Alphabet to Buy Cybersecurity Firm Wiz- गूगल को आज हर कोई जानता है। हम सभी के दिन की शुरुआत से लेकर रात होने तक ऐसे बहुत से काम होते हैं जो गूगल की मदद से पूरे किए जाते हैं। गूगल लगातार नई नई टेक्नीक, एआई फीचर के साथ अपडेट्स लाता रहता है।
टेक्नोलॉजी की दुनिया की इस दिग्गज कंपनी ने न्यूयॉर्क की एक साइबर सिक्योरिटी फर्म के साथ अब तक की सबसे बड़ी डील साइन की है। इस सिक्योरिटी फर्म को गूगल अपने अलग अलग प्लेटफॉर्म में शामिल करेगा, जिसके बाद गूगल की सिक्योरिटी और भी बढ़ जाएगी।
Alphabet to Buy Cybersecurity Firm Wiz-गूगल ने विज के साथ साइन की अब तक की सबसे बड़ी डील
किस कंपनी के साथ हुई डील
दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट ने न्यूयॉर्क की सिक्योरिटी फर्म Wiz के साथ 32 बिलियन डॉलर ( लगभग 2.7 लाख करोड़ रूपये ) की डील को साइन किया है। इस डील का मेन फोकस गूगल एआई प्रोग्राम के डेवलपमेंट और क्लाउड कम्प्यूटिंग की सिक्योरिटी बढ़ाना है।
Google enhances its cloud security prowess with the acquisition of Wiz, amid rising cyber threats on water utilities & GitHub. Discover the impacts of this strategic move. #Cybersecurity #CloudSecurity #TechNews https://t.co/FmKJv56Vgw
— CyberExperts.com (@CyberExpertsUS) March 23, 2025
डील के साइन होने के बाद Wiz के सीईओ असफ ने कहा कि गूगल के साथ हुई इस डील में (Google to Buy Cybersecurity Firm Wiz) प्रमुख रूप से गूगल क्लाउड को और भी ज्यादा डेवलप करने पर फोकस किया जाएगा। गूगल क्लाउड के यूजर फ्रेंडली और सिक्योर होने से एआई को यूज करने में और भी आसानी होगी।
अब तक की सबसे बड़ी डील
गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट ने सिक्योरिटी फर्म विज के साथ हुई डील (Alphabet to Buy Cybersecurity Firm Wiz) को 26 सालों के दौरान हुई अब तक की सबसे महंगी डील करार दिया।
कई साल से चल रही बातचीत के बाद गूगल और Wiz में यह डील साइन हुई है। दोनों कंपनियों के बीच वर्ष 2023 से ही बात चल रही थी, लेकिन कभी Wiz की तरफ से तो कभी कुछ रेगुलेटरी टर्म्स की वजह से डील साइन नहीं हो पा रही थी।
Google owner Alphabet will buy cybersecurity startup Wiz for $32 billion. The all-cash deal is set to boost Alphabet’s profile in the cloud computing market, a space currently led by Amazon and Microsoft. Once the transaction is closed, the company says Wiz will join Google… pic.twitter.com/jU6s48RrGn
— SetMyCloud (@SetMyCloud) March 20, 2025
विज और गूगल क्लाउड साथ करेंगे काम
डील साइन होने के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने कहा कि गूगल शुरू से यूजर्स की सिक्योरिटी पर फोकस करता रहा है। इसके साथ ही वह लगातार अपने प्लेटफॉर्म को यूजर फ्रेंडली बनाने पर भी ध्यान देता है, जिसके कारण आज गूगल का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है।
युवाओं के साथ साथ स्टूडेंट गूगल की क्लाउड सर्विस का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इसीलिए इसकी सिक्योरिटी और भी बेहतर होनी चाहिए। इसके लिए ही हम Wiz के साथ मिलकर गूगल क्लाउड को सिक्योर बनाने पर ध्यान दे रहे हैं।
आने वाले समय में साइबर सिक्योरिटी को मजबूत करने पर गूगल का मेन फोकस है। इससे लगातार बढ़ रहे साइबर अटैक को कम करने में काफी मदद मिलेगी। क्लाउड सर्विस के सिक्योर होने से लोग ज्यादा से ज्यादा इसका इस्तेमाल करेंगे।
इमेज सोर्स: Twitter
ब्लड प्रेशर को कम करने के 10 आसान और असरदार उपाय

ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।