TheRapidKhabar

Actor Vikas Sethi Passes Away: 48 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए मशहूर टीवी एक्टर विकास सेठी।

Actor vikas sethi passes away

Actor Vikas Sethi Passes Away: टीवी की दुनिया से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है,कई सीरियल में काम कर चुके टीवी Actor Vikas Sethi की 48 साल की उम्र में मौत हो गई है। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है। आपको बता दें एक्टर अपने पीछे बीवी और नन्हे दो जुड़वा बच्चों को छोड़ गए।

Actor vikas sethi passes away

उनकी मौत से परिवार से लेकर टीवी जगत में भी मातम छा गया है। विकास सेठी साल 2000 के दौर में घर घर में फेमस हुआ करते थे ।उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहीं तो होगा, कसौटी जिंदगी की सहित कई सीरियल में काम किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 सितंबर रविवार को उनका निधन हो गया। वही मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया की विकास की मौत नींद में ही दिल का दौरा पड़ने से हुआ।

Actor Vikas Sethi सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। वो अक्सर अपनी बीवी जानवी सेठी और जुड़वा बच्चों के फोटोस और वीडियो शेयर किया करते थे।उन्होंने पिछला पोस्ट 12 मई को किया था। जिसमें वो अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि यह कोई भी मानने को तैयार नहीं है की विकास अब इस दुनिया में नहीं है।

Actor Vikas Sethi Passes Away: सीरियल, फिल्मों में भी किया था अभिनय।

विकास के कैरियर पर नजर डालें तो Actor Vikas Sethi ने कई टीवी शोज में काम किए थे, उन्होंने सीरियल में भी काम किया था। फिल्मों में भी काम किया था जैसे- क्यों होता है प्यार, कसौटी जिंदगी की, हमारे बेटियों का विवाह, गुस्ताख दिल, उतरन,संस्कार लक्ष्मी, दो दिल बंधे एक डोरी से,ये वादा रहा, क्योंकि सास भी कभी बहू थी इत्यादि।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Sethi (@vikass.sethi)

फिल्मों की बात करें तो उन्होंने “कभी खुशी कभी गम” फिल्म में करीना के दोस्त रॉबी का किरदार निभाया था, साल 2001 में भी उन्होंने “दीवानापन” में भी काम किया था ,साल 2019 में उन्होंने तेलुगू हिट “आई स्मार्ट शंकर” में भी देखा गया था।

जानिए Actor Vikas Sethi की वाइफ ने क्या कहा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Sethi (@vikass.sethi)

Actor Vikas Sethi की वाइफ जानवी ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि आखिर एक्टर के साथ क्या हुआ था जानवी ने कहा, “हम फैमिली फंक्शन के लिए नासिक गए थे। वहां विकास की तबीयत खराब होने लगी थी। उन्हें उल्टी और दस्त होने लगे थे ।लेकिन वो अस्पताल नहीं जाना चाहते थे। इसलिए हमने घर पर एक डॉक्टर बुलाया इसके बाद वो सो गए जब मैं सुबह 6:00 बजे उन्हें जगाने गई तो वो नहीं रहे।डॉक्टर ने उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।”

जानिए हार्ट अटैक आने के पहले कुछ लक्षणों के बारे में।

Actor vikas sethi passes away

आजकल ये देखा जा रहा है की कितने सारे सेलिब्रिटीज जो हार्ट अटैक से अपनी जान गवा रहे हैं। तो इस वजह से हर किसी के मन में ये सवाल आ रहे हैं की हार्ट अटैक होगा तो क्या होगा क्या तकलीफ होती है और हार्ट आने के पहले क्या लक्षण होंगे। तो आज हम जानेंगे हार्ट अटैक आने के पहले हमारी बॉडी क्या संकेत देती हैं जिससे आप सचेत हो सकते हैं।

  • चेस्ट पेन
  • सर घूमना , चक्कर आना
  • पसीना आना।
  • गर्दन दर्द।
  • दोनो हाथो या बाएं हाथ में लगातार दर्द होना।
  • जबड़े में दर्द होना।
  • पीठ दर्द होना।
  • पूरी बॉडी ठंडा हो जाना।
  • उल्टी होना या जी मिचलाना।

बचें हार्ट अटैक से ⇒  जानिए हार्ट अटैक से बचने के 7 आसान उपाय

अगर ये सब दिक्कत आपको हो रही हैं तो आप समझ ले के आप हार्ट अटैक के करीब हो गए हैं और जल्दी ही अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

लेटेस्ट पोस्ट: दिल्ली में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 25 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची

इसे भी पढ़ें: बक्सर के पास हुआ रेल हादसा, मगध एक्सप्रेस दो हिस्सों में हुई अलग

Image: Twitter