जितनी दूरी पर मौजूद केप्लर -16 बी का टेम्प्रेचर – 70 से – 100 (माइनस) डिग्री के बीच है, जो इसे बहुत ही ज्यादा ठंडा बनाता है। अभी तक की जानकारी में इस ग्रह से दो सूर्य को एक साथ देखा जा सकता है। इनमें एक बड़ा तो एक थोड़ा छोटा है।

यूनिवर्स के ऐसे अनगिनत फैक्ट्स हैं जो पृथ्वी पर मौजूद इंसानों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं है। मानव भी लगातार और अधिक जानकारी के लिए दिनरात खोज और रिसर्च कर रहा है जिससे यूनिवर्स के कई रहस्यों का पता लगाकर उनका इस्तेमाल इंसानों की भलाई में किया जा सके।


Image: Wikipedia & Instagram

आ रहा है वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

 

Amazing Facts About Universe in Hindi: ब्रह्मांड से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य जो आपको चौका देंगे

Amazing facts about universe

Amazing Facts About Universe: ब्रह्मांड ने सदैव मानवता को आकर्षित किया है। इसकी विशालता, रहस्यों और अनंत संभावनाओं ने पूरे इतिहास में वैज्ञानिकों, दार्शनिकों और स्वप्न देखने वालों के मन को मंत्रमुग्ध कर दिया है। रात के आकाश में टिमटिमाते तारों से लेकर अरबों प्रकाश-वर्ष दूर मनमोहक आकाशगंगाओं तक, ब्रह्मांड अपनी असाधारण प्रकृति से हमें आश्चर्यचकित करता रहता है।

Amazing facts about universe

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम ब्रह्मांड से जुड़े कुछ ऐसे रोचक तथ्यों को जानेंगे जो आपको हैरान कर देंगे।

Amazing Facts About Universe जो आपको चौका देंगे।

1. ब्रह्मांड का विस्तार

ब्रह्मांड हमेशा से बढ़ता रहता है। आसमान में तारे और अन्य खगोलीय पिंड एक दूसरे से दूर होते जा रहे हैं। बिग बैंग सिद्धांत के अनुसार, यह खोज ब्रह्मांड की उत्पत्ति के बारे में हमारी समझ में बदलाव लाई।

2. ब्रह्माण्ड की उम्र

Amazing facts about universe

वैज्ञानिकों के मुताबिक, ब्रह्माण्ड की उम्र लगभग 13.8 अरब वर्ष है। उन्होंने इसकी उम्र का पता लगाने के लिए विभिन्न तकनीकों का इस्तेमाल किया है, जैसे कि ब्रह्मांडीय माइक्रोवेव प्रकार की रडियो लाइफ़ की गई मापन और दूर की वस्तुओं का अध्ययन।

3. मल्टीवर्स

कुछ सिद्धांत बताते हैं कि विभिन्न ब्रह्मांड हैं, जिन्हें ‘मल्टीवर्स’ भी कहा जाता है। ये ब्रह्मांड अलग-अलग नियमों और आयामों के साथ हो सकते हैं, जो हमें विभिन्न संभावनाओं की एक अद्भुत झलक देते हैं।

4. गैलेक्सियों का समूह

Amazing facts about universe

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NASA (@nasa)

ब्रह्मांड में बहुत सारी गैलेक्सीज हैं। ये गुरुत्वाकर्षण के कारण साथ मिलकर एक संग्रह बनाती हैं, जिसमें तारे, गैस, और धूल होती है। हमारी गैलेक्सी ब्रह्मांड की अनगिनत गैलेक्सीज में से एक है, जो कई विभिन्न आकारों में होती है।

5.अरबों सितारों का घर

Amazing facts about universe
Amazing facts about universe

ब्रह्मांड में अरबों सितारे हैं, जो गैलेक्सीज के रूप में एकत्रित होते हैं। ये सितारे गर्म गोले हैं जो परमाणु प्रतिक्रियाओं से प्रकाश और ऊर्जा उत्पन्न करते हैं। छोटे लाल और बड़े नीले सितारे, सभी मिलकर ब्रह्मांड की अद्वितीय विविधता बनाते हैं।

6.ब्लैक होल

Amazing facts about universe
Amazing facts about universe

ब्लैक होल अंतरिक्ष में एक विशेष क्षेत्र हैं जहां गुरुत्वाकर्षण इतना मजबूत होता है कि कोई भी चीज़, यहाँ तक ​​कि प्रकाश भी, उनके खिंचाव को नहीं टाल सकता। ये रहस्यमय वस्तुएं गिरते हुए विशाल तारों के बचे हुए अवशेष हैं।

7. समय से गहरा संबंध

ब्रह्मांड में समय की धारणा समय के अनुभव पर निर्भर करती है। आइंस्टीन के सापेक्षता सिद्धांत के अनुसार, जगह यात्री की गति के आधार पर समय को विभिन्न रूपों में अनुभव किया जा सकता है। इसे ‘समय का विस्तार’ कहा जाता है, जो अंतरिक्ष और समय के बीच के गहरे संबंध को दिखाता है।

8. सुपरनोवा विस्फोटक

Amazing facts about universe
Amazing facts about universe

सुपरनोवा ब्रह्मांड में अत्यधिक शक्तिशाली विस्फोटक घटनाएं होती हैं। जब विशाल तारे अपने जीवन के अंत तक पहुँचते हैं, तो वे  धमाकेदार प्रकाश के साथ विस्फोट करते हैं। ये घटनाएँ बहुत बड़ी मात्रा में ऊर्जा छोड़ती हैं, जिससे भारी तत्व अंतरिक्ष में फैल जाते हैं।

9.अनोखे पदार्थों का मिश्रण

ब्रह्मांड एक मिश्रण है जो साधारण और अनोखे पदार्थों से बना है। यहाँ पर साधारण पदार्थ वे हैं जो परमाणुओं से बनते हैं, और फिर हैं अनोखे पदार्थ जैसे न्यूट्रिनो, डार्क मैटर और एंटीमैटर।

10.मानव जीवन की खोज

Amazing facts about universe
Amazing facts about universe

वैज्ञानिक लोग पृथ्वी के बाहर जीवन की संभावनाओं की खोज में लगे हैं, उन्हें रहने योग्य ग्रहों की तलाश है, पृथ्वी पर अत्यंत उच्च स्तर के जीवों का अध्ययन कर रहे हैं और दूर के विशाल ब्रह्माण्ड जगत में अन्वेषण कर रहे हैं। ब्रह्मांड की अध्ययन में, अद्भुत जीवन की खोज सबसे रोमांचक प्रयासों में से एक है।

लेटेस्ट पोस्ट: Hanuman Jayanti 2024 Significance and Rituals: जानें हनुमान जयंती का महत्व और पवित्र अनुष्ठान

इसे भी देखें:  जानिए गर्मियों में कैसे कपड़े पहनें जिस से होगा ठंडक का एहसास ,और फैशन भी रहेगा बरकरार ।

इसे भी देखें:  Dubai Flood News in Hindi: पूरा दुबई शहर बारिश में डूबा, जानिए क्या है वजह।

Image Credit: Freepik & Unsplash