Sri Lankan Fan Made Aishwarya Rai Doll: वैसे तो ऐश्वर्या राय के खूबसूरती के लाखों करोड़ों लोग दीवाने हैं। आपको बता दे बॉलीवुड की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन उनके लुक्स की चर्चा हमेशा बनी रहती है आए दिन वो चर्चाओं में बनी रहती हैं। ऐश्वर्या राय की फैन फॉलोइंग इंटरनेशनल लेवल तक है। फैंस उन्हें बेहद पसंद करते हैं।
हाल ही में उनकी एक श्री लंकन फैन ने एक लुक को कॉपी करके उनकी ही तरह दिखने वाली डॉल बना दी है।जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं । आपको बता दे वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही खूब चर्चा बटोर रही है ऐसे में लोगों के भी रिएक्शन सामने आए हैं। साथ ही साथ लोग जानना चाहते हैं कि आखिर आर्टिस्ट कौन है किसने बनाई है ये डॉल आईए जानते हैं आखिरकार किसने बनाई हैं ये डॉल।
Sri Lankan Fan Made Aishwarya Rai Doll: बाजार में आई ऐश्वर्या डॉल।
बाजार में आ गई ऐश्वर्या डॉल जिसने मार्केट में आते ही हंगामा भी मचा दिया है । वैसे तो बॉलीवुड एक्ट्रेस की बहुत सारी डॉल बनाई गई हैं लेकिन हाल-फीलहाल में ऐश्वर्या राय बच्चन की लुक्स का डॉल पुरे सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।
यूं तो बच्चन बहू ऐश्वर्या राय की खूबसूरती की मिशाल कहा जाता है। ऐश्वर्या के खूबसूरती का मुकाबला कोई भी नहीं कर सकता। लेकिन अब बाजार में एक ऐसी डॉल आ गई है। जिसने ऐश्वर्या डॉल के नाम से मार्केट में धूम मचा दी है ।साथ ही साथ सोशल मीडिया पर सनसनी भी मचा दी है।
किसने बनाई ऐश्वर्या डॉल।
दरअसल एक श्री लंकन फैन ने ऐश्वर्या राय के एक लुक को कॉपी करके उनकी ही जैसी दिखने वाली एक डॉल बनाई है। श्रीलंका के रहने वाले आर्टिस्ट निगेशान ने अपने इंस्टा पेज पर इस गुड़िया के कुछ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है। ऐश्वर्या के फैन इस आर्टिस्ट ने बच्चन बहू के अंबानी वेडिंग लुक को कॉपी किया है।
View this post on Instagram
जैसे कि सब जानते हैं की अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी के मौके पर ऐश्वर्या राय लालसुर्ख बनारसी हैवी सूट में नजर आई थी। डायमंड से बने जड़ाऊ चोकर हार के साथ ऐश्वर्या ने अपनी मांग में टीका भी लगाया था। तो साथ ही एक हाथ में पोटली बैग थामे हुए ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर पहुंची थी। बेटी आराध्या के साथ पोज देती हुई ऐश्वर्या का ये लुक्स फैंस ने खूब पसंद किया था।
वही ऐश के इसी अंबानी लुक्स से इंस्पायर होकर श्री लंकन आर्टिस्ट ने हु ब हू ऐश्वर्या जैसे दिखने वाली डॉल बनाई है। जिसमें उन्होंने ऐश के इस लुक को कॉपी करने की कोशिश भी की है।
लेटेस्ट पोस्ट: करोल बाग में एक 3 मंजिला पुरानी इमारत गिरी, कई लोग मलबे में दबे
इसे भी पढ़ें: लेबनान में हजारों पेजर्स में हुआ धमाका, हजारों लोग घायल
इमेज क्रेडिट: Twitter
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।