Akshay Kumar Eye Accident News : बॉलीवुड के एक्शन मैन अक्षय कुमार को लगी गंभीर चोट हाउसफुल 5 के सेट पर एक्शन करते वक्त हुआ बड़ा हादसा स्टंट करते वक्त आंख में चोट लग गयी है। अब पट्टी बांधकर घर पर रेस्ट कर रहे हैं अक्षय कुमार।
अक्षय कुमार के लिए किसी भी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। एक्टर खुद अपने आप में परफेक्शन का जीता जागता एग्जांपल है ।अक्षय की एक्टिंग लुक्स पर्सनालिटी और तो और डैशिंग अंदाज फैंस के सर चढ़कर बोलता है। लेकिन अब राउडी राठौर के इस जरा सी लापरवाही पड़ रही है उन्हीं पर भारी एक चूक से आ गई है बेड रेस्ट की नौबत।
Akshay Kumar Eye Accident News: जानें पूरा मामला
दरअसल एक्टर अक्षय कुमार के साथ ये हादसा हाउसफुल 5 की सेट पर हुआ है। बताया जा रहा है एक स्टंट सीन करते वक्त उड़ती हुई एक चीज उनकी आंख में जा लगी जिससे उनकी आंख में चोट लग गई है।
इसके बाद सेट पर तुरंत आई स्पेशलिस्ट को बुलाया गया। जिन्होंने अक्षय की आंख का ट्रीटमेंट किया ।फिलहाल उन्हें आराम करने की सलाह दी है।चोट के वजह से अक्षय के आंख पर पट्टी बांधनी पड़ी। वही अक्षय फिलहाल बेड रेस्ट पर हैं।
जाने हाउसफुल 5 मूवी के बारे में।
New #Housefull5 content
The set and costumes look lavish.#AkshayKumar #JacquelineFernandez #RiteishDeshmukh pic.twitter.com/PK6jPJOUsL— Yelhsa Andrea Thermopolis 🔮 (@JacquelineChr1s) November 27, 2024
बता दे हाउस फुल एक मल्टी स्टारर फिल्म है। जिसमें अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे ,जैकलीन फर्नांडीज और नरगिस फाकिरे दोबारा से देखने को मिलेंगे पिछले लंबे वक्त से फ्लॉप फिल्मों की मार झेल रहे अक्षय कुमार को हाउसफुल 5 से बहुत ज्यादा उम्मीदें है।
एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय हाउसफुल 5 के लिए खूब मेहनत करते नजर आ रहे हैं। ये फिल्म अगले साल 2025 में थिएटर में रिलीज होगी।
कश्मीर में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, उत्तर भारत में पड़ सकती है कड़ाके की ठंड
अक्षय कुमार के फ्लॉप फिल्में।
एक्टर अक्षय कुमार के फ्लॉप फिल्मों के लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है रामसेतु का अक्षय कुमार की ये फिल्म कमजोर स्क्रिप्ट की वजह से फ्लॉप रही थी फिल्म ने सिर्फ 90 करोड़ की कमाई की थी।
amidst high security when khiladi touched the fan’s hand then see the fan’s reaction🥺❤#AkshayKumar pic.twitter.com/2xv7JnHkf1
— 𝙎𝙬𝙚𝙩𝙖 (@Swetaakkian) December 13, 2024
तो इसके बाद सम्राट पृथ्वीराज अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने 175 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी लेकिन जब यह फ्रेंड थिएटर मे रिलीज हुई तो दर्शकों को निराश किया फिल्म ने सिर्फ 90 करोड़ का ही कलेक्शन पूरा किया था।
तो वही फिल्म सेल्फी, बच्चन पांडे, वन्स अपऑन ए टाइम इन मुंबई ऐसे कई फ्लॉप फिल्में अक्षय के नाम रहे हैं।
Image: Twitter
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर कौन से चार्ज लगे!!
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।