Alka Yagnik Hearing Disorder Latest Update: अपनी सैकड़ो सुरीली आवाज़ से हमारे कानों को सुकून देने वाली अलका याग्निक इन दिनों बीमार हैं। आपको बता दे वो बहरेपन की शिकार हुई है। हाल ही में कुछ ऐसा खबर उन्होंने दिया है जिससे उनके फैंस या फिर इंडस्ट्री के लोग या फिर आम लोग सब लोग हैरान रह गए हैं ।उन्हें लगातार अलका याग्निक की चिंता हो रही है ।आपको बता दे की अलका याग्निक ने एक पोस्ट शेयर किया हैं। जिसमें उन्होंने बताया हैं कि वो बीते कुछ दिनों से कई तरह के कार्यक्रमों से दूर थी लोगों ने यह महसूस किया और अब वह यह बताना चाहती हैं।कि उनके साथ कुछ बहुत बुरा हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्हें न्यूरो हियरिंग लॉस हुआ है ।
आपको बता दे की अलका याग्निक ने अपने सुनने की असमर्थता बताई है और डॉक्टर के तरफ से जो वजह बताई गई है। वह यह बताया गया है कि एक विशेष तरह का संक्रमण के चलते उनके साथ ऐसा हुआ है हालांकि इसके और भी कई वजह है। अलका याग्निक ने ये भी बताया कि लगातार कैसे उन्होंने तेज आवाज का संगीत लगातार तेज आवाज और कानों में उन्होंने कई कई साल तक लगातार हेडफोंस लगाकर काम किया है ।और निश्चित तौर पर ये इसी का असर है जो अब उनकी सेहत पर पड़ रहा है। फिलहाल अलका याग्निक का अभी ट्रीटमेंट चल रहा है ।और उन्होंने अपने फैन्स से अपने लिए दुआएं मांगी है जो हमेशा उनके साथ है।
Alka Yagnik Hearing Disorder Latest Update: अलका याग्निक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी जानकारी।
आपको बता दे की मशहूर सिंगर अलका याग्निक ने बताया कि रेयर न्यूरो डिजीज के वजह से वह सुन नहीं पा रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने बीमारी के बारे में बताया है इतना ही नहीं बल्कि अलका याग्निक ने अपने फैंस को तेज म्यूजिक सुनने से दूर रहने की सलाह दी है ।
आपको बता दे की बीते सोमवार को उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि” मेरे सभी फैंस दोस्तों फॉलोअर्स और शुभचिंतकों के लिए कुछ हफ्ते पहले मैं एक फ्लाइट से उतरी तो मुझे महसूस हुआ कि मुझे कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा है.
View this post on Instagram
इस घटना के कई हफ्तों बाद थोड़ी हिम्मत जुटाकर अब मैं अपने दोस्तों और शुभचिंतकों को इस बारे में बता रही हूं जो मुझे लगातार पूछ रहे हैं कि मैं कहां गायब हूं मेरे डॉक्टरों ने एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस की पहचान की है जो मुझे एक वायरल अटैक की वजह से हुआ है। अचानक से हुई इस घटना ने मुझे शॉक कर दिया है।किसी दिन मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान पर बात जरूर करूंगी। आप सबके प्यार और सपोर्ट से मैं से अपना जीवन पटरी पर लाने की उम्मीद करती हूं।
क्या है रेयर सेंसरी न्यूरल हियरिंग लॉस?
सेंसरी न्यूरल हियरिंग लॉस का मतलब हैं कान में सुनाई काम देना नर्व की वीकनेस के वजह से इस कंडीशन में आमतौर पर sudden हो सकते हैं या फिर ग्रैजुएल हो सकती है ।sudden होती है तो हम उसे sudden सेंसरी हियरिंग लॉस बोलते हैं। उसके कारण में हम सबसे कॉमन देखते हैं।वो वायरल इनफेक्शन ये कॉमन वायरस होते हैं। जो किसी को भी किसी भी टाइम इफेक्ट कर सकते हैं। आजकल के समय में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है। खास कर युवा अपने कानों पर ब्लूटूथ और एयरफोन का इस्तेमाल करते हैं ।जोर की आवाज में म्यूजिक सुना जाता है ।जो हानिकारक होते हैं।
इन फिल्म फेयर अवार्ड्स को जीत चुकी हैं अल्का
90 के दशक में अलका याग्निक हिंदी फिल्म संगीत की दुनिया का वो नाम थी जिनके साथ हर कोई सिंगर गाना गाना चाहता था ।आईए जानते हैं अलका याग्निक को किन-किन फिल्मी गानों के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिला।
- 1988 में अलका याग्निक को उनका पहला फिल्म फेयर अवार्ड मिला फिल्म ‘तेज़ाब’ के गाने “एक-दो-तीन” के लिए।
- 1994 अलका याग्निक को उनका दूसरा फिल्मफेयर अवार्ड मिला फिल्म ‘खलनायक’ के गाने “चोली के पीछे” के लिए।
- 1998 में अलका याग्निक को उनका तीसरा फिल्मफेयर अवार्ड मिला। फिल्म ‘परदेस’ के गाने “मेरी महबूबा” के लिए।
- 2000 में अलका याग्निक को उनका चौथा फिल्मफेयर अवार्ड मिला। फिल्म ‘ताल’ के गाने “ताल से ताल मिला” के लिए।
- 2001 में अलका याग्निक को उनका पांचवा फिल्मफेयर अवार्ड मिला फिल्म ‘धड़कन’ के गाने “दिल ने ये कहा है दिल से” के लिए।
- 2002 में अलका याग्निक को उनका छठा फिल्म फेयर अवार्ड मिला फिल्म ‘लगान’ के गाने “ओ रे छोरे” के लिए।
- 2005 में अलका याग्निक को उनका सातवां और आखिरी फिल्मफेयर अवार्ड मिला फिल्म ‘हम-तुम’ के “टाइटल सॉन्ग” के लिए।
इसे भी पढ़ें: महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, टाटा से भी ज्यादा हुई महिंद्रा कंपनी की वैल्यूएशन
लेटेस्ट पोस्ट: जानिये शरीर के लिए क्यों जरुरी है योग, और योग दिवस से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स
Image Source: Instagram
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।